इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने भारतीय लोगों के लिए काफी काम किया है- डीएम नवदीप शुक्ला

विश्व रेडक्रॉस दिवस (8 मई – बुधवार को) भूपेन्द्र स्मृति कलाभवन मधेपुरा में डॉ.शांति यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया | आयोजन का श्रीगणेश उद्घाटनकर्ता डीएम नवदीप शुक्ला (IAS), मुख्य अतिथि एसपी संजय कुमार (IPS) एवं विशिष्ट अतिथि सीएस डॉ.शैलेंद्र कुमार, एसडीएम वृंदा लाल, संस्था के पूर्व सचिव व अध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार मंडल, उपाध्यक्ष प्रो.श्यामल कुमार यादव सहित समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी व अध्यक्षा एवं सचिव रमेन्द्र कुमार रमण आदि द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया |

बता दें कि प्रखर गीतकार रौशन कुमार ने जहाँ बेहतरीन गीत की प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया वहीं डॉ.शांति यादव द्वारा, बुके एवं बैज आदि से अतिथियों को सम्मानित किये जाने के बाद, विषय प्रवेश करते हुए अपने संबोधन में यही कहा गया कि जीन हेनरी ड्यूनेंट का जन्म 8 मई 1828 को स्विट्जरलैंड के जेनेवा में हुआ और….. मानवता की सेवा हेतु रेड क्रॉस की स्थापना के क्षेत्र में उनके अप्रतिम योगदान के लिए उन्हें 1901 में शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया….. और तब से उनके जन्मदिवस पर “विश्व रेडक्रॉस दिवस” मनाया जाने लगा है | उन्होंने युवाओं से रेड क्रॉस से जुड़ने की अपील की |

इस अवसर पर जहाँ डीएम नवदीप शुक्ला ने कहा कि यह रेड क्रॉस सोसायटी संपूर्ण विश्व में बिना किसी भेदभाव के पीड़ित मानवता की सेवा करती आ रही है वहीं एसपी संजय कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान यह रेड क्रॉस सोसायटी अपना सेवा धर्म निभाकर एक मिशाल कायम करता रहा है, जो एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय संगठन है |

Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri addressing at World Red Cross Day Function.
Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri addressing The World Red Cross Day at Bhupendra Memorial Kala Bhawan, Madhepura.

यह भी बता दें कि समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने अपने विस्तृत संबोधन की शुरुआत यह कहते हुए किया-

Selfless service to humanity is the best service & worship to God.

 

उन्होंने कहा कि आप में से वैसे सभी व्यक्ति जो संवेदनशील हैं वे अपने आप में एक रेड क्रॉस सोसायटी हैं | आपके अंदर सेवा भाव हो…. सेवा करने की प्रखर इच्चा शक्ति हो…. तो आप एक-न-एक दिन इस रेड क्रॉस सोसायटी सरीखे विश्वस्तरीय सामाजिक सेवा संगठन का हिस्सा अवश्य बनेंगे तथा मधेपुरा रेड क्रॉस को ताकतवर बनाने में सहयोग भी करते रहेंगे |

समारोह में सचिव रमेन्द्र कुमार रमण द्वारा रिपोर्ट पेश करते हुए संस्थान की गतिविधियों के साथ-साथ उसके मिशन के विविध पहलुओं पर भी प्रकाश डाला गया | साथ ही जहाँ रेड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन व प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अरुण कुमार मंडल को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया वहीं कोसी अंचल में स्वास्थ्य-आयाम को ऊंचाई देने वाले चंद युवा चिकित्सकों डॉ.असीम प्रकाश, डॉ.नीरज निशांत, डॉ.इम्तियाज अख्तर एवं डॉ.राजकिशोर सिंह को सिविल सर्जन एवं एसडीएम वृंदा लाल आदि द्वारा सम्मानित किया गया |

चलते-चलते यह भी बता दें कि इस अवसर पर विभिन्न आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाले वालंटियर संजीव कुमार, पूजा कुमारी , श्रीकांत कुमार व मनीष कुमार सहित रेड क्रॉस सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि चंद्रभूषण राय को भी सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया | मौके पर डॉ.शशि, डॉ.संजय कुमार, डॉ.प्रणव प्रकाश, जय प्रकाश राम, संदीप शांडिल्य, अंगद यादव सहित सोसायटी के कार्यकारिणी सदस्या अर्चना कुमारी एवं कार्यक्रम संचालक जिला स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त जयकृष्ण यादव आदि अंत तक मौजूद रहे | धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष प्रो.श्यामल किशोर यादव ने किया तथा अध्यक्ष की सहमति से कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा भी की |

