Dynamic DM Md.Sohail , Dr.Bhupendra Madhepuri and others attending annual function at Holy Cross School Madhepura.

आगे बढ़ने के लिए पढ़ना पड़ता है और………..!

हॉली क्रॉस स्कूल द्वारा वार्षिक खेलकूद समारोह- 2016 को ऐसा उत्सवी माहौल का स्वरूप सचिव गजेन्द्र कुमार एवं प्राचार्या डॉ.वन्दना कुमारी द्वारा दिया गया जैसा यह स्कूल पूरे साल भर बच्चों के पठन-पाठन हेतु नित्य नये-नये उत्साहवर्धक व्यवहारिक प्रयोगों को जुटाने में लगा रहता है |

यह भी बता दें कि उद्घाटन सत्र के आरम्भ में जहां स्कूली बच्चे-बच्चियों द्वारा पुष्प-पंखुड़ियों व पुष्पांजलियों द्वारा उद्घाटनकर्ता के रूप में जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल, मुख्य अतिथि की भूमिका में समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी एवं स्पेशल गेस्ट के रुप में सिविल जज श्री नीरज कुमार का भाव-भीनी स्वागत किया गया वहीं मंचासीन होने पर स्कूल-परिवार की ओर से अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छादि के साथ “अतिथि देवोभव” की तरह सुस्वागतम गीत अर्पित किया गया | लगे हाथ प्राचार्या डॉ.वन्दना कुमारी ने स्वागत भाषण के दरमियान कहा कि बच्चे-बच्चियों के बेहतरीन भविष्य के लिए यह विद्यालय अहर्निश काम करता है |

From LtoR Judge Sri Neeraj Kumar, DM Md.Sohail and Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Madhepuri inaugurating annual function at Holy Cross School Madhepura.
From LtoR Judge Sri Neeraj Kumar, DM Md.Sohail and Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Madhepuri inaugurating annual function at Holy Cross School Madhepura.

उद्घाटन भाषण देते हुए डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) ने कहा कि हॉली क्रॉस जिले के सर्वश्रेष्ठ स्कूल कहलाने योग्य है | यहां के छात्र मेडिकल व इंजीनिरिंग में कम्पीट करने लगे है | इसके लिए उन्होंने स्कूल के शिक्षकों एवं प्रबंधन को बधाई दी |

डॉ.मधेपुरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगे बढ़ने के लिए पढ़ना पड़ता है और स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद में भाग लेते रहना पड़ता है | उन्होंने डॉ.कलाम की चर्चा करते हुए कहा कि सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह जलना पड़ता है |

खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, लम्बी कूद, शॉट पुट, जेबलीन थ्रो, कबड्डी आदि में विभिन्न वर्गों की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | 50 मीटर दौड़ में प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही- अन्नु-संध्या रानी एवं रत्ना भारती……….|

मौके पर एएसपी राजेश कुमार, स्काउट गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव, टेबल टेनिस के प्रदीप श्रीवास्तव, क्रिकेट के त्रिदीप गांगुली, खेलगुरु संत कुमार, संजीव कुमार, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, माया विद्या निकेतन की प्राचार्या चन्द्रिका यादव, पत्रकार पृथ्वीराज यदुवंशी, ब्यूरोचीफ जागरण धर्मेन्द्र भारद्वाज, ब्यूरोचीफ प्रभात खबर रुपेश कुमार, दिलखुश, प्रवीर आशीष कुमार आदि सहित छात्र-छात्राएं शिक्षक-अभिभावक उपस्थित देखे गये |

सम्बंधित खबरें