शुक्रवार की रात 12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के साथ कैरोल गीत बजने लगे। मधेपुरा चर्च की सफाई एवं सजावट दर्शनीय रही। रात भर ईसा मसीह के जन्म को लेकर रात्रि जागरण किया गया। प्रार्थनाएं की गईं।
वहीं शनिवार को मधेपुरा के विभिन्न बाल विद्यालयों में भी मैरी क्रिसमस मनाया गया। केक काटे गए। बच्चों के बीच चॉकलेट बांटे गए। क्रिसमस को लेकर स्कूल से लेकर चर्च तक रंग-बिरंगी रोशनी की सजावट देखी जा रही है।
मधेपुरा के वृंदावन में भी छोटे-छोटे बच्चे सिद्धार्थ, अक्षय दीप, आदित्य, आद्या दीप, अक्षत के साथ उनके नानाश्री डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने भी मैरी क्रिसमस मनाया और बच्चों से यीशु वाणी का संदेश दिया-
चिंता कुछ भी बदलती नहीं है, परंतु परमेश्वर में भरोसा करना हर चीज को बदल देता है।