सम्बंधित खबरें


जदयू ने लॉन्च किया आधिकारिक वेब ऐप

जदयू ने मंगलवार को अपना आधिकारिक वेब ऐप लॉन्च किया। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में इसका लोकार्पण किया। जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डॉ. नवीन कुमार आर्य एवं अनिल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, डॉ. सुहेली मेहता, डॉ. सुनील कुमार, अंजुम आरा, निखिल मंडल एवं जदयू मीडिया सेल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें धनंजय शर्मा, डॉ. धीरज सिन्हा, प्रवीण तिवारी, सैयद नजम, अभय विश्वास भट्ट, विनीता स्टेफी, प्रिंस श्रीवास्तव, प्रभात कुमार आर्य, नबीस नवेन्दु, राहुल सिन्हा, आशुतोष सिंह राठौड़ एवं आदित्य राज प्रमुख हैं।

इस मौके पर बशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप और उनकी टीम को बधाई देते हुए जदयू ऐप को पार्टी के लिए बड़ी सूचना और उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि जदयू वैचारिक स्तर पर बाकी पार्टियों से अलग है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने ऐसे कई कार्य किए हैं जो पहले नहीं हुए और जिनसे न केवल बिहार बल्कि देश की राजनीति को नया आयाम मिला है। जदयू ऐप से हमारे इन विचारों और कार्यों को तकनीक की ताकत मिलेगी और हमारी पहुँच अधिक-से-अधिक लोगों तक हो पाएगी।

जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने ऐप की विशेषताओं के ऊपर प्रकाश डालते हुए इसे पार्टी का ऑनलाइन वर्जन बताया। उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से हमने अगले तीन महीने में एक करोड़ लोगों तक पहुँचने का लक्ष्य रखा है और इस कार्य के लिए प्रखंड, जिला, प्रमंडल और प्रदेश स्तर को मिलाकर नीतीश कुमार की नीतियों और आदर्शों में आस्था रखने वाले 700 समर्पित लोगों की टीम तैयार की है।

ध्यातव्य है कि जदयू ऐप एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर एक साथ उपलब्ध है। इसके माध्यम से जदयू के वेब पोर्टल www.janatadalunited.online तक लोगों की पहुँच बेहद आसान हो जाएगी। इसे डाउनलोड करने के साथ दल के सभी कार्यक्रमों और सरकार की सारी उपलब्धियों से आप रू-ब-रू हो सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से सैकड़ों भाषण, वीडियो, फोटो गैलरी और न्यूज वॉल को एक्सेस किया जा सकता है। पार्टी की वेब पत्रिका ‘जदयू संदेश’ और पार्टी द्वारा प्रकाशित सारी अध्ययन-सामग्री यहां उपलब्ध है और साथ ही लोगों को पार्टी से संवाद करने की सुविधा भी यहां दी गई है।

