Dr.Bhupendra Madhepuri addressing at open wing foundation.

शिक्षक मुरली बाबू गरीब छात्रों की मदद में तत्पर रहे

मधेपुरा रेड क्रॉस सभागार में ओपन विंक फाउंडेशन की ओर से कोसी के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रह चुके शिक्षाविद् डॉ.मुरली प्रसाद यादव की 74वीं जयंती समारोह मनाई गई। भले ही डॉ.यादव आज नहीं हैं, परंतु निर्धन स्कूली छात्रों के प्रति उनकी उदारता की कहानियां लोगों की स्मृति पटल पर आज भी अंकित है, जिसकी चर्चाएं लोगों ने की।

समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। सर्वप्रथम डॉ.मंजू वात्स्यायन ने उनके जीवन वृत्त का पाठ किया। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.मधेपुरी ने भारतरत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को संदर्भित करते हुए शिक्षक की महानता के बाबत यही कहा शिक्षक समाज का रक्षक है, रहवर है और वह रखवाला भी है। शिक्षक विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी बड़ा होता है। शिक्षक मुरली बाबू गरीब छात्रों की मदद में तत्पर रहते थे। कार्यक्रम के आरंभ में डॉ.मुरलीधर यादव जी के तैल चित्र पर फाउंडेशन की निर्देशिका एसएनपीएम की पूर्व प्राचार्या एवं जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्षा विदूषी डॉ.शांति यादव ने प्रथम माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया। बारी-बारी से सभी लोगों ने पुष्पांजलि की जिनमें प्रमुख हैं- बीएनएमयू के मानविकी के डीन प्रो.(डॉ.) विनय कुमार चौधरी, प्रो.मणिभूषण वर्मा, रेड क्रॉस के सचिव रमेंद्र कुमार रमण, बीएनएमयू के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार, डॉ.सिद्धेश्वर कश्यप, डॉ.शशि, मीणा मधुलिका, शशिप्रभा जायसवाल, प्रभास चंद्र, जयप्रकाश, रामचंद्र आदि। सबों ने छात्रों के प्रति मुरली बाबू की संवेदनशीलता की भरपूर चर्चाएं की और संस्मरण भी सुनाए।

दूसरे सत्र में डॉ.विनय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सबों ने अपनी एक-एक प्रतिनिधि कविता का पाठ किया। शुरू से अंत तक कार्यक्रम का सरगर्भित संचालन अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक डॉ.पृथ्वीराज यदुवंशी ने किया। आयोजक डॉ.नीरव निशांत ने हृदय से सबों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

सम्बंधित खबरें