Vaccination for Covid 19 at Bihar

कोरोना से होगी जीत रखे सीएम नीतीश और पीएम नमो पर भरोसा

जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बिहार में पहले दिन 301 केंद्रों पर 18 हजार 122 लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए गए वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से मरने वालों को याद कर भावुक हो गए और देश भर में 191181 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगे।

पटना आईजीआईएमएस में मुख्यमंत्री नीतीश की मौजूदगी में पहला टीका सफाईकर्मी राम बाबू को दिया गया और दूसरे नंबर पर एंबुलेंस चालक अमित कुमार को कोरोना टीके का डोज पड़ा। साथ ही टीकाकरण आरंभ होते ही कहीं तालियां बजी तो कहीं मुस्कान खिली…. यही जानिए कि आज के दिन उत्तर से दक्षिण तक हर्ष….. और यही माननीय की पूरब से पश्चिम तक लोग टीके लेते रहे सहर्ष। मंत्रालय के अनुसार 16755 लोग टीकाकरण अभियान में लगे थे।

बता दें कि टीका लगवाने वाले किसी भी व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं हुई जबकि 12 राज्यों में कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया गया। कहीं भी किसी में गंभीर दुष्परिणाम देखने को नहीं मिले।

 

सम्बंधित खबरें