सम्बंधित खबरें


देश के टॉप टेन सीटों में होगी पटना साहिब की सीट: रविशंकर प्रसाद

रविवार, 5 मई को वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्री एवं पटना साहिब से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद दीघा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुर्जी पहुंचे जहां जदयू के प्रदेश प्रवक्ता एवं दीघा विधानसभा से जदयू के पूर्व प्रत्याशी राजीव रंजन के नेतृत्व में चुनावी सभा रखी गई थी। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं ने रविशंकर प्रसाद का भव्य स्वागत किया। सभा में उपस्थित लोगों में भाजपा विधायक संजीव चौरसिया, जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामचरित्र प्रसाद, जदयू के वरीय नेता शबीउद्दीन अहमद ‘शीफू’, जदयू की वरीय नेत्री प्रतिभा सिन्हा, कंचनमाला चौधरी, पूनम दास, शोभा देवी, दीघा विधानसभा के संगठन प्रभारी नागेन्द्र कुमार, जदयू मीडिया सेल के मुख्यालय प्रभारी धनंजय शर्मा, पटना महानगर युवा जदयू के अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल एवं जदयू दलित प्रकोष्ठ की प्रवक्ता विनीता स्टेफी प्रमुख हैं। सभा की अध्यक्षता कुर्जी सेक्टर जदयू के अध्यक्ष अरुण सिंह ने की, जबकि संचालन पटना महानगर जदयू के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने किया।
कुर्जी में जदयू कार्यकर्ताओं के अभिनंदन और समर्थन से अभिभूत पटना साहिब से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों से मिल रहे अपार स्नेह की बदौलत मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि पटना साहिब की सीट सर्वाधिक मतों से जीती गई सीटों में देश भर में टॉप टेन में होगी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से बड़ा सोचने और करने में यकीन रखता आया हूँ। पटना साहिब के वर्तमान सांसद का नाम लिए बिना बस इतना कहूँगा कि यहां लड़ाई प्रतिबद्धता और अवसरवादिता की है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जहां एनडीए ने हर मंच से अपनी निष्ठा और एकजुटता का परिचय दिया है, वहीं महागठबंधन केवल अवसरवादियों के जमावड़ा के रूप में दिखा है और वो भी बिखरा हुआ।
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आज देश बड़ी उम्मीद से नरेन्द्र मोदी की ओर देख रहा है और हमें बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बड़ी जीत हासिल कर उनके हाथों को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के मतों का अंतर कम-से-कम चार लाख वोटों का होगा और उसमें दीघा विधानसभा की बड़ी सहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि अगली सरकार के कैबिनेट में रविशंकर प्रसाद पटना साहिब के सांसद के रूप में बैठेंगे, यह हम सबके लिए गौरव की बात होगी।
जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि पटना साहिब को अब अभिनेता नहीं असली जीवन का नायक चाहिए और वो रविशंकर प्रसाद हैं। उन्होंने कहा कि चाहे विजन हो या वैचारिक प्रतिबद्धता, पटना साहिब का प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद से बेहतर नहीं हो सकता। हमें इस बार पटना साहिब से मतों के अंतर का रिकॉर्ड बनाना है।

सम्बंधित खबरें


शिक्षा सारी समस्याओं के समाधान का सामर्थ्य रखती है- डॉ.मधेपुरी

शिक्षा, सदाचार तथा सुन्दर एवं नशा मुक्त व्यवहार का ही असर है कि “विश्व नशा उन्मूलन और कल्याण मिशन, मधेपुरा” के संस्थापक व अध्यक्ष बाबा गंगादास को भारत सहित विदेशों के विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा भी प्रशंसित व सम्मानित किया जाता रहा है | गत वर्ष भी उन्हें सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करने हेतु आमंत्रित किया गया और सम्मानित भी किया गया | बाबा गंगादास अपने जीवन के 70वें वसंत पार करने जा रहे हैं |

बता दें कि विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर उत्तरी बिहार के ॠष्य श्रृंग की धरती सिंहेश्वर स्थान के प्रसिद्ध राम जानकी ठाकुरबाड़ी में विश्व नशा उन्मूलन अभियान एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संगठन व व्यापार संघ के संयुक्त बैनर तले बाबा गंगादास की 70 वीं जयंती मनाई गई | सर्वप्रथम आदर्श आवासीय कन्वेंट सिंहेश्वर की बालिकाओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया | फिर प्राचार्य डॉ.शिवनारायण यादव, समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, विश्व नशा उन्मूलन मिशन के उपाध्यक्ष सुखदेव दास, अध्यक्ष भरत चंद्र भगत व समाजसेवी अशोक भगत व अन्य ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया |

जहाँ मंच संचालक दुर्गानंद विश्वास के अनुरोध पर सर्वप्रथम उद्घाटनकर्ता डॉ.शिवनारायण यादव ने कहा कि बाबा गंगादास ने नशा मुक्ति मिशन के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है | विशेष रूप से इन्हें 70वें जन्मोत्सव की बधाई देता हूँ वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर यही कहा-

“शिक्षा के अभाव में सब कुछ अधूरा है…. शिक्षा मानव जीवन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है….. शिक्षा सारी समस्याओं के समाधान का सामर्थ रखती है।”

यह भी कि जहाँ महंथ सुखदेव दास व अशोक भगत आदि ने उनके दीर्घायु हेतु कामना की, वहीं डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने पाग-शाल एवं स्वलिखित क्रांतिकारी पुस्तकादि के साथ भावना के अतिरेक में डूब-डूबकर श्रद्धा युक्त सम्मान देने और तालियाँ बटोरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी…… डॉ.मधेपुरी ने संपूर्ण माहौल को ही संवेदना से सिक्त कर दिया |

अंत में मलिक परिवार की महिलाओं के बीच आयोजकों द्वारा बाबा गंगा दास के 70 वें जन्मोत्सव पर नशा परित्याग करने का संदेश देते हुए दूध का पैकेट आदि वितरण किया गया | मंच संचालक दुर्गानंद विश्वास ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ अध्यक्ष भरत चंद्र भगत के निर्देशानुसार कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की |

