राज्य सरकार के कला-संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा युवा वर्ग को प्रोत्साहित करने हेतु जिला स्तर पर किए जाने वाले आयोजन को लेकर डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत के ज्ञानी डीएम श्याम बिहारी मीणा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में साहित्य के मर्मज्ञ एडीएम रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम नीरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं समाजसेवी डॉ.एके मंडल, प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डाॅ.शांति यादव, मो.शौकत अली, रेखा यादव, शशि प्रभा, हर्षवर्धन, जयकृष्ण यादव आदि विभिन्न विधा के प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।
बता दें कि कार्यक्रम के आयोजन में कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से देर हो गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम का आयोजन भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में 28 एवं 29 दिसंबर 2021 को प्रत्येक दिन पूर्वाहन 11:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विधाओं में 15 से 35 वर्ष के युवजन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए चुने जाएंगे। फिर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को स्वामी विवेकानंद के जन्मोत्सव 12 जनवरी को युवा महोत्सव का स्वरूप देते हुए पुरस्कृत किए जाएंगे।
डीएम श्याम बिहारी मीणा ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि सभी अपने स्तर से प्रत्येक विधा के पुराने लोगों से संपर्क करके युवा प्रतिभागियों की खोज करें ताकि कोई भी प्रतिभावान प्रतिभागी मंच से वंचित नहीं होने पाए।
अंत में विदुषी डॉ.शांति यादव ने हाल ही में प्रकाशित प्रबंध काव्य “वैदेही का अंतर्द्वंद” पुस्तक डीएम श्याम बिहारी मीणा एवं एडीएम रवीन्द्रनाथ प्रसाद सिंह को हस्तगत कराई।
सम्बंधित खबरें
- डीआरडीए परिसर के झल्लू बाबू सभागार में ऊर्जावान डीएम श्याम…