DM Navdeep Shukla, SP Sanjay Kumar, Dr.B.N.Yadav Madhepuri and others inaugurating State Level Cricket Tournament at BN Mandal Stadium Madhepura.

मधेपुरा में दस दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट का शुभारम्भ

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा मधेपुरा जिला प्रशासन के तत्वावधान में 10 दिवसीय (19-28 नवंबर तक) राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-14 ( बालक) क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा एवं ऊर्जावान डीएम नवदीप शुक्ला ने बीएन मंडल स्टेडियम में किया। इससे पूर्व अतिथियों को अंगवस्त्रम, बुके व प्रतीक चिन्ह के साथ-साथ रंगारंग स्वागत गीत व नृत्य द्वारा भरपूर स्वागत किया गया।

बता दें  कि डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी संजय कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किये जाने से पूर्व दोनों आला अधिकारियों सहित समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी, एनडीसी रजनीश कुमार राय, सचिव अरुण कुमार, वार्ड पार्षद रेखा देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।

मधेपुरा जिले को पहली बार दिए गए राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए डीएम ने सबों से खेल के दरमियान अनुशासन का परिचय देने एवं एसपी ने मधेपुरा के लिए इसे गौरवान्वित करने की बात कही और डॉ.मधेपुरी ने पूर्व की भांति कबड्डी सचिव अरुण कुमार को मधेपुरा खेल जगत का लाइफ लाइन कहा।

DM Navdeep Shukla get acquainted with the players along with SP Sanjay Kumar, Dr.Bhupendra Madhepuri, Manch Sanchalak Arun Kumar & others on the Cricket Pitch.
DM Navdeep Shukla getting acquainted with the players along with SP Sanjay Kumar, Dr.Bhupendra Madhepuri, Manch Sanchalak Arun Kumar & others on the Cricket Pitch.

यह भी बता दें कि स्टेडियम में प्रतियोगिता का पहला मैच वैशाली व शेखपुरा के बीच खेला गया। खेल आरंभ होने से पहले जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया फिर पिच पर एसपी द्वारा फेंके गए प्रथम बॉल पर चौका लगाकर डीएम ने खेल का शुभारंभ किया जहाँ प्रत्यक्षदर्शी के रूप में प्रोत्साहित करने वालों में एनडीसी रजनीश कुमार, डॉ.मधेपुरी, एलडीएम रंजन कुमार झा, संतोष कुमार झा, ध्यानी यादव, भारत भूषण, किशोर कुमार, अमित कुमार आनंद, दुर्गा प्रसाद, विमल भारती, अमरेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, अमलेश कुमार, गुलशन कुमार आदि मौजूद थे।

जानिए कि उद्घाटन के दिन जहाँ बी एन मंडल स्टेडियम में खेले गए मैच में वैशाली की टीम ने शेखपुरा टीम को 155 रन से पराजित कर अपने नाम जीत दर्ज करा लिया, वहीं दूसरा मैच टीपी कॉलेज के मैदान में भागलपुर एवं मुंगेर के बीच खेला गया जिसमें मुंगेर की टीम ने बेहतर प्रदर्शन के साथ 3 विकेट से जीत दर्ज करा लिया।

DM, SP, NDC, Dr.Madhepuri, LDM Ranjan Kumar Jha, Santosh Jha, Arun Kumar, Rekha Devi & others attending National Anthem with a baby singer Shivali.
DM, SP, NDC, Dr.Madhepuri, LDM Ranjan Kumar Jha, Santosh Jha, Arun Kumar, Rekha Devi & others attending National Anthem with a baby singer Shivali.

चलते-चलते बता दें कि जहाँ कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय की बच्चियों ने प्राचार्या डॉ.हेमा कश्यप के नेतृत्व में मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं शिवाली के गाए राष्ट्रीय गान के साथ उद्घाटन सत्र का समापन किया गया। मंच संचालन जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने किया।

सम्बंधित खबरें