महिलाओं के उत्थान से ही समाज व देश का विकास- सीएम नीतीश कुमार

सूबे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बेटियों और महिलाओं के उत्थान से ही समाज और देश का विकास संभव हो पाएगा। उन्होंने विस्तार से बताया कि इसके लिए समाज के प्रत्येक तबके को आगे आना होगा।

बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि सभी लोग साथ मिलकर समाज में फैली दहेज और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आरंभ से ही इस दिशा में काम कर रही है।

अंत में सीएम ने यह कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में उनकी सरकार ने 50% आरक्षण महिलाओं को देने की व्यवस्था की है। जिसका लाभ आज दिख रहा है। जीविका दीदियों की इसमें अहम भूमिका है। शराब बंदी के कारण आपराधिक घटनाएं और घरेलू हिंसा के मामलों में कमी आई है।

सम्बंधित खबरें


2 दिनों में कुल 17 विधाओं में कलाकारों ने युवा उत्सव प्रतियोगिता में लिया भाग

बिहार सरकार के कला, संस्कृति व युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन बुधवार की देर शाम हो गया।

बता दें कि प्रथम दिन 5 विधाओं में एवं दूसरे दिन 12 विधाओं यानी कुल 17 विधाओं में जिले के कलाकारों ने जलवा बिखेरा। सभी विधाओं में प्रतियोगियों की दमदार उपस्थिति रही। पेंटिंग व हस्तशिल्प आदि प्रतियोगिता में प्रतियोगियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।

समापन के समय समारोह के अध्यक्ष डीएम श्याम बिहारी मीणा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा उत्सव का यह मंच अधिकारियों के लिए नहीं बल्कि यह मंच केवल और केवल कलाकारों के लिए है जो कलाकारों के लिए मां के समान है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वर कभी मरता नहीं और संगीत व कला है जो हमें ऊर्जावान बनाती है… हमारी थकान मिटाती है।

इस आयोजन के समन्वयक डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने अंत में अधिकारियों, निर्णायकों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यही कहा कि विदेशों में बिस्मिल्लाह खाँ की शहनाई की गूंज सुनकर दर्शकों द्वारा जमकर तालियां बजाई जाती थी। भारत आने पर जब मीडिया द्वारा उन्हें यह पूछा गया कि तालियों की गड़गड़ाहट के बाबत आप क्या कहना चाहेंगे…. ? तो बिस्मिल्ला ख़ां ने यही कहा वहां पर बिस्मिल्लाह खाँ नहीं, वहां तो भारत शहनाई बजा रहा होता है…। आगे आप सभी प्रतिभागी अपने जिला और जिलाधिकारी को गौरवान्वित करने का यत्न करते रहेंगे।

 

सम्बंधित खबरें


भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में 28-29 दिसंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव- 2021

मधेपुरा के भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में 28-29 दिसंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव- 2021 का शुभारंभ जिला पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व में किया गया। सर्वप्रथम युवा उत्सव का उद्घाटन ऊर्जावान डीएम श्याम बिहारी मीणा, एडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, विदुषी डॉ.शांति यादव, समाजसेवी शौकत अली, जयकृष्ण यादव, कलाकार बच्चन जी व अविनाश कुमार आदि ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डीएम मीणा ने कला एवं कलाकार के महत्व को विस्तार से बताया और यही कहा कि संगीत, नृत्य और संस्कृति सिर्फ देश के लिए ही नहीं है बल्कि यह मानवता के लिए भी धरोहर है। उन्होंने कहा कि यह मंच सिर्फ और सिर्फ कलाकारों के लिए है। दीप प्रज्वलन के बाद यह मंच कलाकारों का हो जाता है। यह भी कि दीप प्रज्वलन के जरिए मां सरस्वती का आह्वान किया जाता है ताकि कलाकारों को मां का आशीर्वाद प्राप्त हो सके।