सम्बंधित खबरें


पाश्चात्य संस्कृति हमारी नई पीढ़ी पर हो रही है हावी- डॉ.मधेपुरी

सृजन दर्पण मधेपुरा की एक साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है | सर्जन दर्पण अपना तीसरा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन अपने प्रधान कार्यालय कृष्णापुरी, मधेपुरा (वार्ड न.- 4) के परिसर में किया |

इस अवसर पर समारोह का उद्घाटन बीएनएमयू के प्रति कुलपति डॉ.फारूक अली, मुख्य अतिथि समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षाप्रेमी प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार व योगाचार्य असंग स्वरूप सहित संस्थापक अध्यक्ष डॉ.ओम प्रकाश ओम व सचिव विकास कुमार रंगकर्मी की टीम द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | स्वागतगान सृजन दर्पण की गायिका पुष्पा कुमारी ने प्रस्तुत किया वहीं मंच संचालन उद्घोषिका मुन्नी कुमारी ने किया |

बता दें कि “भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में नई पीढ़ी” विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उद्घाटनकर्ता डॉ.फारुख अली ने कहा कि संस्कृति जीवन को सरल और सुगम बनाती है | उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति अपनी शांति प्रियता के कारण विश्व के सर्वाधिक देशों को अपनी ओर आकर्षित करती रही है |

इस अवसर पर मधेपुरा के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम कहे जाने वाले समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने अपने संबोधन में कहा कि नई पीढ़ी को अपने अतीत के प्रति सम्मान घटता जा रहा है, भारतीय युवा वर्ग भारतीयता से दूर होता जा रहा है तथा पाश्चात्य संस्कृति नई पीढ़ी पर हावी होती जा रही है | डॉ.मधेपुरी ने अपनी मंगलकारी सांस्कृतिक परंपराओं पर प्रकाश डालते हुए अपनी कविता “कैंची और सूई” सुनाकर नई पीढ़ी को संदेश दिया कि वे ताजिंदगी सूई की संस्कृति को अपने जीवन मूल्यों में शामिल कर लें | कैंची की संस्कृति तो समाज के लिए सदैव अमंगलकारी होती है, विघटनकारी होती है |

यह भी जानिए कि शिक्षा के प्रति समर्पित मधेपुरा कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार ने जहाँ यह कहा कि समय व परिस्थिति बदलने पर हमारे आचार-विचार का बदलना स्वाभाविक है फिर भी हमें अपनी मंगलकारी सांस्कृतिक परंपरा “बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय” को कभी नहीं छोड़नी चाहिए वहीं योगाचार्य असंग स्वरूप ने कहा कि भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण देन है हमारी संयमित जीवन शैली जो विविधताओं में भी एकता कायम करती आ रही है |

तृतीय स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ.ओम प्रकाश ओम ने 2 वर्षों के कालावधि में सृजन दर्पण के सचिव विकास कुमार के नेतृत्व में रंगकर्मी सत्यम-सौरभ-सागर-सुशील सहित राखी-प्रियंका-तनु प्रिया…. आदि के द्वारा जिले भर में पर्यावरण संरक्षण एवं राजकीय योजनाओं पर आधारित सामाजिक कुरीतियों को दूर करने संबंधी नुक्कड़ नाटक…. नृत्य नाटिका…. आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए यही कहा कि किसी भी देश की सभ्यता और संस्कृति वहां के भौगोलिक परिवेश से बनती है इसलिए बाह्य संस्कृति को अपनाने से पूर्व विचार-मंथन अवश्य करना चाहिए |

चलते-चलते बता दें कि रंगकर्मी राहुल-निखिल-गौरव, विकास सिंह- ब्रह्म प्रकाश- अमलेश-श्रवन व शिवानी आदि ने समारोह की सफलता में अपना बहुमूल्य योगदान दिया | अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव सह रंगकर्मी-निदेशक विकास कुमार ने किया |

सम्बंधित खबरें


मसूद अजहर: अब आगे क्या ?

