सातवीं के छात्र ने तैयार किये वाहन चोरी रोकने वाले एप

सूबे महाराष्ट्र का एक छात्र है- बी.एस.रेवंत नम्बुरी जो माउंट लिटेरा जी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है | फिलहाल वह छात्र बी.एस रेवंत नंबूरी बमुश्किल 12 साल का है |

बता दें कि वह 12 वर्षीय छात्र नम्बुरी ने सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं तथा वाहनों की चोरी रोकने के लिए कुछ एप तैयार किए हैं जिसे पेटेंट कराने के लिए छात्र रेवंत नंबूरी ने अब तक 4 बार आवेदन कर चुका है |

यह भी बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के इस प्रतिभावान छात्र बीएस रेवंत नंबूरी से मुलाकात की तथा उस छात्र की प्रस्तुति को बड़े ही मनोयोग से देखा | केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी ने सातवीं कक्षा के उस छात्र की प्रौद्योगिकी को व्यावहारिक रूप से इस्तेमाल में लाने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है |

छात्र बीएस रेवंत नंबूरी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के समक्ष यातायात के नियमों के उल्लंघन पर पल-पल की तत्काल निगरानी के लिए तैयार किए गये एप की प्रस्तुति दी | उस छात्र नंबूरी ने एप में सीट बेल्ट सेंसर, ब्रीद एनालाइजर, हार्ट रेट एनालाइजर के साथ-साथ सीपीयू भी शामिल किया है, जो समस्त सूचनाओं को जमा करता है तथा अधिकारियों को सावधान करता है |

चलते-चलते यह भी बता दें कि इसी छात्र ने जो दूसरा एप तैयार किया है वह क्यूआर कोड पर आधारित है जो बिना नेटवर्क कनेक्टिविटी के कहीं भी डाटा या दस्तावेज का प्रिंट निकालने की सुविधा देता है | छात्र नंबूरी ने एक तीसरा एप भी तैयार किया है जो पेटेंट वाहनों की चोरी रोकने से संबंधित है | इस एप में एक key होती है जिसमें एक सिम लगा होता है |

सम्बंधित खबरें