बता दें कि 28 दिसंबर को 5 विधाओं में जिन कलाकारों ने अपना प्रथम, द्वितीय व तृतीय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया वे हैं- शास्त्रीय नृत्य में प्रथम एवं द्वितीय रही नियति कुमारी और शिवांगी तेजस्विता, शास्त्रीय गायन में हिमांशु कुमार, श्रवण कुमार एवं शिवाली। शास्त्रीय वादन तबला में ओम आनंद, कृपा सागर एवं पिंटू कुमार तथा वक्तृत्व में शांतनु यदुवंशी, गरिमा एवं पल्लवी कुमारी। बांसुरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा रवि राज का।

 

सम्बंधित खबरें


दुनिया में दोबारा रिकॉर्ड तोड़ने लगा है कोरोना

फ्रांस में कोरोना संक्रमण के लगभग 1 लाख 50 हजार नए मामले शनिवार को आए जबकि वहां 76 फ़ीसदी से ज्यादा आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। इटली में लगातार तीसरे दिन कोरोनावायरस 50 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। ब्रिटेन में दूसरे दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के नए मामले सामने आए। अमेरिका भी परेशानी झेल रहा है। ईरान चिंताओं के बीच सीमाएं बंद कर ली है।

बता दें कि भारत में कोरोना के नए वेरिएंट आॅमिक्रोन के नए मामले 500 के करीब पहुंच चुके हैं। फलस्वरूप भारत की कर्नाटक, उत्तराखंड, दिल्ली आदि कई स्टेटों में नाइट कर्फ्यू लगाने को विवश हो गया है। महाराष्ट्र में भी लॉक डाउन की स्थिति बन रही है जहां पर 110 नए केस सामने आए हैं।

बिहार राज्य के मुंगेर ने तो कोरोना के मामले में विस्फोट कर डाला है। 8 जवान सहित 11 कोरोना पॉजिटिव मिले वहां। जानकारों का कहना है कि तेज, मगर छोटी होगी तीसरी लहर। परंतु, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते हैं- आॅमिक्रोन से जंग में स्वयं की सजगता व अनुशासन देश की बड़ी ताकत बनेगी।

सम्बंधित खबरें


मधेपुरा के बीआईसी चर्च में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया लोगों ने

शुक्रवार की रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के साथ कैरोल गीत बजने लगे। मधेपुरा चर्च की सफाई एवं सजावट दर्शनीय रही। रात भर ईसा मसीह के जन्म को लेकर रात्रि जागरण किया गया। प्रार्थनाएं की गईं।

वहीं शनिवार को मधेपुरा के विभिन्न बाल विद्यालयों में भी मैरी क्रिसमस मनाया गया। केक काटे गए। बच्चों के बीच चॉकलेट बांटे गए। क्रिसमस को लेकर स्कूल से लेकर चर्च तक रंग-बिरंगी रोशनी की सजावट देखी जा रही है।

मधेपुरा के वृंदावन में भी छोटे-छोटे बच्चे सिद्धार्थ, अक्षय दीप, आदित्य, आद्या दीप, अक्षत के साथ उनके नानाश्री डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने भी मैरी क्रिसमस मनाया और बच्चों से यीशु वाणी का संदेश दिया-

चिंता कुछ भी बदलती नहीं है, परंतु परमेश्वर में भरोसा करना हर चीज को बदल देता है।

सम्बंधित खबरें


भारत के भविष्य को गढ़ने वालों में एक थे जनता के प्रधानमंत्री अटल जी- एडीएम शिवकुमार शैव

जिला प्रशासन की ओर से झल्लू बाबू सभागार में कवि हृदय पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। जयंती समारोह में जिले के पदाधिकारियों- वरीय उप समाहर्ता अभिराम त्रिवेदी, डीपीआरओ अभिषेक राज, उप समाहर्ता बिरजू दास, आईटी मैनेजर तरुण कुमार, स्थापना ओएस विजय झा व कर्मियों के अलावा गणमान्यों व समाजसेवियों की भी भागीदारी देखी गई। सबों ने अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।

Samajsevi Dr.B.N.Yadav Madhepuri paying tribute to Former PM Atal Bihari Bajpai at Jhallu Babu Sabhagar, Madhepura.
Samajsevi Dr.B.N.Yadav Madhepuri paying tribute to Former PM Atal Bihari Bajpai at Jhallu Babu Sabhagar, Madhepura.

समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, समाजसेवी शौकत अली आदि ने भी अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि किया तथा विचार व्यक्त किया। डॉ.मधेपुरी ने अटल जी और डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को संदर्भित करते हुए विस्तार से परमाणु परीक्षण की चर्चा की और कहा कि अटल जी बराबर यह कहते रहे कि देश को बड़ी ऊंचाई तक ले जाने के लिए देशवासियों को भी बड़ी कुर्बानी देनी पड़ती है।

अंत में अध्यक्षीय संबोधन में एडीएम श्री शैव ने विस्तार से श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल जी को संदर्भित करते हुए एक देश में दो विधान, दो संविधान, दो निशान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि अटल जी संसद में और सार्वजनिक जीवन में भी सीधे और सहज कहने में विश्वास रखते थे। अटल जी विरोधियों द्वारा भी उतने ही पसंद किए जाते थे जितना अपनी पार्टी कर्मियों द्वारा। अटल जी कवि मन वाले विरल राजनेता थे। वे अतिसंवेदनशील व व्यवहार कुशल थे। उनकी चंद पंक्तियां- “रार नहीं ठानूंगा…… कहते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

सम्बंधित खबरें


शहीद चुल्हाय के नाम मनहरा-सुखासन में साप्ताहिक क्रिकेट का आयोजन

मनहरा-सुखासन के युवाओं ने इस धरती के शहीद चुल्हाय यादव के नाम 7 दिनों तक ट्रेनिंग कॉलेज सुखासन के निकट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक के लिए किया गया है।

सर्वप्रथम शहीद चुल्हाय की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद यादव, नवोदय के प्राचार्य महोदय, पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद यादव, डॉ.नरेश कुमार प्रोफेसर जे पी यादव मुखिया शंकर कुमार आदि ने और सब अपने उद्गार व्यक्त किया। मधेपुरा से आमंत्रित मुख्य वक्ता प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र मधेपरी ने शहीद चुल्हाय के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इस धरती को नमन है जिसने स्वतंत्रता सेनानी कमलेश्वरी प्रसाद मंडल, शहीद चुल्हाय और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले कीर्ति नारायण मंडल को जन्म दिया। डॉ.मधेपुरी ने कहा कि बच्चे अपने अतीत को जाने बिना अपने भविष्य को ना तो गढ़ सकता है और ना ही वर्तमान में दो कदम बढ़ सकता है।

बाद में डॉ.मधेपुरी ने आरंभ में खेलने वाले सौर बाजार की टीम एवं मधेपुरा की टीम के बीच खेल का उद्घाटन पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद यादव, नवोदय के प्राचार्य एवं अन्य गणमान्य की मौजूदगी में किया। पूर्व प्रमुख ने बैटिंग कर बाॅल को बॉन्ड्री पार करते हुए खिलाड़ियों से परिचय कराते हुए खेल प्रारंभ करने की हरी झंडी दिखाई।

सम्बंधित खबरें


समाज सुधार के बिना विकास का कोई मतलब नहीं- सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 दिसंबर 2021 को बापू की कर्मभूमि पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के ऐतिहासिक गांधी मैदान से समाज सुधार अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान का श्रीगणेश करते हुए उन्होंने कहा-

