Tag Archives: Bihar Diwas

बिहार दिवस पर मधेपुरा को मिला- शहीद पार्क, डॉ.कलाम पार्क व झल्लू उद्यान- डॉ.मधेपुरी

जहाँ एक ओर बी.एन.मंडल स्टेडियम में आयोजित बिहार दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने पिछड़ेपन के दंश को पूर्व में झेलते रहने वाले मधेपुरा जिला की उपलब्धि- “यह कि PM द्वारा कराये गये ताजा सर्वेक्षण रिपोर्ट में देश के सूचीबद्ध किये गये 115 पिछड़े जिलों में मधेपुरा का नाम नहीं है” पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें सभी पंचायतों व नगर परिषदों के कर्मठ सदस्यों से लेकर प्रशासनिक कर्मियों-पदाधिकारियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों की भागीदारी है, वहीं इससे पूर्व समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने उसी मंच से मधेपुरा एवं बिहार के विस्तृत ऐतिहासिक तथ्यों सहित महान लोगों की जानकारियां देते हुए आह्वान किया कि हमें फिर से गौरवशाली इतिहास बनाना है | तभी तो जिलापदाधिकारी मो.सोहैल छोटे-बड़े जलसों में भी डॉ.मधेपुरी को मधेपुरा का भीष्म पितामह कहकर संबोधित करने में न तो कोई गुरेज करते और न उपलब्धियों का श्रेय अपने हिस्से में समाहित होने देते जबकि एक नहीं दो-दो बार मधेपुरा जिला को शीर्ष तक ले जाने पर CM द्वारा पुरस्कृत भी किए जा चुके हैं डीएम मो.सोहैल |

Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri addressing people on the occasion 106th Bihar Diwas Samaroh at B.N. Mandal Stadium , Madhepura.
Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri addressing people on the occasion 106th Bihar Diwas Samaroh at B.N. Mandal Stadium , Madhepura.

जहाँ बिहार दिवस पर सजा-धजा मधेपुरा, वहीं कहीं निकली प्रभातफेरी तो कहीं हुआ विकास दौड़ | कहीं चिल्ड्रेन पार्क के अंदर शहीद पार्क में आधे दर्जन शहीदों-  शहीद बाजा शाह (किसुनगंज), शहीद चुल्हाय यादव (मनहरा), शहीद सदानंद (धुरगाँव), शहीद प्रमोद कुमार (फुलकहा), शहीद प्रमोद कुमार (चामगढ़) एवं शहीद शंकर प्रसाद रजक (मधेपुरा) – के नामांकित शिलालेख का अनावरण किया- डॉ.मधेपुरी, अध्यक्षा मंजू देवी, मो.शौकत अली व ध्यानी यादव, डीडीसी मुकेश कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मो.अल्लाह मुख़्तार, डिप्टी कलक्टर रजनीश, सहायक अभियंता मधुसूदन कुमार कर्ण, कार्यपालक अभियंता (भवन) Er.मनोज कुमार सिंह आदि की उपस्थिति में- डीएम मो.सोहैल ने तो कहीं नगर परिषद् के अनाम पार्क को विभिन्न प्रकार के झूलों एवं ओपन जिम उपकरणों से सजाकर भारतरत्न डॉ.कलाम पार्क नामित करते हुए वार्ड पार्षद अहित्या देवी, पार्षद पति-ध्यानी यादव, सुनिल साह, मनीष कुमार मिंटू, कार्यपालक पदा. मनोज कुमार पवन, प्रधान लिपिक मो.सलाम आदि कि उपस्थिति में मधेपुरा को समर्पित किया डायनेमिक डीएम ने |

Dr.Bhupendra Madhepuri , Zila Parishad Adhyaksha Manju Devi and others paying homage to martyrs at Shahid Park Madhepura.
DM Md.Sohail , Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri , Zila Parishad Adhyaksha Manju Devi and others paying homage to martyrs at Shahid Park Madhepura.