पुलवामा हमले के 75 दिन बाद भारत को बड़ी कूटनीतिक कामयाबी मिली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जैश-ए-मुहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया। पिछले एक दशक से अजहर के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की तरफ से प्रतिबंध घोषित करवाने मे जुटे भारत की कूटनीतिक कोशिशों को बुधवार को सफलता तब मिली जब चीन ने अपना वीटो हटाकर इसका समर्थन कर दिया। इस फैसले से पाकिस्तान पूरी दुनिया से अलग-थलग हो गया। निश्चित रूप से यह भारतीय कूटनीति और आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की बड़ी जीत और दक्षिण एशिया में शांति के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

बहरहाल, संयुक्त राष्ट्र के इस फैसले के बाद अब आतंकी मसूद अजहर पर चौतरफा शिकंजा कसना शुरू हो जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बाद आतंकी मसूद अजहर की संपत्ति जिस किसी देश में होगी उसे संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश तत्काल प्रभाव से जब्त करने के लिए बाध्य होंगे। अब पाकिस्तान को भी मसूद अजहर के वित्तीय संसाधनों को सीज करना होगा। यही नहीं, अब मसूद अजहर की व्यक्तिगत और उसके द्वारा संचालित संस्था की हर संपत्ति को सीज किया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उसे किसी तरह की वित्तीय मदद न मिल सके।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने वाले व्यक्ति और उससे जुड़े हर तरह के संगठन की कड़ी निगरानी की जाती है और उनके बारे में संयुक्त राष्ट्र के तमाम देशों के साथ सूचनाएं भी साझा करनी पड़ती हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध के बाद मसूद अजहर के लिए किसी देश की यात्रा भी मुमकिन नहीं क्योंकि कोई देश किसी अंतर्राष्ट्रीय आतंकी को अपनी सीमा में दाखिल होने की अनुमति नहीं देता। यह भी जानें कि अब आतंकी मसूद अजहर हथियार भी नहीं खरीद पाएगा। अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने वाले शख्स को कोई भी देश हथियार मुहैया नहीं कराता।

सम्बंधित खबरें


कानून बनने के बावजूद मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नसीब नहीं- डॉ.मधेपुरी

1 मई यानि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर प्रायः हर मजदूर अपने करीबियों को फोन से या व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर यही कहता है- हैप्पी लेबर डे ! उस दिन छुट्टी होती है….. सारे कार्यालय बंद रहते हैं….. परंतु, मजदूरों की छुट्टी कहाँ होती…. उन्हें तो काम पर जाना ही पड़ता है….. वरना बच्चे क्या खायेंगे ?

बता दें कि सरकार ने तो न्यूनतम मजदूरी का कानून बना दिया है…… परन्तु, दिल्ली-एनसीआर से लेकर…. धार्मिक स्थल सिंहेश्वर स्थान मंदिर न्यास समिति द्वारा भी दैनिक सफाई मजदूरों को निर्धारित न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दी जाती है जिसके लिए समिति के सदस्य डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी द्वारा बिहार सरकार के लेबर कमिश्नर श्री गोपाल मीणा (आईएएस) के कार्यालय से न्यूनतम मजदूरी चार्ट भी लाकर दिया जा चुका है।

Dr.Bhupendra Madhepuri, popularly known as Bhishma Pitamah of Madhepura giving honour to daily wages Labour Pappu Kumar on International Labour Day at his residence Vrindavan, Madhepura.
Dr.Bhupendra Madhepuri, popularly known as Bhishma Pitamah of Madhepura giving honour to daily wages Labour Pappu Kumar on International Labour Day at his residence Vrindavan, Madhepura.

यह भी बता दें कि इस मजदूर दिवस पर कुमारखंड प्रखंड के एक वसुधा केंद्र पर कई मजदूरों के पेंशन खाते खोलकर उन्हें पेंशन कार्ड भी दिया गया। उस केंद्र के संचालक रोहित कुमार रुपेश की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में चितरंजन सिंह सरपंच ने इस योजना का शुभारंभ किया। साथ ही संचालक श्री रुपेश ने असंगठित क्षेत्र के ठेला चालक, रिक्शा चालक तथा घर-मकान बनाने वाले मजदूर आदि के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के बारे में विस्तार से लोगों को बताया।

यह भी जानिए कि जहाँ स्थानीय पार्वती सायंस कॉलेज परिसर में छात्र राजद संगठन के सदस्यों सहित डॉ.अरविंद यादव, ईशा असलम, सानू यादव…. आदि ने मजदूरों को चादर देकर सम्मानित किया वहीं दूसरी ओर जिला मजदूर व राजमिस्त्री समन्वयक संघ के सदस्यों ने अध्यक्ष सीताराम पंडित की अध्यक्षता में मजदूर दिवस मनाते हुए मजदूरों को जुल्म व अत्याचार से बचने के लिए एकजुट रहने का मंत्र दिया।

