Tag Archives: DM Md.Sohail

खुशहाल बिहार का वादा किया नीतीश कुमार ने

जानकारी के अभाव में लोग नारी को अबला कहते हैं और नारी सशक्तिकरण की चर्चा भी करते हैं | यूँ हर व्यक्ति को क्या चाहिए – शक्ति, विद्या और धन | इन तीनों के लिए हम पूजा करते हैं – माँ दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की | इतना ही नहीं, बिहार की बेटी ‘मैत्रैयी’ की ये पंक्तियाँ भारतीय चेतना का आलोक स्तम्भ और युग-युग तक प्रकाश स्तम्भ बना रहेगा –

तमसो मा ज्योतिर्गमय… असतो मा सद्गमय…!

पटना का एस.के.मेमोरियल हॉल ! वर्ष 2015, तारीख 9 जुलाई और दिन गुरुवार | भाषण समाप्त कर अपने सीट पर बैठने जा रहे थे नीतीश कुमार कि महिलाओं ने जोरदार आवाज लगाई – खुशहाल बिहार बनाने के लिए शराब पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुछ तो करिये….| नीतीश ने तत्क्षण कहा कि अगली बार सरकार बनी तो शराब बंद कर देंगे……| उसी का परिणाम है कि एक अप्रैल 2016 से बिहार में, प्रथम चरण में, देशी शराब पूर्णतः बंद है |नीतीश एक बार जो ठान लेता है उसे पूरा करके ही रहता है | नीतीश का संकल्प है –

  • नशापान से अरे बिहारी, हमें दूर ही रहना है |
  • बहुरेंगे अब दिन बिहार के, हर बच्चे को पढ़ना है ||

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए मधेपुरा जिले के डी.एम. मो.सोहैल, एस.पी. विकास कुमार, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, एस.डी.एम. संजय कुमार निराला आदि सहित शहर के बुद्धिजीवियों ने जागरूकता रैली निकाली जो मेन रोड से होते हुए रासबिहारी उच्च वि. मैदान में पहुँची  | रैली को संबोधित करते हुए डी.एम. मो.सोहैल ने कहा कि 01 अप्रैल 2016 से पूरे बिहार में शराब बंदी लागू हो गयी है | शराब का सेवन करने वाला इंसान हैवान हो जाता है | शराब से शरीर नष्ट होने से साथ-साथ आत्मा भी पथ भ्रष्ट होने लगती है | डी.एम. ने परिवार के सदस्यों के सम्मान के लिए शराब से दूर रहने का संकल्प दिलाया |

एस.पी. विकास कुमार ने कहा कि आज से इस रैली मे शामिल सभी सज्जन शराब सेवन नहीं करने का संकल्प तो ले ही रहे हैं साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की सबों ने शपथ भी ली | सभी पदाधिकारियों सहित राजद नेता विजेंद्र प्रसाद यादव, जदयू नेता अनिल कुमार तथा काँग्रेसी नेता विष्णुदेव यादव विक्रम सहित शामिल शिक्षकों ने भी आजीवन शराब सेवन नहीं करने का संकल्प लिया |

सम्बंधित खबरें


सिंहेश्वर मेला को राजकीय मेला बनाने को संकल्पित दिखे डी.एम. मो.सोहैल

कोसी प्रमंडल के डी.आई.जी. चंद्रिका प्रसाद द्वारा डी.एम. मो.सोहैल, एस.पी. विकास कुमार, समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, मनीष सर्राफ, एस.डी.एम. संजय कुमार निराला, सदर डी.एस.पी, हरि प्रसाद टेकरीबाल आदि की उपस्थिति में पंडा-पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारोप्रांत ‘धन्यवाद’ गेट पर ‘गार्ड ऑफ आनर’ लेने के बाद रीबन काटकर मेला का उद्घाटन किया गया | स्काउट गाइड के बच्चे-बच्चियों के साथ आयुक्त जयकृष्ण यादव की अगुवाई में मेला मंच पर आयोजित समारोह की ओर अग्रसर होते रहे सभी अतिथिगण………|

DIG, DM, Dr. Madhepuri, SP, DDC, SDM inaugurating the Mela of Singheshwar.
DIG, DM, Dr. Madhepuri, SP, DDC, SDM inaugurating the Mela of Singheshwar.

