Tag Archives: Madhepura Nagar Parishad Election

विजयी वार्ड पार्षद बनायेंगे मधेपुरा नगर सरकार ! 

मधेपुरा नगर परिषद चुनाव – 2017 के रिटर्निंग ऑफिसर सह एसडीएम संजय कुमार निराला ने गिनती की निर्धारित तिथि 23 मई 2017 को बी.एन.मंडल स्टेडियम के हॉल में सबेरे 8:00 बजे से जिला प्रशासन के मुखिया डीएम मो.सोहैल एवं एसपी विकास कुमार के चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के तहत 26 वार्डों की गिनती के लिए निर्देशानुसार 13 काउंटिंग टेबुल की व्यवस्था की थी |

बता दें कि दो राउंड में, चार घंटे के अंदर यानि 12:00 बजे मध्यान से पूर्व ही वोट की गिनती ईवीएम मशीन के माध्यम से संपन्न हो गयी | आरओ संजय कुमार निराला द्वारा विजयी 26 वार्ड पार्षदों की घोषणा की जाती उससे पूर्व ही डीएम मो.सोहैल द्वारा विजयी घोषित किये जाने वाले सभी वार्ड पार्षदों को यही कहा गया कि आचार संहिता लगा हुआ है, इसलिए कोई जुलूस नहीं निकालेंगे…….!

SDM cum Returning Officer Sanjay Kumar Nirala alongwith elected Ward Parshad Rekha Devi , Manish Kumar , Kumari Ruby , Vinita Bharti and others.
SDM cum Returning Officer Sanjay Kumar Nirala alongwith elected Ward Parshad Mala Devi, Rekha Devi , Manish Kumar , Kumari Ruby , Vinita Bharti and others.

यह भी जानिए कि कुल 26 वार्डों में 26 पतंग और 26 हवाई जहाज………… छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया और तब यह कयास लगाया जाने लगा कि कितने लोग उड़ायेंगे पतंग और किसका उड़ेगा हवाई जहाज……? सीधे-साधे सरजमीनी मतदाताओं ने उड़ते हुए पतंगों में से जहां 12 पतंगों को विजयी बनाया वही हवाई जहाज पर केवल तीन पार्षद सवार हो पाये | चश्मा और कलम-दवात से लिखने वालों का तो खाता तक नहीं खुला  |

अब देखना यह है कि मुख्य पार्षद की कुर्सी पर वायुयान पर सवार होकर जीतने वाली निर्मला बैठती है या पतंग की सवारी करने वाली अहिल्या-अभिलाषा-उषा या फिर कंचन-विनीता-चंद्रकला या सुधा ! इस कुर्सी पर बैठेगी तो कोई महिला ही, क्योंकि नीतीश सरकार ने इसे महिला के लिए आरक्षित कर दिया है |

