Returning officer cum Sub-Divisional Officer Sanjay Kumar Nirala alongwith ARO cum Circle Officer Mithilesh Kumar and LS Alka Kumari receiving the Nomination Paper from a Woman Candidate for Madhepura Nagar Parishad Election 2017

महिला आरक्षण की दिशा में नीतीश का क्रान्तिकारी कदम !

जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण का प्रावधान कर क्रांतिकारी कदम उठाया है, वहीं तत्कालीन केंद्र सरकार की पहल पर 24 अप्रैल, 1992 को संविधान के 73 वें एवं 74 वें संसोधन द्वारा पंचायतों को सशक्त बनाने का प्रावधान भी तो किया गया था |

बता दें कि राज्य के 48 नगर परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण यूँ तय कर दिये गये हैं कि 48 में से 22 शीर्ष पदों पर सिर्फ महिलाओं का राज होगा | इतना ही नहीं, आधी आबादी के प्रदर्शन के मुताबिक चुनाव बाद यह संख्या और भी बढ़ सकती है | राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर अध्यक्ष पद पर महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण दिया है |

अभी जिले के सदर नगर परिषद (मधेपुरा) एवं मुरलीगंज नगर पंचायत में क्रमशः 26 एवं 15 वार्डों में वार्ड सदस्यों के लिए पर्चे भरे जा रहे हैं | मंगलवार की शाम तक मधेपुरा नगर परिषद् में कुल 91 पर्चे दाखिल हुए और मुरलीगंज नगर पंचायत में कुल 45 पर्चे भरे गये |

यह भी बता दें कि जहाँ मधेपुरा नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम संजय कुमार निराला द्वारा नामांकन के पर्चे लिए जा रहे थे वहीं सीओ मधेपुरा मिथिलेश कुमार व सीओ शंकरपुर ज्ञान प्रकाश सेराफिन दोनों सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रुप में एवं लेडी सुपरवाइजर श्रीमती अलका कुमारी सहयोग करते देखे गये | और मुरलीगंज नगर पंचायत में निर्वाची पदाधिकारी डीएसओ राजेश रोशन सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ जय प्रकाश स्वर्णकार एवं सांख्यिकी पदाधिकारी शिव कुमार सिंह को नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों से पर्चे लेते एवं सहयोग करते देखे गये |

यह भी जानिए कि डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) द्वारा मधेपुरा नगर परिषद एवं मुरलीगंज नगर पंचायत के लिए जारी नामांकन के अंतिम दिन यानि 27 अप्रैल को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है | इतना ही नहीं, डीएम मो.सोहैल ने मधेपुरा नगर परिषद के लिए डीडीसी मिथिलेश कुमार और मुरलीगंज नगर पंचायत के लिए स्थापना के उपसमाहर्ता के.एम. प्रसाद को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है | साथ ही डीएम ने थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया है कि वे सुरक्षाबल के साथ नामांकन स्थल पर मौजूद रहकर विधि व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करेंगे |

आगे तिथियों की जानकारी प्राप्त कर लें और उन्हें याद भी कर लें | नामांकन के पर्चे दाखिल करने के लिए 19 अप्रैल से 27 अप्रैल तक निर्धारित है | अप्रैल 28 एवं 29 को संवीक्षा (स्क्रूटनी) और नाम वापिस लेने के लिए अंतिम तिथि 2 मई घोषित है |                       

प्रत्याशीगण यह भी जान लें कि चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा 3 मई को तथा मतदान की तिथि होगी 21 मई (रविवार) और मतदान की अवधि होगी सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक | मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है 23 मई को | उसी दिन रिजल्ट भी होगा | जो जीतेंगे वे घूमने लगेंगे और जो हारेंगे वो एकान्तवासी बनने लगेंगे !!

सम्बंधित खबरें