भू.ना.मंडल वि.वि. के परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि 7 अगस्त को पी.जी.शिक्षकों के एक दिवसीय कलम बन्द हड़ताल पर जाने के निर्णय के अनुरूप बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर की 7-अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 14-अगस्त को होगी | याद रहे कि परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आरम्भ का समय पूर्ववत ही रखा गया है |
ज्ञातव्य हो कि द्वितीय सेमेस्टर की बी.सी.ए. परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है | परीक्षा नियंत्रक डॉ.कुमार ने कहा कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम पूर्ववत ही रहेगा |