और आपके लिए विजयी पार्षदों की सूची भेजा है आर.ओ. संजय कुमार निराला ने-

 वार्ड न.  विजयी पार्षद  पति/पिता  चुनाव चिन्ह
 1  रेखा देवी(2) पति- कुलानन्द यादव  छाता
 2 कुमारी विनीता भारती पति- पंकज यादव  पतंग
 3 अभिलाषा कुमारी पति- डॉ.ललन कुमार ललन  पतंग
 4 अहिल्या देवी  पति- सचीन्द्र महतो  पतंग
 5 कुमारी रूबी  पति- रूद्रनारायण यादव  पतंग
 6 निर्मला देवी पति-  रविंद्र यादव  वायुयान
 7 रतन देवी पति- वीरेंद्र पासवान  कप-प्लेट
 8 माला देवी  पति- अरुण कु.साह  नल
 9 मनीष कुमार पिता- श्यामल किशोर यादव  वायुयान
 10 चंद्रकला देवी पति- फुलेश्वर राय  पतंग
 11 इसरार अहमद पिता- मो० निसार अहमद  पतंग
 12 मो० सफीक आलम  पिता- स्व० मो० सुभान  कप-प्लेट
 13 सीमा देवी  पति- चन्दन रजक  नल
14  रेखा देवी पति-  ध्यानी यादव  मेज
 15 सुप्रिया कुमारी पति-  मुकेश कुमार  मेज
 16 सुधा कुमारी पति-  विशाल कुमार बबलू  ताला-चाभी
 17 अशोक कुमार सिन्हा पिता- गौरी शंकर प्रसाद  पतंग
 18 ज्योती कुमारी पति- नीरज कुमार  पतंग
 19 कंचन कुमारी पिता- रविन्द्र प्रसाद यादव  पतंग
 20 उषा देवी पति- सुनील कुमार गुप्ता  पतंग
 21 कविता देवी पति- राजेश कुमार यादव  पतंग
 22 गोनर ऋषिदेव पिता-  गुलाब ऋषिदेव  मेज
 23 अमोल कुमार पिता-  नारायण साह  पतंग
 24 अशोक कुमार यादव पिता-  चन्द्र नारायण यादव  वायुयान
 25 नारायण तांती पिता-  वुचाय तांती  मेज
 26 रीता कुमारी पिता-  विजय पंडित  नल

सम्बंधित खबरें


मधेपुरा नप चुनाव में किसको क्या मिला………?

नगर परिषद् चुनाव-2017 के लिए एक निर्वाची पदाधिकारी सदर अनुमंडल के एसडीएम संजय कुमार निराला , दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीओ मधेपुरा मिथिलेश कुमार व सीओ शंकरपुर जीपी सेराफिन एवं एक लेडी सुपर वाइजर अलका कुमारी को मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निष्पादन करते हुए देखा गया |

जहाँ नामांकन कक्ष से बाहर डायनेमिक डीएम मो.सोहैल के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश का पालन किया गया वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम संजय कुमार निराला के चैम्बर के अंदर प्रत्याशी, प्रस्तावक और समर्थक के बैठने की बेहतर व्यवस्था भी की गई |

The Candidates of different Wards of Nagar Parishad are waiting outside the Chamber of Returning Officer cum S.D.M. Sanjay Kumar Nirala for their symbols at Sub-Divisional Office Campus Madhepura .
The Candidates of different Wards of Nagar Parishad are waiting outside the Chamber of Returning Officer cum S.D.M. Sanjay Kumar Nirala for their symbols at Sub-Divisional Office Campus Madhepura .

बता दें कि मधेपुरा नप चुनाव के लिए वर्तमान में 26 वार्डो में से कुल 159 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे भरे थे | जाँच के क्रम में एक प्रत्याशी का नामांकन पर्चा रद्द हो गया | साथ ही नाम वापसी के अंतिम दिन यानी 2 मई को 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया- जिसमें वार्ड 5 से रितेश प्रकाश, वार्ड 8 से विशाल कुमार सुमन एवं वार्ड 22 से अमला देवी शामिल हैं |

आज 3 मई को रिटर्निंग ऑफिसर श्री निराला द्वारा दिनभर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाता रहा | अब मतदान तिथि यानि 21 मई से पूर्व मैदान में डटे ये 155 प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावक, समर्थक व सगे-संबंधियों के साथ वार्ड के सभी मतदाताओं का खाना-पीना और सोना हराम करने में लगे रहेंगे | उमस भरी गर्मी के बावजूद 1-1 प्रत्याशी मतदाताओं के घरों में दस्तक दे-देकर हाजिरी बनाते रहेंगे | दिन और रात को एक करते रहेंगे |

इस बार नीतीश सरकार ने उन महिलाओं को मुख्य पार्षद बनने का मौका दिया है जिन्हें पुरुष समाज द्वारा सदियों से आगे बढ़ने से रोका जाता रहा और प्रताड़ित किया जाता रहा है |

अंत में, यह याद कर लें कि 21 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा और 23 मई को मतों की गिनती होगी बी.एन.मंडल स्टेडियम हॉल में | जो-जो प्रत्याशी जीतेंगे उनके घर में होगी ‘भीड़’ और जो-जो हारेंगे वे घरवालों के बीच होते रहेंगे ‘अधीर’.…………!