चलते-चलते यह भी बता दें कि मधेपुरा के भीष्म-पिता कहे जाने वाले डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर इतना ही कहा कि मजदूर हमारे देश को प्रगति के मार्ग पर गतिशील रखने के लिए अहर्निश प्रयत्नशील रहता है। डॉ.मधेपुरी ने कहा कि जैसे मजदूर के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता वैसे ही सैनिकों के बिना देश सुरक्षित नहीं रह सकता। अंततः मजदूरों व सैनिकों की दशा एवं दिशा बदलने के लिए रहवरों को एकजुट होकर सोचना होगा। डॉ.मधेपुरी ने आज के दिन एक बिजली मिस्त्री पप्पू कुमार को अंगवस्त्रम एवं नगद राशि देकर इस अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का हृदय से सम्मान किया।

सम्बंधित खबरें


वेतन मात्र 70₹ और सुरक्षा पर खर्च 156 करोड़

कौन नहीं जानता है कि सोशल साइट फेसबुक सुप्रीमो मार्क जुकरबर्ग द्वारा वेतन के रूप में मात्र एक डालर (यानी लगभग 70 रूपये) ही लिए जाते हैं…. परन्तु 2018 में जुकरबर्ग की सुरक्षा पर कंपनी द्वारा 226 लाख डॉलर (यानी लगभग 156 करोड रुपए) खर्च किए गये।

लोगों के समक्ष इस तथ्य का खुलासा तब हुआ जब अमेरिकी सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन को इस प्रकार की जानकारी दी गई। जानकारी के रूप में कंपनी ने एक्सचेंज कमीशन को बताया कि उसने 31 दिसंबर 2018 तक जुकरबर्ग की सुरक्षा पर 226 लाख डॉलर खर्च किए हैं जिसमें मात्र दो करोड़ (यानी 200 लाख) डॉलर की राशि जुकरबर्ग और उनके परिवार को घर एवं दफ्तर में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए खर्च की गई है तथा 26 लाख डॉलर की राशि निजी विमान से यात्रा कराने पर कंपनी द्वारा खर्च किए गये।

चलते-चलते यह बता दें कि अमेरिका में जुकरबर्ग के घर के सामने दिन हो या रात हमेशा हंसी हथियार-बंद सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। घर और ऑफिस में बुलेट प्रूफ शीशे लगाए गये हैं। उनके ऑफिस के नीचे किसी गाड़ी को पार्क करने की इजाजत नहीं दी गई है।  उनके घर और ऑफिस में आने वाले प्रत्येक अनजान व्यक्ति की पूरी जाँच की जाती है।

यह भी जान लें कि जुकरबर्ग के घर एवं ऑफिस के डेस्क के पास एक पैनिक बटन है जिसे दबाते ही सुरक्षाकर्मी द्रुत गति से कार्यारम्भ कर देते हैं तथा सारे के सारे सुरक्षा उपकरण विद्युत गति से सक्रिय हो जाते हैं।

सम्बंधित खबरें


सावधान! बिहार में भी रहेगा ‘फानी’ का असर!!

बिहार में तूफान की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो मई से अगले तीन दिनों तक चक्रवाती तूफान ‘फानी’ का असर बिहार में भी रहेगा। बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी से उठा यह तूफान गंगा के तटीय क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रवेश करेगा और इसका असर दो से चार मई तक पूर्वी बिहार और गंगा के तटीय क्षेत्रों में रहेगा। वैसे मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ‘फानी’ का सबसे अधिक असर ओडिशा में होगा।

गौरतलब है कि ‘फानी’ के कारण कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। इसके कारण पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, फारबिसगंज, किशनगंज, अररिया और छपरा में तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस तक कमी आएगी। अनुमान है कि इसका असर तूफान के बाद भी रहेगा और छह मई तक अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है। इस दौरान बिहार में बादल छाए रहने के कारण गर्मी से राहत मिलेगी। मई के प्रथम सप्ताह के बाद मौसम सामान्य हो जाने की संभावना है।

चलते-चलते बता दें कि चक्रवाती तूफान ‘फानी’ को लेकर पूरा देश पहले से ही अलर्ट है। किसी बड़े संकट से बचने के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने ओडिशा में ‘यलो वार्निंग’ जारी की है। पुरी प्रशासन ने पर्यटकों को दो मई तक पुरी छोड़ने का निर्देश दिया है। वहां सरकारी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। तूफान से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने भी अपनी कमर कस ली है।

सम्बंधित खबरें