मधेपुरा की मानव श्रृंखला ने बाल विवाह- दहेज के खिलाफ ठंड की भी ना सुनी

जहाँ नीतीश सरकार की रीढ़ माने जाने वाले, वित्त-वाणिज्य-विधि एवं बिजली जैसे विभिन्न दुरूह विभागों को सहजतापूर्वक चलाने वाले और साहसिक कदम उठाते हुए जन-जन को लाभ लेने हेतु जागरूक करने वाले मधेपुरा जिला के प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव हो तथा डायनेमिक डीएम मो.सोहैल व एसपी विकास कुमार की पूरी सक्रिय टीम  हो- जो हर घर, हर डगर एवं हर मोड़ पर एक-दूसरे से यही कहते सुने जाते हों-

बनें श्रृंखला के भागीदार , दहेज मुक्त बने बिहार

दहेज़ बिहार छोड़ो , बाल विवाह से नाता तोड़ो

तो भला मधेपुरा की मानव श्रृंखला- बाल विवाह व दहेज के खिलाफ भीषण जानलेवा ठंड के साथ-साथ सरस्वती पूजनोत्सव की भी ना सुनी…… तो ना चाहने वाले भी क्या करें ! बिहार में 4 करोड़ से अधिक लोगों ने 14,000 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर नीतीश सरकार के नये व बड़े सामाजिक परिवर्तन की मजबूत बुनियाद रख दी है |

बता दें कि वर्तमान बिजली मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी मीडिया कर्मियों को ‘रीत’ और ‘नीति’ दो शब्दों की कुशल व्याख्या करते हुए संक्षेप में यही कहा कि समाज चलता है रीत से और सरकार चलती है नीति से | अंधविश्वास बढ़ने से समाज रीत से भटककर कुरीतियों के रास्ते चलने लगता है | इससे मुक्ति दिलाने के लिए सरकार को नीति बनाने की जरूरत पड़ती है | समाज को जगाने की और उसकी सहभागिता की आवश्यकता होती है |

इस अवसर पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने मीडिया से यही कहा कि समाज को बदलने में बहुत समय लगता है और बदलने वालों को बहुत कुछ सहना पड़ता है | राजा राममोहन राय को सती प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति को दूर करने में कितने पत्थर खाने पड़े | नीतीश सरकार ने तो नशा, बाल विवाह और दहेज जैसी कुरीतियों को एक साथ दूर करने का कठोर संकल्प ले लिया है  | परंतु, सफलता इसलिए मिलेगी कि इस संकल्प को पुरुषों से अधिक महिलाओं एवं बच्चों का समर्थन है | डॉ. मधेपुरी ने कहा कि नीतीश सरकार की साइकिल और पोशाक योजना ने तो लड़कियों के हौसलों को पंख लगा दिया है जिसे अन्य राज्य भी ललचाई नजर से देखने लगे हैं और अपनाने भी लगे हैं |

यह भी जानिए कि इस जिले में कहीं दहेज विरोधी नारों से गूंज उठी सड़कें तो कहीं बाल विवाह न करने का लिया गया संकल्प | एक तरफ दिखा जोश तो दूसरी और कुरीतियों के खिलाफ बेमिसाल एकजुटता | उत्साह और उमंग के साथ हर किसी की रही हिस्सेदारी | ठंड में भी उमड़ पड़ा हुजूम | 11:00 बजे से ही दिखने लगी थी भीड़ |

मधेपुरा के भूपेन्द्र चौक पर मानव श्रृंखला में देखे गये- ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र, डॉ.मधेपुरी एवं  बिहार सरकार के वित्त सचिव राहुल कुमार सिंह (आईएएस), जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, आदित्य कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष प्रो.बिजेन्द्र प्रसाद यादव, आनंद मंडल, बी.बी. प्रभाकर जैसे प्रमुख जनों को और आकाश में देखा गया ‘ड्रोन’ को उड़-उड़कर फोटो लेते हुये |

सम्बंधित खबरें