पृष्ठ : मधेपुरा अबतक

सांसद पप्पू ने की मृतक बबलू के परिजन की सहायता

आये दिन जिले भर में जर्जर हो रहे बिजली तार लोगों की जान के ग्राहक बन गये हैं। विगत पाँच महीनों में छह जानें जा चुकी हैं। जर्जर तारों की वजह से होता है हादसा। चार दिन कवल गम्हरिया प्रखंड के 28 वर्षीय बबलू, पिता राजो पासी ने हाई टेंसन तार की चपेट में आकर जान गंवा दी।

युवक की मौत पर सांसद पप्पू यादव ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से चार लाख रुपये अविलम्ब मुआवजा के रूप में भुगतान करने को कहा है। साथ ही सांसद ने मृतक के माता-पिता को बेटी की शादी के लिए 50 हजार रु. की राशि भी दी है।

सम्बंधित खबरें


आश्वासन के बाद बेएसा की हड़ताल खत्म

पटना में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के प्रतिनिधि मंडल से प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार की सफल वार्ता के बाद संघ की मधेपुरा इकाई ने 11 जून की शाम अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। बेएसा ने वार्ता के दौरान अपनी सात सूत्री मांग रखी जिस पर प्रधान सचिव ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इसके बाद संघ ने काम पर जाने की घोषणा की लेकिन साथ ही ये चेतावनी भी दी कि अगर तय समय सीमा में मांग पूरी नहीं की गई तो संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। उक्त निर्णयों की सूचना संघ के द्वारा मधेपुरा के प्रभारी जिला पदाधिकारी मो. अबरार अहमद को पत्र के माध्यम से दे दी गई है।

इससे पूर्व बेएसा के द्वारा लगातार चलाए जा रहे आन्दोलन के तहत मधेपुरा में कार्यपालक सहायकों ने मुँह पर काली पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि सामान्य प्रशासन विभाग के सकारात्मक आश्वासन के बाद चल रहा गतिरोध खत्म होगा और सामान्य स्थिति बहाल होगी।

सम्बंधित खबरें


मानसून से मधेपुरावासी घबराए

मधेपुरा शहर के लोगों में जहां एक ओर आगामी स्थानीय निकाय से विधान परिषद सदस्यों के चुनाव की चर्चा जोरों पर है वहीं नगर परिषद के लोगों खासकर व्यापारियों को मानसून के बादल को देखकर घबराहट हो रही है क्योंकि शहर में नाला-निर्माण को लेकर चारों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। जहाँ-तहाँ मिट्टी का अंबार लगा है। सड़क संकीर्ण होने के कारण वाहनों का जाम लगना तो साधारण बात हो गई है। लोग ये सोचकर हलकान हैं कि यदि बरसात के मौसम में नालों का निर्माण पूरा नहीं हो सका तो शहर का जीवन नारकीय हो जाएगा। कुछ अनुभवी एवं वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि नाला-निर्माण में अब तक किया गया व्यय कहीं व्यर्थ ना हो जाय।

सम्बंधित खबरें


मधेपुरा कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन

रविवार 14 जून को मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा में स्थानीय शिव-राजेश्वरी युवा सृजन क्लब द्वारा “उच्च शिक्षा में गिरावट : कारण एवं निवारण ” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किये जाने का निश्चय किया गया है। गोष्ठी की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार करेंगे और उद्घाटनकर्ता होंगे भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. विनोद कुमार।

उपरोक्त जानकारी युवा सृजन क्लब के सचिव श्री हर्षवर्द्धनसिंह राठौर ने दी।

सम्बंधित खबरें


पुस्तक का लोकार्पण

मुख्यमंत्री सचिवालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को “इतिहासपुरुष शिवनंदन प्रसाद मंडल” के लेखक डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने दिनांक 11 जून 2015 को उक्त पुस्तक भेंट की जिसे माननीय मुख्यमंत्री ने लोकार्पित करते हुए कहा कि शिवनंदन बाबू जैसे क्रांतिवीर पर पुस्तक लिखकर मधेपुरीजी ने सराहनीय काम किया है। यह काम तो बहुत पहले ही होना चाहिए था। शिवनंदन बाबू आधुनिक बिहार के निर्माताओं में एक रहे हैं।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा व्यक्त इन उद्गारों के उपरान्त इस अवसर पर मौजूद वित्त मंत्री श्री बिजेन्द्र यादव, पथनिर्माण मंत्री श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह तथा धार्मिक न्यास परिषद, बिहार के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने भी डॉ. मधेपुरी के प्रयास की सराहना की।

सम्बंधित खबरें


नेपाल भूकंपपीड़ितों को सहयोग जारी

सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति द्वारा नेपाल के भूकंपपीड़ितों के सहायतार्थ दो लाख एक हजार रुपये का सहयोग दिये जाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया। इस बाबत मधेपुरा जिला पदाधिकारी श्री गोपाल मीणा एवं धार्मिक न्यास परिषद, बिहार के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल से मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने संवाद किया। समिति के अध्यक्ष श्री समीर कुमार झा (अवकाशप्राप्त डिस्ट्रिक्ट जज) एवं सचिव श्री संजय कुमार निराला (अनुमंडल पदाधिकारी) तथा सदस्य श्री मनीष सर्राफ की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सी.एम. रिलीफ फंड, बिहार के नाम दो लाख एक हजार रु. का चेक जारी किया गया जिसे सदस्य डॉ. मधेपुरी ने माननीय अध्यक्ष श्री किशोर कुणाल के साथ जाकर मुख्यमंत्री सचिवालय में 11 जून को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को हस्तगत कराया।

इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री बिजेन्द्र यादव तथा पथनिर्माण मंत्री श्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी उपस्थित थे जहाँ विभिन्न मंदिर न्यास समितियों द्वारा सी.एम. रिलीफ फंड में पच्चीस लाख से अधिक की सहयोग राशि प्रदान की गई।

सम्बंधित खबरें