दिवंगत राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह के पुत्र सत्य प्रकाश सिंह जदयू में हुए शामिल

लोहिया-कर्पूरी की राह के राही एवं गरीबों के रहनुमा के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त राजनेता व केंद्रीय मंत्री रह चुके राजद के रघुवंश प्रसाद सिंह जब दिल्ली में जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे, उसी बीच में रामा सिंह (पूर्व सांसद) के आरजेडी में शामिल किए जाने के विरोध में रघुवंश बाबू ने अंतिम समय में राजद से इस्तीफा दे दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने गृह जिला वैशाली के लिए पत्र लिखकर जनहित के लिए कुछ मांगे भी की।

बता दें कि जननायक कर्पूरी के जाने के बाद राजद का  एक स्तंभ बनकर पार्टी को आंधी-तूफान में भी किनारा लगाते रहे रघुवंश बाबू। दुनिया को अलविदा कहने के बाद रघुवंश बाबू के बेटे सत्य प्रकाश को तिरस्कृत कर रामा सिंह की पत्नी को राजद से विधानसभा का टिकट दिए जाने के बाद दिवंगत राज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश सिंह ने जेडीयू में शामिल होने का मन बनाया और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उन्हें सदस्यता दिलाई और पार्टी में शामिल करवाया। सत्य प्रकाश को महामहिम राज्यपाल के कोटे से एमएलसी बनाए जाने की भी चर्चा राजनीतिक गलियारे में सुनाई देने लगी है।

चलते-चलते यह भी कि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि यह अत्यंत खुशी का पल है। जीवन के अंतिम क्षणों में भी रघुवंश बाबू ने आम लोगों की ही चिंता की और जनहित के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था।

सम्बंधित खबरें