जहाँ एक ओर बी.एन.मंडल स्टेडियम में आयोजित बिहार दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने पिछड़ेपन के दंश को पूर्व में झेलते रहने वाले मधेपुरा जिला की उपलब्धि- “यह कि PM द्वारा कराये गये ताजा सर्वेक्षण रिपोर्ट में देश के सूचीबद्ध किये गये 115 पिछड़े जिलों में मधेपुरा का नाम नहीं है” पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें सभी पंचायतों व नगर परिषदों के कर्मठ सदस्यों से लेकर प्रशासनिक कर्मियों-पदाधिकारियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी है, वहीं इससे पूर्व समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने उसी मंच से मधेपुरा एवं बिहार के विस्तृत ऐतिहासिक तथ्यों सहित महान लोगों की जानकारियां देते हुए आह्वान किया कि हमें फिर से गौरवशाली इतिहास बनाना है | तभी तो जिलापदाधिकारी मो.सोहैल छोटे-बड़े जलसों में भी डॉ.मधेपुरी को मधेपुरा का भीष्म पितामह कहकर संबोधित करने में न तो कोई गुरेज करते और न उपलब्धियों का श्रेय अपने हिस्से में समाहित होने देते जबकि एक नहीं दो-दो बार मधेपुरा जिला को शीर्ष तक ले जाने पर CM द्वारा पुरस्कृत भी किए जा चुके हैं डीएम मो.सोहैल |

जहाँ बिहार दिवस पर सजा-धजा मधेपुरा, वहीं कहीं निकली प्रभातफेरी तो कहीं हुआ विकास दौड़ | कहीं चिल्ड्रेन पार्क के अंदर शहीद पार्क में आधे दर्जन शहीदों- शहीद बाजा शाह (किसुनगंज), शहीद चुल्हाय यादव (मनहरा), शहीद सदानंद (धुरगाँव), शहीद प्रमोद कुमार (फुलकहा), शहीद प्रमोद कुमार (चामगढ़) एवं शहीद शंकर प्रसाद रजक (मधेपुरा) – के नामांकित शिलालेख का अनावरण किया- डॉ.मधेपुरी, अध्यक्षा मंजू देवी, मो.शौकत अली व ध्यानी यादव, डीडीसी मुकेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मो.अल्लाह मुख़्तार, डिप्टी कलक्टर रजनीश, सहायक अभियंता मधुसूदन कुमार कर्ण, कार्यपालक अभियंता (भवन) Er.मनोज कुमार सिंह आदि की उपस्थिति में- डीएम मो.सोहैल ने तो कहीं नगर परिषद् के अनाम पार्क को विभिन्न प्रकार के झूलों एवं ओपन जिम उपकरणों से सजाकर भारतरत्न डॉ.कलाम पार्क नामित करते हुए वार्ड पार्षद अहित्या देवी, पार्षद पति-ध्यानी यादव, सुनिल साह, मनीष कुमार मिंटू, कार्यपालक पदा. मनोज कुमार पवन, प्रधान लिपिक मो.सलाम आदि कि उपस्थिति में मधेपुरा को समर्पित किया डायनेमिक डीएम ने |

बता दें कि 106वाँ बिहार दिवस के मौके पर डीएम-डीडीसी, डॉ.मधेपुरी, मो.अल्लामा मुख्तार, मुकेश कुमार आदि सबों ने अध्यक्षा मंजू देवी, जिला पार्षद डिंपल कुमारी आदि मातृशक्ति द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया | पंचायत से जिला स्तर के सभी प्रतिनिधियों को विचार व्यक्त करने का अवसर दिया गया | स्टेडियम में लगे कृषि-उद्योग मेला स्टाल का उद्घाटन डीएम-डीडीसी आदि ने किया | अंत में सबों ने संयुक्तरूप से डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू उद्यान में झाल्लुबाबू की प्रतिमा स्थापना मंडल का शिलान्यास किया | संध्या 5:00 बजे तक लड़कियों/लड़कों की दौड़ एवं खेल-कूद, कबड्डी-वॉलीबॉल आदि खेल सम्पन्न हुए और 5:30 बजे से देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी स्कूली बच्चे बच्चियों ने…..