बता दें कि 106वाँ बिहार दिवस के मौके पर डीएम-डीडीसी, डॉ.मधेपुरी, मो.अल्लामा मुख्तार, मुकेश कुमार आदि सबों ने अध्यक्षा मंजू देवी, जिला पार्षद डिंपल कुमारी आदि मातृशक्ति द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया | पंचायत से जिला स्तर के सभी प्रतिनिधियों को विचार व्यक्त करने का अवसर दिया गया | स्टेडियम में लगे कृषि-उद्योग मेला स्टाल का उद्घाटन डीएम-डीडीसी आदि ने किया | अंत में सबों ने संयुक्तरूप से डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू उद्यान में झाल्लुबाबू की प्रतिमा स्थापना मंडल का शिलान्यास किया | संध्या 5:00 बजे तक लड़कियों/लड़कों की दौड़ एवं खेल-कूद, कबड्डी-वॉलीबॉल आदि खेल सम्पन्न हुए और 5:30 बजे से देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी स्कूली बच्चे बच्चियों ने…..

सम्बंधित खबरें


उपराष्ट्रपति ने किया भव्य बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तीन दिनों तक चलने वाले भव्य बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। गौरतलब है कि 22 मार्च 1912 को बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया था। राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाती है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपने संबोधन में कहा कि देश की संस्कृति ‘वसुधैव कुटम्बकम’ की रही है, यहां रहने वाले सभी धर्म व जाति के लोग भारतीय हैं। उन्होंने कहा कि जाति, मजहब और परिवारवाद के आधार पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। ‘सबका साथ-सबका विकास’ के तर्ज पर ही देश का विकास हो सकता है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि “नीतीश ने राजनीति का एजेंडा बदल दिया है और बिहार में विकास की राजनीति की शुरुआत की है, जो सराहनीय है।” गांधीजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत बताते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि गांधीजी ने समाज को बदलने का जो संदेश दिया था, आज बिहार में उसे लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा दहेजप्रथा, बाल विवाह और नशाबंदी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार महात्मा गांधी की कर्मभूमि है। गांधीजी के आदर्श को हम सबको आत्मसात करना चाहिए। न्याय के साथ विकास के संकल्प को दुहराते हुए उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों को हम घर-घर तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर हाल में हुई छिटपुट सांप्रदायिक घटनाओं की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा की कि रामनवमी आने वाली है और कुछ लोग इस दिन भड़काने की कोशिश करेंगे। मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि किसी के भी षड्यंत्र में फंसिएगा नहीं। आप सबसे विनम्रता से आग्रह है कि रामनवमी सद्भावना के साथ मनाएं।

चलते-चलते बता दें कि बिहार दिवस समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद उप सभापति हारुन रशीद, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, बिजेंद्र प्रसाद यादव, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंगल पांडेय, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और डीजीपी केएस द्विवेदी भी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने किया।

सम्बंधित खबरें


106 दीपों की श्रृंखला प्रज्वलित कर मनेगा गौरवशाली बिहार दिवस- डीएम

डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में 5 मार्च को आयोजित बैठक में पदाधिकारियों एवं गणमान्यों द्वारा दो दिवसीय ‘बिहार दिवस’ को हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाये जाने का निर्णय लिया गया |

बता दें कि जिले के सभी विद्यालयों के बच्चे-बच्चियों द्वारा 22 मार्च को प्रभात फेरी निकाली जायेगी जिसमें बिहार के गौरव को बढ़ाने वाले नारे लगाये जायेंगे | प्रभात फेरी में बच्चों के हाथ में तख्तियों पर बाल विवाह बन्दी, दहेज बन्दी, नशान्दी के साथ-साथ शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों सहित आधुनिक बिहार के विकास का गौरवगान भी किया जायेगा | हर आम व खास जन स्वच्छता अभियान के साथ-साथ वन विभाग से सहयोग लेकर अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण भी करेंगे |

