Tag Archives: Singheshwar Mahotsav 2017

सिंहेश्वर महोत्सव का शानदार समापन               

‘हर हर महादेव’ के जयघोष के बीच त्रिदिवसीय (25-27  फरवरी) सिंहेश्वर महोत्सव का शानदार समापन किया तृप्ति शाक्या ने | जी हाँ, वही शाक्या जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एम.ए. की डिग्री लेने के बाद संगीत की दुनिया का अनमोल  सितारा बन गयी……… और कभी राम बनके, कभी श्याम बनके….. विभिन्न टीवी चैनलों पर आती रही, लोगों के दिल में जगह बनाती रही और यादगार बनती रही |

यह भी बता दें कि 3 दिनों तक सिंहेश्वर की हर गली, हर मोड़ पर देवाधिदेव महादेव की धूम रही | कभी उद्घाटन किया नीतीश सरकार की पर्यटन मंत्री श्रीमती अनीता देवी व आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, सिंहेश्वर विधायक डॉ. रमेश ऋषिदेव सहित डी.एम. मो.सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने तो समापन किया आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चंद्रशेखर व समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी सहित डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल की टीम के जांबाज एसपी विकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला एवं आयोजन के सर्वेसर्वा डी.डी.सी. मिथलेश कुमार ने | सिंहेश्वर के विधायक प्रो. (डॉ)रमेश ऋषिदेव , बी.डी.ओ., सीओ व थानाध्यक्ष एवं सिंहेश्वर युवा संघ के अध्यक्ष पंकज भगत, रोहित कुमार, मनीष कुमार आदि युवाओं की उपस्थिति ही महोत्सव को जानदार व शानदार बनाता रहा |

Singheshwar Temple Trust Member Dr.Bhupendra Madhepuri congratulating Tripti Shakya for her memorable performance at Singheshwar Mahotsav 2017.
Singheshwar Temple Trust Member Dr.Bhupendra Madhepuri congratulating Tripti Shakya for her memorable performance at Singheshwar Mahotsav 2017 .

यह भी बता दें कि 3 दिनों तक स्थानीय कलाकारों एवं बाहर से आये नामचीन कलाकारों द्वारा धुनों एवं सुरों का ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया कि अंतिम दिन सिंहेश्वर की धरती पर संगीत-प्रेमियों द्वारा भी इंडियन आइडल, ॐ शान्ति ॐ के उपविजेता केशव त्योहार के साथ- सभी गाने लगे…….. ‘रंग बरसे भींगे चुनरवाली रंग बरसे…..!

आगे तृप्ति शाक्या की पूरी टीम द्वारा संगीत की स्वर लहरियों की ऐसी यादगार प्रस्तुति की गई कि अधिकांश संगीत प्रेमियों ने अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर लिया और खो गया शाक्या की संगीत वाली दुनिया में- जहाँ संगीत को अंग्रेजी में यूं परिभाषित की जाती है-

Music is such an art
Killing care grief of heart……

क्या बता दूं ! 8:00 बजे से 10:00 बजे रात तक तृप्ति शाक्या की सुरीली आवाजों के साथ लोग झूमते रहे….. कभी शिव के विभिन्न रूपों के साथ, तो कभी विद्यापति के गीतों के साथ……. अपनी सुरीली आवाज से अपने दर्शकों का दिल जीत लिया शाक्या ने |

अंत में एसपी विकास कुमार, एएसपी राजेश कुमार, डीडीसी मिथिलेश कुमार आदि की गरिमामयी उपस्थिति के बीच संगीत की दुनिया में तहलका मचानेवाली तृप्ति शाक्या को एक सुंदर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चन्द्रशेखर एवं समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने |

चलते-चलते यह भी बता दें कि मंच से उतरने के बाद सिंहेश्वर मंदिर न्यास परिषद के सदस्य एवं जिले के स्थाई कला समिति के सदस्य डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने तृप्ति शाक्या से बातचीत के क्रम में सुंदर कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भोलेनाथ की कृपा होगी तो अगले महोत्सव में हमलोग फिर मिलेंगे ऋष्य श्रृंग की इसी पावन भूमि पर 5 गुने उत्साह के साथ |

सम्बंधित खबरें