सिंहेश्वर की समस्याओं को लेकर चतुर्दिक उठ रही असंतोष की गुड़गुड़ी

जहाँ एक ओर देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर स्थान में बायपास रोड की कमी है वहीं दूसरी ओर मुख्य मार्ग हल्की बारिश में ही कीचड़ युक्त पोखर में तब्दील हो जाता है | धार्मिक नगरी सिंहेश्वर में श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है |

बता दें कि सिंहेश्वर की तमाम बुनियादि सुविधाओं पर ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है | जर्जर सड़क के कारण आवागमन में हो रही परेशानियों एवं तदनुरूप प्रतिदिन व्यवसायियों के सामान की बिक्री में हो रही गिरावट के कारण स्थानीय युवाओं ने एकजुटता के साथ राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में शनिवार को बैठक की और विगत कई वर्षों से जल निकासी की समस्या को लेकर वरीय अधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को जानकारियाँ दी गई | यह भी कहा गया कि यदि समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो प्रखंड के सभी लोगों के द्वारा जन आंदोलन किया जायेगा |

मौके पर मुखिया किशोरी प्रसाद सिंह, सरपंच राजीव कुमार बबलू, पूर्व उपप्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू झा सहित प्रतीक टेकरीवाल, चेतन गुप्ता, सुदेश शर्मा, कुंदन भगत, सुमित वर्मा आदि उपस्थित लोगों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर कार्य में गति नहीं आया तो आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे |

वहीं शनिवार को ही मंदिर न्यास समिति की बैठक न्यास कार्यालय में न्यास सचिव सह कार्यकारी अध्यक्ष एसडीएम वृंदालाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें वरीय सदस्य डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, सरोज कुमार सिंह, उपेन्द्र प्रसाद रजक, कन्हैया ठाकुर, मुन्ना ठाकुर की उपस्थिति देखी गई | वहाँ भी एक दर्जन न्यास कर्मियों को 10 महीने से कार्यरत रहने के बावजूद वेतन/मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते असंतोष की गुड़गुड़ी उठने लगी है | वरीय सदस्य डॉ.मधेपुरी द्वारा कार्यरत एक दर्जन कर्मियों के विगत 10 महीनों का भुगतान करने हेतु पुरजोर कोशिश की गई जिसमें सदस्य सरोज सिंह व उपेन्द्र रजक की सहमति भी देखी गई ….. तब जाकर अध्यक्ष सह सचिव एसडीएम वृंदालाल ने नाजिर मनोज ठाकुर को इस भुगतान के बाबत संचिका में सारी बातें व तथ्यों को अंकित करते हुए उपस्थित करने का आदेश दिया |

चलते-चलते यह भी बता दें कि सिंहेश्वर स्थान में  एक महीना चलने वाले श्रावणी मेला (जिसे 2 वर्ष कबल तत्कालीन जिला पदाधिकारी मो.सोहैल (IAS) द्वारा आरंभ कराया गया था) में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाएं हेतु एनएच के कार्यपालक अभियंता सहित कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ ट्रस्ट के सचिव सह एसडीएम वृंदालाल ने पुनः ट्रस्ट ऑफिस में ही रात्रि के 8:00 बजे बैठक की ताकि अगले दिन सोमवार को डीएम नवदीप शुक्ला (IAS) एवं एसपी संजय कुमार (IPS) के नेतृत्व में मंदिर परिसर में पूर्वाभ्यास का आयोजन सफलतापूर्वक किया जाएगा | पूर्वाभ्यास को सफल बनाने हेतु एसडीएम वृंदालाल ने सिंहेश्वर, घैलाध, गम्हरिया,शंकरपुर, मधेपुरा आदि के प्रखंड एवं थाना प्रभारियों को इस कार्यक्रम में आने की सूचना भेजी है |

सम्बंधित खबरें