सम्बंधित खबरें


महिला आरक्षण की दिशा में नीतीश का क्रान्तिकारी कदम !

जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण का प्रावधान कर क्रांतिकारी कदम उठाया है, वहीं तत्कालीन केंद्र सरकार की पहल पर 24 अप्रैल, 1992 को संविधान के 73 वें एवं 74 वें संसोधन द्वारा पंचायतों को सशक्त बनाने का प्रावधान भी तो किया गया था |

बता दें कि राज्य के 48 नगर परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण यूँ तय कर दिये गये हैं कि 48 में से 22 शीर्ष पदों पर सिर्फ महिलाओं का राज होगा | इतना ही नहीं, आधी आबादी के प्रदर्शन के मुताबिक चुनाव बाद यह संख्या और भी बढ़ सकती है | राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर अध्यक्ष पद पर महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण दिया है |

अभी जिले के सदर नगर परिषद (मधेपुरा) एवं मुरलीगंज नगर पंचायत में क्रमशः 26 एवं 15 वार्डों में वार्ड सदस्यों के लिए पर्चे भरे जा रहे हैं | मंगलवार की शाम तक मधेपुरा नगर परिषद् में कुल 91 पर्चे दाखिल हुए और मुरलीगंज नगर पंचायत में कुल 45 पर्चे भरे गये |

यह भी बता दें कि जहाँ मधेपुरा नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम संजय कुमार निराला द्वारा नामांकन के पर्चे लिए जा रहे थे वहीं सीओ मधेपुरा मिथिलेश कुमार व सीओ शंकरपुर ज्ञान प्रकाश सेराफिन दोनों सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रुप में एवं लेडी सुपरवाइजर श्रीमती अलका कुमारी सहयोग करते देखे गये | और मुरलीगंज नगर पंचायत में निर्वाची पदाधिकारी डीएसओ राजेश रोशन सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ जय प्रकाश स्वर्णकार एवं सांख्यिकी पदाधिकारी शिव कुमार सिंह को नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों से पर्चे लेते एवं सहयोग करते देखे गये |

यह भी जानिए कि डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) द्वारा मधेपुरा नगर परिषद एवं मुरलीगंज नगर पंचायत के लिए जारी नामांकन के अंतिम दिन यानि 27 अप्रैल को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है | इतना ही नहीं, डीएम मो.सोहैल ने मधेपुरा नगर परिषद के लिए डीडीसी मिथिलेश कुमार और मुरलीगंज नगर पंचायत के लिए स्थापना के उपसमाहर्ता के.एम. प्रसाद को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है | साथ ही डीएम ने थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया है कि वे सुरक्षाबल के साथ नामांकन स्थल पर मौजूद रहकर विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करेंगे |

आगे तिथियों की जानकारी प्राप्त कर लें और उन्हें याद भी कर लें | नामांकन के पर्चे दाखिल करने के लिए 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक निर्धारित है | अप्रैल 28 एवं 29 को संवीक्षा (स्क्रूटनी) और नाम वापिस लेने के लिए अंतिम तिथि 2 मई घोषित है |                       

प्रत्याशीगण यह भी जान लें कि चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा 3 मई को तथा मतदान की तिथि होगी 21 मई (रविवार) और मतदान की अवधि होगी सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक | मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है 23 मई को | उसी दिन रिजल्ट भी होगा | जो जीतेंगे वे घूमने लगेंगे और जो हारेंगे वो एकान्तवासी बनने लगेंगे !!

सम्बंधित खबरें