एवरेस्ट विजेता संतोष यादव वोटर जागरूकता के लिए मधेपुरा में

निर्वाचन आयोग द्वारा वोटरों को जागरूक करने के लिए हरियाणा की बेटी एवं बिहार की बहु पदमश्री संतोष यादव को ब्रांड एम्बेसेडर बनाकर बिहार भेजा गया है | आज समस्त भारत उसे बेटी मानकर भरपूर सम्मान दे रहा है | विश्व के किसी भी कोने में वह परिचय का मोहताज नहीं | यही कारण है कि वैसे पर्वतारोही व पर्यावरणविद संतोष यादव को चुनाव आयोग द्वारा आइकॉन बनाया गया है |

मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा संतोष यादव का कार्यक्रम बालम-गढ़िया मध्य विद्यालय परिसर में शत प्रतिशत मतदाता जागरूकता के निमित्त शुक्रवार को आयोजित किया गया था | इस अवसर पर उनसे मिलने एवं उनका स्वागत करने के लिए उनके पूर्व परिचित स्थानीय समाजसेवी व साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी कार्यक्रम की सफलता के लिए घंटो पूर्व से वहाँ सक्रिय देखे गये |

सभा स्थल पर आते ही उपस्थित ग्रामीण वोटरों, नर-नारियों एवं बालक-बालिकाओं के बीच जा-जाकर, गले से गला मिला-मिलाकर बिना किसी झिझक के नाच-नाचकर उन्होंने ऐसी समा बांध दी कि सारा माहौल ऊर्जावान हो गया | सभी चेहरे प्रकाशमान दिखने लगे | सभी आत्मविश्वास से भर गये | ऐसा लगने लगा जैसे इस धरती के वोटरों को प्यास बुझाने के लिए जिला पदाधिकारी मो. सोहैल ने प्रशासन की ओर से डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, बी.डी.ओ. दिवाकर कुमार, सी.डी.पी.ओ. दर्शना कुमारी ( बिहारीगंज ) के साथ पुलिस के सुरक्षा बलों को सेलिब्रिटी संतोष यादव के इस वोटर जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग के लिए भेजा था |

पदमश्री संतोष यादव ने वोटरों को जागरूक करने के क्रम में अपने एवरेस्ट विजय की कहानी सुनाते हुए इस बात की चर्चा की कि एवरेस्ट की चढ़ाई ने उसे जीने का सलीका सिखा दिया तथा बिना किसी भय के कदमों को आगे बढानें का रास्ता दिखा दिया | उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप भी बिना किसी भय एवं प्रलोभन के अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत बनावें | लगे हाथ बालक-बालिकाओं से उन्होंने कहा कि वोट के दिन आप अपने लाचार-बीमार माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी को भी बूथ तक ले जाने में मदद करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में भरपूर सहयोग ! सौ फीसदी वोट डालने से ही मजबूत बनेगा लोकतंत्र !

सभा के आरंभ में प्रशासन की ओर से डी.डी.सी. एवं अन्य पदाधिकारीगण द्वारा बुके देकर तथा डॉ. मधेपुरी द्वारा पुष्प-गुच्छ से साथ अपनी पुस्तक भेंटकर पदमश्री संतोष यादव का स्वागत किया गया | संतोष यादव को उसी दिन पटना से हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली पहुचना अत्यावश्यक हो गया | इस कारण चंद मिनटों के लिए डॉ. मधेपुरी के ‘ वृन्दावन ’ निवास पर पारिवारिक सदस्यों से मिलकर , सिंहेश्वर में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें पटना होते हुए दिल्ली पहुचने में कोई व्यवधान नहीं हुआ जिसे वे देवाधिदेव महादेव की कृपा मानती हैं |

सम्बंधित खबरें