यह भी जानिये कि शाम में सरकारी भवनों को नीली रोशनी से सजाया जायेगा | साथ ही आमजन को भी जानकारी दी जा रही है कि वे अपने-अपने भवन पर भी 106 दीपों की श्रंखला प्रज्वलित कर बिहार की गरिमा को गौरवान्वित करें | गांव में चौपाल एवं शहर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाय | प्रखंडस्तर से लेकर जिला स्तर तक दो दिवसीय विकास मेला, कृषि मेला, खेलकूद एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया | मेला में मनरेगा, जीविका……. आदि के अतिरिक्त सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा | खेलकूद प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए आयोजित किया जाएगा | ये सारे आयोजन कला संस्कृति एवं युवा निदेशालय के गाइड लाइन के आलोक में होगा |

दो दिनों के कार्यक्रमों को आकर्षक बनाने हेतु स्थानीय कलाकारों एवं बाहर के नामचीन कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुति किये जाने का निर्णय लिया गया | साथ ही कला स्थायी समिति के सदस्य मो.शौकत अली के प्रस्ताव मुशायरा व कवि सम्मेलन एवं डीआरडीए उद्यान में झल्लू बाबू की प्रतिमा की स्वीकृति के साथ-साथ स्थाई समिति के सदस्य व समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी के प्रस्ताव “जिला अतिथि गृह के पूरब वाले अनामित पार्क” का नाम महामहिम डॉ.कलाम पार्क और सामने वाले चिल्ड्रेन पार्क को शहीद चुल्हाय चिल्ड्रन पार्क “नामित करने के प्रस्ताव की सहमति के साथ जिलापदाधिकारी मो.सोहैल ने कहा कि शहीद पार्क होने से शहीद दिवस और कारगिल दिवस मनाने हेतु उपयुक्त स्थान हो जायेगा | साथ ही डॉ.मधेपुरी के प्रस्ताव- “जिले के जो क्रान्तिवीर आजादी के आंदोलन में शहीद हुए हैं और उद्यतन जो सैनिक देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हैं उनका नाम शिलापट्ट पर अंकित हो”- को अध्यक्ष ने स्वीकृति देते हुए सक्षम पदाधिकारी को निर्माण करने हेतु निर्देश दिया और डॉ.मधेपुरी से शहीदों के नाम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया |

कलाकारों के चयन हेतु डीडीसी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय कमेटी गठित की गई | इस अवसर पर जिले के कप्तान विकास कुमार (आई.पी.एस.) एवं एसडीएम संजय कुमार निराला ने कहा कि समस्त कार्यक्रमों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी | शांति व्यवस्था पर हरवक्त प्रशासन की नजर रहेगी |

सम्बंधित खबरें


मधेपुरा में होगा ‘बिहार दिवस’ पर दो दिवसीय आयोजन- डीएम

डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार ‘बिहार दिवस’ पर दो दिवसीय (22-23मार्च को) उत्सवी कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों के क्रियान्वयन का निर्णय विगत दिनों समाहरणालय सभागार में लिया गया।

यह भी बता दें कि उन आयोजनों में दीप प्रज्वलन, खेलकूद, वृक्षारोपण एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है।

जहाँ एक ओर 22 मार्च की सुबह स्कूली बच्चों एवं स्काउट एंड गाइड के कैडेटों द्वारा बी.एन.मंडल स्टेडियम से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी, सरकारी कार्यालयों में पौध-रोपण किया जायेगा और दोपहर में स्टेडियम मैदान में खेल-कूद व विकास मेले का आयोजन किया जायेगा- जिसमें कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल होंगे, वहीं बिहार दिवस के उपलक्ष में शहर व गाँव के लोग अपने-अपने घर-द्वार की सफाई कर शाम में यथाशक्ति दीप जलाकर संध्या 6:00 बजे से स्टेडियम मैदान में स्थानीय स्कूली बच्चे एवं स्थापित कलाकारों द्वारा प्रदर्शित किये जानेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उत्सवी माहौल में रसास्वादन करेंगे, वहीं दूसरी ओर 23 मार्च को स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के बाद प्रिया राज एंड पार्टी द्वारा भव्य कार्यक्रम पेश किया जायेगा।

