कोरोना के कहर से कोने-कोने में कोहराम

जहां कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की चिंता ने शेयर बाजार में कोहराम मचा दिया है वहीं कोरोना वायरस से बिहार को बचाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग, आंगनबाड़ी केंद्र, सिनेमा हॉल से लेकर म्यूजियम तक को भी बंद करा दिया है। मिड-डे मील की जगह उसकी राशि छात्रों-अभिभावकों के खातों में भेज दी जाएगी।

इतना ही नहीं, बिहार दिवस समारोह से लेकर पंचायत उपचुनाव और वर्ग 1 से 8 तक की परीक्षाएं भी रोक दी गई हैं। वहीं वनडे क्रिकेट रद्द किया गया तो कहीं 15 अप्रैल तक आईपीएल टाल दिया गया।  कहीं स्विमिंग पूल बंद कर दिया गया तो कहीं पार्क और जू तत्काल 31 मार्च तक आपको बंद मिलेगा।

यह भी जानिए कि स्पोर्ट्स एवं कल्चरल इवेंट्स पर ही रोक नहीं लगी है बल्कि पटना के एस के मेमोरियल हॉल, ज्ञान भवन और बापू भवन सरीखे हॉल तक की बुकिंग भी 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दी गई है। इतना ही नहीं, सरकारी कार्यालयों में भीड़-भाड़ कम करने तक पर विचार किया जाने लगा है कि कर्मियों की उपस्थिति के मामले में अल्टरनेट व्यवस्था की जाय यानी एक दिन कुछ कर्मी आए तो दूसरे दिन दूसरे कर्मी। किसी-किसी कार्यालय के प्रधान द्वारा तो कर्मियों को घर पर ही काम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

यह भी कि विश्वस्तरीय निशानेबाजी और इंडियन ओपन गोल्फ जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी स्थगित कर दी गई हैं जबकि ओपन बैडमिंटन सहित कुछ और टूर्नामेंट का आयोजन तो दर्शकों की गैरमौजूदगी में ही किया जाएगा। ऐसे-ऐसे निर्णय इसलिए लिए जा रहे हैं कि विगत बुधवार को डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया है। डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। सरकार सतर्क है। लोग जागरूक रहें… सहयोग करें… डरने की जरूरत नहीं है।

चलते-चलते यह भी बता दें कि पीएम, सीएम से लेकर डीएम नवदीप शुक्ला की पूरी टीम भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चौकन्ना है, चौकस है… तभी तो बिहार दिवस के आयोजन हेतु बुलाई गई बैठक से लेकर मधेपुरा के डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क  को भी डीएम के आदेश पर बंद कर दिया गया है।

सम्बंधित खबरें