मेला मंच पर दीप प्रज्जवलित करने के बाद अतिथियों का स्वागत करते हुए सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने यही उद्गार व्यक्त किया- परमात्मा शिव के ‘दिव्य अवतरण’ की रात्रि ही तो है- शिवरात्रि | यह महापर्व भगवान शिव के निराकार से साकार रूप में आने की मंगल सूचना है | शिव के आभामंडल में करोड़ों देवगण समा जाते हैं इसलिए इन्हें देवों के देव ‘महादेव’ कहा जाता है | यही कारण है कि भारतरत्न डॉ.कलाम से लेकर मधेपुरा के डायनेमिक डी.एम. मो. सोहैल तक शिव-पार्वती की जयकारा करते देखे गये | डॉ.मधेपुरी ने मेले में स्वच्छता एवं सुरक्षा कायम रखने के लिए पब्लिक एवं पुलिस की सजगता पर बल दिया |

Audience attending the inaugural ceremony of Singheshwar Mela.
Audience attending the inaugural ceremony of Singheshwar Mela.

उद्घाटन भाषण में डी.आई.जी. चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि सिंहेश्वर स्थान बिहार का देवघर है | डी.एम. मो.सोहैल ने बाबा का जयकारा लगाने के बाद कहा कि सिंहेश्वर मेला को राजकीय मेला बनाने के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी गयी है | डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार एवं एस.डी.एम. संजय कुमार निराला ने कहा कि अगले वर्ष मेला में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी |

From L to R - DIG Chandrika Prasad, Dr. Madhepuri, SP Vikas Kumar, DM Md. Sohail, SDM Sanjay Kumar Nirala enjoying coconut water in Mela campus after inauguration of Coconut Stall.
From L to R – DIG Chandrika Prasad, Dr. Madhepuri, SP Vikas Kumar, DM Md. Sohail, SDM Sanjay Kumar Nirala enjoying coconut water in Mela campus after inauguration of Coconut Stall.

इस मेला उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष डी.एम. मो.सोहैल ने की | मंच संचालन स्काऊट गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन एस.डी.एम. संजय कुमार निराला ने |

लगे हाथ केन्द्र सरकार, बिहार सरकार एवं अनेकानेक एन.जी.ओ. द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी एवं स्टालों- बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिला की देखरेख, आपदा प्रबन्धन, कृषि प्रदर्शनी, नारियल बोर्ड प्रदर्शनी….. आदि का उद्घाटन कहीं डी.आई.जी. तो कहीं डी.एम. या फिर कहीं एस.पी. द्वारा किया जाता रहा |

शाम में शिव-विवाह में सम्मिलित बारातियों का नजारा दर्शनीय रहा | चतुर्दिक हर्षोल्लास के साथ वासन्ती वातावरण अबीर-गुलाल से लाल हो गया |

सम्बंधित खबरें


Madhepura में ‘हिन्दुस्तान’ द्वारा किया गया हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन

शहर के बीच शहीद चुल्हाय मार्ग पर स्थित चन्द्रिका यादव के माया विद्या निकेतन के परिसर में ‘हिंदुस्तान’ के ब्युरोचीफ ‘अमिताभ’ की टीम के जाँवाजों की मेहनत से मंगलवार की शाम ‘यादगार’ तब बन गई जब हास्य कवियों के तीखे व्यंगवाणों  एवं कटाक्षों के बीच बुद्धिजीवी श्रोतागण देर रात तक हँसते रहे, ठहाके पर ठहाके लगाते रहे और लोट-पोट होते रहे | सबों ने कहा हिंदुस्तान का ब्युरोचीफ़ अमिताभ ने किया कमाल और मध्य-प्रदेश से आये हास्य कवि सम्राट शशि कान्त यादव की प्रस्तुति रही बेमिसाल !

