आये दिन जिले भर में जर्जर हो रहे बिजली तार लोगों की जान के ग्राहक बन गये हैं। विगत पाँच महीनों में छह जानें जा चुकी हैं। जर्जर तारों की वजह से होता है हादसा। चार दिन कवल गम्हरिया प्रखंड के 28 वर्षीय बबलू, पिता राजो पासी ने हाई टेंसन तार की चपेट में आकर जान गंवा दी।
युवक की मौत पर सांसद पप्पू यादव ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से चार लाख रुपये अविलम्ब मुआवजा के रूप में भुगतान करने को कहा है। साथ ही सांसद ने मृतक के माता-पिता को बेटी की शादी के लिए 50 हजार रु. की राशि भी दी है।