मधेपुरा नप चुनाव में किसको क्या मिला………?

नगर परिषद् चुनाव-2017 के लिए एक निर्वाची पदाधिकारी सदर अनुमंडल के एसडीएम संजय कुमार निराला , दो सहायक निर्वाची पदाधिकारी सीओ मधेपुरा मिथिलेश कुमार व सीओ शंकरपुर जीपी सेराफिन एवं एक लेडी सुपर वाइजर अलका कुमारी को मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निष्पादन करते हुए देखा गया |

जहाँ नामांकन कक्ष से बाहर डायनेमिक डीएम मो.सोहैल के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश का पालन किया गया वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम संजय कुमार निराला के चैम्बर के अंदर प्रत्याशी, प्रस्तावक और समर्थक के बैठने की बेहतर व्यवस्था भी की गई |

The Candidates of different Wards of Nagar Parishad are waiting outside the Chamber of Returning Officer cum S.D.M. Sanjay Kumar Nirala for their symbols at Sub-Divisional Office Campus Madhepura .
The Candidates of different Wards of Nagar Parishad are waiting outside the Chamber of Returning Officer cum S.D.M. Sanjay Kumar Nirala for their symbols at Sub-Divisional Office Campus Madhepura .

बता दें कि मधेपुरा नप चुनाव के लिए वर्तमान में 26 वार्डो में से कुल 159 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे भरे थे | जाँच के क्रम में एक प्रत्याशी का नामांकन पर्चा रद्द हो गया | साथ ही नाम वापसी के अंतिम दिन यानी 2 मई को 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया- जिसमें वार्ड 5 से रितेश प्रकाश, वार्ड 8 से विशाल कुमार सुमन एवं वार्ड 22 से अमला देवी शामिल हैं |

आज 3 मई को रिटर्निंग ऑफिसर श्री निराला द्वारा दिनभर प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाता रहा | अब मतदान तिथि यानि 21 मई से पूर्व मैदान में डटे ये 155 प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावक, समर्थक व सगे-संबंधियों के साथ वार्ड के सभी मतदाताओं का खाना-पीना और सोना हराम करने में लगे रहेंगे | उमस भरी गर्मी के बावजूद 1-1 प्रत्याशी मतदाताओं के घरों में दस्तक दे-देकर हाजिरी बनाते रहेंगे | दिन और रात को एक करते रहेंगे |

इस बार नीतीश सरकार ने उन महिलाओं को मुख्य पार्षद बनने का मौका दिया है जिन्हें पुरुष समाज द्वारा सदियों से आगे बढ़ने से रोका जाता रहा और प्रताड़ित किया जाता रहा है |

अंत में, यह याद कर लें कि 21 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा और 23 मई को मतों की गिनती होगी बी.एन.मंडल स्टेडियम हॉल में | जो-जो प्रत्याशी जीतेंगे उनके घर में होगी ‘भीड़’ और जो-जो हारेंगे वे घरवालों के बीच होते रहेंगे ‘अधीर’.…………!

सम्बंधित खबरें