यूँ तो संगीत की दुनिया में प्रियाराज अब किसी परिचय का मोहताज नहीं, फिर भी बाल कलाकारों को ये जानकारी दे देना सर्वथा उचित है कि बिहार की बेटी यह ‘प्रियाराज’ पद्मश्री शारदा सिन्हा के साथ मंच शेयर करती हुई रियल्टी शो में ‘सुर-संग्राम’ सेलिब्रिटी एवं ‘भारत की शान’ सेलिब्रिटी बनकर मुंबई में भी अपना परचम लहरा चुकी है।

विकासोन्मुखी डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने जिले के तेरहों प्रखंड मुख्यालयों में बिहार दिवस के बाबत भव्य आयोजन करने हेतु सभी  बीडीओ को निर्देशित किया है। डीएम ने प्रत्येक प्रखंड के भवनों को नीली रोशनी से सजाने का निर्देश देते हुए यह भी कहा है कि इसके लिए प्रत्येक प्रखंड को राशि भी निर्गत की जा रही है।

बैठक में उपविकास आयुक्त मिथिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला सहित डॉ.रविरंजन, प्रो.रीता कुमारी, प्रियाराज, प्रो.प्रदीप कुमार झा, उपेन्द्र प्रसाद यादव, रेखा यादव आदि अन्य उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें


बिहार दिवस मनाया मधेपुरा जिला प्रशासन ने

22 मार्च 1912 के दिन ‘बिहार’ को तत्कालीन ‘बंगाल प्रेसिडेंसी ऑफ फोर्ट विलियम’ से अलग स्वतंत्र अस्तित्व प्राप्त हुआ जिसे आज 104 वर्ष हो गये | बिहार दिवस के अवसर पर जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल एवं अनुभवी आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण इसकी सफलता के लिए तत्पर देखे गये | जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर तक बिहार दिवस की धूम रही | यहाँ तक कि पंचायत स्तर के सरकारी भवनों को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया |

सुबह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाला गया | बिहार गौरव गाथा से सम्बन्धित भाषण प्रतियोगिता, गीत-संगीत प्रतियोगिता तथा क्वीज का भी आयोजन किया गया था | इसके साथ ही साफ़-सफाई, रोशनी एवं खेल-कूद की पूरी व्यवस्था की गयी थी | शाम में बी.एन.मंडल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ-साथ पटना से आये सतीश पप्पू आर्केस्ट्रा टीम ने भाग लिया |

कार्यक्रम का श्रीगणेश हर ओर नजर रखनेवाले डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार सहित ए.डी.एम. अबरार अहमद कमर, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, समाजसेवी शौकत अली, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, माया विद्या निकेतन की प्राचार्या चन्द्रिका यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बिहार दिवस का उद्घाटन किया |

डी.एम. मो.सोहैल ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सप्त संकल्पों को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारीगण व कर्मचारीगण तत्पर रहेंगे |

देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर के हाली क्रास, माया विद्या निकेतन, केशव कन्या, जगजीवन आश्रम स्कूल, स्वर शोभिता, इप्टा कलाकारों सहित अन्य कई स्कूलों के बच्चे-बच्चियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया | सतीश पप्पू आर्केस्ट्रा टीम तो होली के कुछ गानों पर युवाओं को थिरकने के लिए विवश कर दिया और खूब तालियाँ बटोरी |

कार्यक्रम का आरम्भ श्रीमती रेखा यादव के स्वागतगान से हुआ तथा मंच संचालन किया स्काउट गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव ने | दस बजे रात्रि में कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर दी गई |

सम्बंधित खबरें