कोरोना का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है- डॉ.मनीष मंडल

आईजीआईएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट सह जीआई सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)मनीष मंडल ने शनिवार को मधेपुरा स्थित अपने आवास पर पिताश्री शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.अरुण कुमार मंडल व अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में पत्रकारों को कोरोना के बाबत कुछ जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में एम 440 के एवं 484 के नामक कोरोना का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक है।

डॉ.मनीष ने यह भी कहा कि पहले कोरोना संक्रमण से 7 दिनों में परेशानी बढ़ती थी, परंतु नया स्ट्रेन का असर तो 24 घंटे में हो जाता है। मरीज को अविलंब वेंटीलेटर की जरूरत पड़ जाती है।

उन्होंने कहा कि यह स्ट्रेन महाराष्ट्र, केरल एवं पंजाब आदि में तेजी से फैल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि होली के मौके पर काफी संख्या में लोग महाराष्ट्र, केरल व पंजाब से बिहार अपने घर आएंगे जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ेगा। डॉ.मनीष ने कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर ही बाहर से आने वालों को चिन्हित कर कोरोना की जब जांच की जाएगी, तभी इस संक्रमण से बचा जा सकता है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनना तो हर हाल में जरूरी है।

चलते-चलते यह भी कि समाजसेवी-शिक्षाविद प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने प्रो.(डॉ.)मनीष मंडल को बधाई देते हुए कहा कि जब-जब मधेपुरा सहित सूबे के अन्य हिस्सों के लोग कोरोना से भयभीत हुए और नकारात्मकता उन पर हावी हुई तब-तब डॉ.मनीष सरीखे कुछ चिकित्सक सामने आकर अपने सकारात्मक विचारों का फैलाव कर समाज को और सशक्त किया। वैसे सभी जाँवाजों के जज्बे को डॉ.मधेपुरी ने सलाम किया।

 

सम्बंधित खबरें