“वर्तमान शिक्षा व्यवस्था और भविष्य” विषय पर मधेपुरा महाविद्यालय में शिव-राजेश्वरी क्लब द्वारा आयोजित विचार-गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए भू.ना. मंडल वि.वि. के माननीय कुलपति डॉ. बिनोद कुमार ने कहा कि शिक्षा की इस दशा के लिए छात्र, शिक्षक एवं अभिवावक के साथ-साथ सामाजिक एवं राजनीतिक हालात भी जिम्मेवार है। इतिहास से प्रेरणा लेकर हम भविष्य को बेहतर बना सकेंगे तथा शिक्षा के गिरते स्तर पर विराम लगा सकेंगे।
इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय को उनके प्रशंसनीय कार्यों के लिए शिव-राजेश्वरी क्लब के सचिव श्री हर्षवर्द्धन सिंह राठौर एवं अध्यक्षता कर रहे प्रो. निखिल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रतिकुलपति डॉ. जयप्रकाश ना. झा, मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. रामनरेश सिंह सहित पूर्व कुलसचिव प्रो. शच्चीन्द्र, पूर्व विधायक श्री संजीव झा एवं श्री सुरेन्द्र यादव, स्नातकोत्तर हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं की राय थी कि शिक्षा-व्यवस्था का गिरता स्तर एक दिन का परिणाम नहीं है, फिर भी शिक्षक जब निर्लोभ होकर विद्यादान करेंगे तभी भविष्य में उजाला लाया जा सकेगा।
विशेष उपस्थिति में प्रमुख थे – श्री सुरेश कुमार भूषण, श्री संजय परमार, श्री आनन्द, श्री संदीप शांडिल्य, श्री चन्द्रिका यादव, कुलपति के निजी सचिव श्री शंभू नारायण यादव, सुश्री पायल, सुश्री सोनी राज आदि। अन्त में राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी सुश्री खुशबू कुमारी को क्लब द्वारा गोद लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जवाहर पासवान ने किया। मंच संचालन क्लब के सचिव श्री हर्षवर्द्धन सिंह राठौर नेकिया।