जाम से निजात पाने का एक ही उपाय है पांच मंजिला सड़क

यदि एक-एक घर में दो-दो कारें और चार-चार बाइकें होने लगे और सड़कों को अतिक्रमण कर पगडंडी बनाने में लगे रहें लोग तो प्रतिदिन प्रत्येक शहर में भीषण जाम नहीं लगेगा… भीषण जाम में लोग जुझेंगे नहीं….. तो क्या करेंगे ?

बता दें कि लोगों की जनसंख्या और गाड़ियों की संख्या इतनी तेज रफ्तार से बढ़ती जा रही है कि शहरों में फोरलेन सड़क के लिए भूमि अर्जित करना सरकार के बस की बात नहीं रही। ऐसी परिस्थिति में बस एक ही उपाय है पांच मंजिला सड़क।

देश में जल्द ही दिखेंगी बहुमंजिला सड़कें, क्योंकि महंगी जमीन से बढ़ती है परियोजना की लागत। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक किताब “बिल्डिंग ब्रिजेज सेविंग द फ्यूचर” के विमोचन पर बोले कि शहरों में तीन या चार मंजिला सड़कें बनाने की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसका कारण बताते हुए यही कहा कि शहरों में जमीन की कीमत महंगी होने के कारण सरकार को अधिग्रहण में परेशानी होगी। गडकरी ने कहा कि नागपुर में दो मंजिला सड़क के ऊपर मेट्रो चलाने के लिए परियोजना बनाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पुणे में चार मंजिला सड़क प्रोजेक्ट की तैयारी कर ली गई है जिसका अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से निर्माण होगा।

चलते-चलते यह भी कि हम सब अपने शहर की सड़कों का अतिक्रमण न करें तथा ट्रैफिक के नियमों का धैर्य पूर्वक पालन करें तो जाम से छुटकारा मिलता रहेगा और जब तक आपके शहर में गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी तब तक दो-तीन मंजिला सड़क भी सरकार द्वारा बनाया जाना लगेगा।

सम्बंधित खबरें