VIP Guests Sitting from L to R- Zila Parishad Adhyaksha Manju Devi, DPO Md.Q.Ansari, DM Md.Sohail, ASP Rakesh Kumar, Registrar Dr.B.N.Viveka and Samajsevi Dr.Madhepuri .
VIP Guests Sitting from L to R- Zila Parishad Adhyaksha Manju Devi, DTO Md.Q.Ansari, DM Md.Sohail, ASP Rakesh Kumar, Registrar Dr.B.N.Viveka and Samajsevi Dr.Madhepuri .

हास्य कवि सम्मलेन का उद्घाटन जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल द्वारा जिला परिषद् अध्यक्षा मंजू देवी, ऑल राउंडर ए.एस.पी. राजेश कुमार, बी.एन.एम.यू.कुलपति डॉ.विनोद कुमार द्वारा ईम्पावर्ड प्रभारी कुलसचिव डॉ.विश्वनाथ विवेका एवं हमेशा कुछ नया करने वाले ‘हिन्दुस्तान’ के ब्युरोचीफ़ अमिताभ की गरिमामयी उपस्थिति में संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया | स्वागतगान के बाद अतिथियों एवं कवियों को बुके व मोमेंटो देकर अमिताभ द्वारा अभिनंदन किया गया– जो समाज को जोड़ते हैं, तनाव को तोड़ते हैं और हर शब्द में हँसी का रंग भरते हैं |

हमेशा घरों से बाहर रहने वाले चर्चित कवियों– डॉ.विष्णु सक्सेना, कवियित्री डॉ.भुवन मोहिनी, हास्य कवि सम्राट शशिकांत यादव, मुकुल महान, डॉ.अनिल चौबे, राम बाबू सिकरवार एवं क्षितिज उमेन्द्र मधेपुरा के लोगों को निरंतर ठहाके लगाने के लिए अपने-अपने गीतों एवं कला कौशलों से नई-नई ऊर्जा प्रदान करते रहे |

Minister Prof.Chandrashekhar enjoying the moment along with Dr.Madhepuri, Registrar, ASP, DTO, Zila Parishad Adhyaksha and others .
Minister Prof.Chandrashekhar enjoying the moment along with Dr.Madhepuri, Registrar, ASP, DTO, Zila Parishad Adhyaksha and others .

बहुत विलम्ब से पहुंचे बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर सहित शहर के प्रतिष्ठित जनों डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, प्रो.श्यामल किशोर यादव, डॉ.शांति यादव, अधिवक्ता धीरेन्द्र कुमार झा, कृतनारायण यादव, डॉ. विनय कुमार चौधरी, डॉ.पूनम यादव, डॉ.सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ.जवाहर पासवान, डॉ.मुस्ताक, डॉ.नायडू, श्वेतकमल उर्फ़ बौआ जी, प्रशांत कुमार के अलावे जिला प्रसाशन, पुलिस प्रसाशन, व्यापार संघ, छात्र संघ के पदाधिकारियों के साथ-साथ सुधी श्रोताओं की बड़ी भीड़ को देर रात तक बाँधे रखने में हास्य कवि सम्राट शशिकान्त यादव की महारत केवल दर्शनीय ही नहीं बल्कि सर्वाधिक प्रशंसनीय भी बनी रही | श्री यादव ने सुधीश्रोताओं को यह सिद्ध कर दिखा दिया कि गीत के शब्दों को परोसने की कला मात्र से ही लोगों के मानसिक तनाव का हरण करना उनके लिए बायें हाथ का खेल है | सच है कि शशिकांत ने योग की चर्चा किये बगैर स्वामी रामदेव से कहीं ज्यादे तालियाँ श्रोताओं से बजवा ली | मधेपुरा अबतक हास्य कवि शशिकांत यादव को और ब्युरोचीफ़ अमिताभ के इस कार्यक्रम को सदा याद करता रहेगा |

सम्बंधित खबरें