कोई कितना भी करीबी व मित्र क्यों ना हो, अगर उसके निमंत्रण कार्ड पर दहेज मुक्त विवाह की बात साफ-साफ लिखी ना हो तो वे उस शादी में शामिल नहीं होंगे। इस अभियान में आम लोगों की भी भागीदारी होगी तभी यह सफल होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समाज सुधार के लिए महज एक यात्रा काफी नहीं है, इसके लिए निरंतर अभियान चलाना होगा। उन्होंने जीविका दीदियों से दोनों हाथ उठवा कर शराबबंदी, दहेज मुक्त विवाह एवं बाल विवाह निषेध को सफल बनाने के लिए समाज को जागरूक करने का वादा लिया। आगे सीएम नीतीश ने कहा कि हमने शुरू से राज्य, समाज एवं हाशिए पर खड़े लोगों के विकास के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि विकास के मोर्चे पर सबको आगे आना होगा।

चलते-चलते सीएम नीतीश ने बतौर जानकारी ये बातें कहीं कि दुनिया में एक साल में केवल शराब पीने से 30 लाख लोगों की मौत होती है। शराब पीकर गाड़ी चलाने से 27% मौतें होती है। यह भी कि शराब पीने से 200 तरह की बीमारियां होती है।

सम्बंधित खबरें


रहें सावधान, बढ़ रही है ठंड, हो सकती है प्रारंभिक विद्यालय बंद

मौसम में गिरावट के साथ लोगों को सताने लगी है ठंड। कोहरे से ढकने लगा है गांव-शहर। सूर्यास्त के बाद ठंड बढ़ने से घरों में दुबक ने लगे हैं लोग।

बता दें कि बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा नई गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन जारी होने के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ठंड बढ़ने पर प्रारंभिक विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

यह भी कि यदि शीतलहर ज्यादा बढ़ती है एवं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री या इससे नीचे आता है तो स्कूलों में सुबह वाली क्लास बंद कर दी जाएगी। पूर्णिया सहित चार शहरों में रहा आज कोल्ड डे।

जान लें ठंड में चिकित्सकों ने सलाह दी है कि हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग भोजन में नमक का इस्तेमाल कम से कम करें और नियमित रूप से आधे घंटे का शारीरिक व्यायाम अवश्य करें। यदि बाहर ठंड हो तो सुबह के बजाय शाम में धूप रहते हुए आधा घंटा वाॅक कर लें। ठंड से बचने के लिए हमेशा शरीर को रखें गर्म।

सम्बंधित खबरें


डीएम श्याम बिहारी मीणा की अध्यक्षता में वर्ष 2021-22 युवा उत्सव आयोजन हेतु हुई बैठक

राज्य सरकार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तर पर किए जाने वाले आयोजन को लेकर डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत के ज्ञानी डीएम श्याम बिहारी मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में साहित्य के मर्मज्ञ एडीएम रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम नीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं समाजसेवी डॉ.एके मंडल, प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डाॅ.शांति यादव, मो.शौकत अली, रेखा यादव, शशि प्रभा, हर्षवर्धन, जयकृष्ण यादव आदि विभिन्न विधा के प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।

बता दें कि कार्यक्रम के आयोजन में कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से देर हो गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का आयोजन भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में 28 एवं 29 दिसंबर 2021 को प्रत्येक दिन पूर्वाहन 11:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विधाओं में 15 से 35 वर्ष के युवजन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए चुने जाएंगे। फिर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव 12 जनवरी को युवा महोत्सव का स्वरूप देते हुए पुरस्कृत किए जाएंगे।

डीएम श्याम बिहारी मीणा ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि सभी अपने स्तर से प्रत्येक विधा के पुराने लोगों से संपर्क करके युवा प्रतिभागियों की खोज करें ताकि कोई भी प्रतिभावान प्रतिभागी मंच से वंचित नहीं होने पाए।

अंत में विदुषी डॉ.शांति यादव ने हाल ही में प्रकाशित प्रबंध काव्य “वैदेही का अंतर्द्वंद” पुस्तक  डीएम श्याम बिहारी मीणा एवं एडीएम रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह को हस्तगत कराई।

सम्बंधित खबरें