जिला मधेपुरा और राज्य बिहार के लिए गर्व एवं सर्वाधिक प्रसन्नता की बात है कि ग्राम- मधैली बाजार व प्रखंड- शंकरपुर के निवासी कुमार आर्यन ने आईआईटी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने गांव का नाम रौशन किया है और जिला को गौरवान्वित किया है। आर्यन ने आईआईटी एडवांस एग्जाम- 2024 में समस्त भारत में प्रथम प्रयास में ही 2666वाँ रैंक प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि कुमार आर्यन ने 2024 में ही 12th की परीक्षा में 95% मार्क्स लाकर सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्णता प्राप्त की है। कुमार आर्यन ने यह सफलता कठिन परिश्रम, स्वाध्याय एवं आत्मविश्वास के बल पर हासिल की है। प्रायः लोग यही सोचते हैं कि आईआईटी जैसी कठिन परीक्षा के लिए कोटा या दिल्ली जाकर ही तैयारी की जा सकती है। परंतु, आर्यन की नियमित पढ़ाई व कठिन परिश्रम ने उसे गलत साबित कर दिया है। वह अपने माता-पिता के साथ पटना में रहकर मेहनत करते हुए निकटतम कोचिंग संस्थान से गाइडेंस लेकर ही यह रैंक प्राप्त किया है।
यह भी प्रेरित करने वाली बात है कि आर्यन के पिता दौलत कुमार भी आईआईटी से उत्तीर्णता प्राप्त कर वर्तमान में इंडियन रिवेन्यू सर्विस (IRS) में उच्चाधिकारी के रूप में चंडीगढ़ में कार्यरत हैं। आर्यन की मां कुमारी श्वेता इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग से 10th पास की जिन्होंने बिहार में 9वां रैंक प्राप्त किया था। अंत में पूछे जाने पर आर्यन ने बताया कि माता-पिता व गुरुओं के अलावे अपनी सफलता का श्रेय तीन प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में प्रथम दादाश्री उपेंद्र नारायण यादव, दूसरे नानाश्री उपेंद्र कुमार जो मधेपुरा PWD में इंजीनियर थे और तीसरे भौतिकी के बेहतरीन प्रोफेसर एवं मधेपुरा के साहित्यकार डॉ۔भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी को देता हूं।