Dr.Bhupendra Madhepuri, Dr.Naresh Kumar and others paying homage to Udi Attack Martyrs at Bhupendra Chowk Madhepura

मधेपुरा के भूपेन्द्र चौक पर : 17 शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

‘उड़ी’ में भारतीय सैनिकों की छावनी पर नापाक आतंकवादियों द्वारा किये गये हमले में 17 जवानों के शहीद होने पर 20 सितंबर की शाम में स्थानीय भूपेन्द्र चौक पर मधेपुरा इप्टा द्वारा उन शहीदों के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया | शहीद जवानों की शहादत को याद करने हेतु आयोजित सभा में मुख्यरूप से सम्मिलित दिखे- इप्टा के संरक्षक व समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, इप्टा के वर्तमान अध्यक्ष डॉ.नरेश कुमार, सचिव अंजलि, पूर्व अध्यक्ष डॉ.आलोक कुमार, तुर्वसु-सुभाषचंद्र सहित इप्टा के रक्षक डॉ.विनय कुमार चौधरी, डॉ.सिद्धेश्वर काश्यप, शिवजी साह, डॉ.नाथेन्द्र गुप्ता, ऑडिटर कौशल मंडल, आनन्द कुमार, संत कुमार उर्फ़ दरोगा जी, संगीतज्ञ रोशन कुमार एवं पारोजी सहित शहर के बुद्धिजीवी-व्यापारी व संवेदनशील युवजन आदि |

आयोजनकर्ता रोशन कुमार द्वारा उपस्थित इप्टा- धर्मियों के हाथों में 17 मोमबत्ती जलाकर दिया गया तथा संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी के हाथों में संबोधन के चन्द शब्दों के लिए ‘माइक’ | डॉ.मधेपुरी ने कहा कि सियाचिन जैसी बर्फिली पहाड़ियों में हमारे जवान जब रात भर जागते हैं तभी सारा देश चैन की नींद सो पाता है | व्यक्तिगत सुख-चैन को गवांकर कोई भी जवान ना तो हिलते हैं और ना डोलते हैं |

Udi Attack Martyrs
Udi Attack Martyrs

यह भी बता दें कि डॉ.मधेपुरी ने उन सभी सतरह शहीदों- बिहार के अशोक कुमार (आरा), एस.के. विद्यार्थी (गया), राकेश सिंह (कैमूर)…… यू.पी.  के आर.के.यादव (बलिया), गणेश शंकर (कबीरनगर), राजेश कुमार सिंह (जौनपुर), हरिंदर यादव (गाजीपुर)….. महाराष्ट्र के उईके जनराव (अमरावती), जी. शंकर (सतारा), टी.एस.सोमनाथ (नासिक)…… झारखंड के नायमन कुजूर (गुमला), जावरा मुंडा (खूंटी)….. वेस्ट बंगाल के विश्वजीत गोराई (24 परगना), जी.दलाई (हावड़ा)…… जम्मू-कश्मीर के करनैल सिंह (जम्मू), रविपाल (जम्मू)…… राजस्थान के एन.एस.रावत (राजसमंद)- के नाम स्मरण करते हुए उन्हें सामूहिक रुप से श्रद्धांजलि समर्पित की तथा दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से यही प्रार्थना की कि इन शहीदों की आत्मा को शांति दें तथा परिजनों को अपार कष्ट सहने की शक्ति |

सम्बंधित खबरें