एस.पी.विकास कुमार के सौजन्य से मधेपुरा कॉलेज के सभागार में रविवार को “पहली बार में ही युवा नशा को कहे ना” पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें पुलिस पदाधिकारियों के अतिरिक्त छात्रों, शिक्षकों एवं शहर के बुद्धिजीवियों की अच्छी खासी उपस्थिति रही |
कार्यक्रम का श्रीगणेश उद्घाटनकर्ता एस.पी.विकास कुमार, प्राचार्य डॉ.अशोक कुमार, समाजसेवी डॉ.मधेपुरी, मो.शौकत अली, निदेशक किशोर कुमार, ए.एस.पी.राजेश कुमार व डॉ.आलोक कुमार प्राचार्य ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया | कबल इसके डी.एस.पी.योगेंद्र प्रसाद व अन्य पुलिस पदाधिकारीगण बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता ए.एस.पी.राजेश कुमार ने की |
समारोह को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता अनुभवी एवं जानदार एस.पी.विकास कुमार ने कहा कि सबों के सहयोग से ही पूर्ण नशाविमुक्त समाज संभव है | पुलिस को तो हर हाल में कानून का पालन करना ही है | उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उन्हें नशे की लत से दूर होने की अपील की तथा नेक इंसान बनकर देश को आगे बढ़ाने में बहुमूल्य योगदान देते रहने की सीख दी |
आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हुई रचना-धर्मी पूर्व प्राचार्या डॉ.शांति यादव ने विस्तार से स्वर्ग की अवधारणा के साथ सुरा और सुंदरी की चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे समाज को नशाविमुक्त करना सर्वाधिक कठिन कार्य है | उन्होंने इस दिशा में सरकार और प्रशासन के सहयोगात्मक रवैये की सराहना भी की |
प्राचार्य द्वय डॉ.अशोक कुमार एवं डॉ.आलोक कुमार ने कहा कि बिहार नशाविमुक्ति को लेकर देश को दिशा देने का काम करेगा तथा नशा को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज को कृत संकल्पित होना पड़ेगा |
समाजसेवी मो.शौकत अली, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार एवं मुख्यालय डी.एस.पी.योगेंद्र प्रसाद आदि ने इस बाबत उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि कुर्बानियों के बाद आजादी मिली है | बच्चे ही देश का भविष्य हैं | वे ही नशा मुक्त हो जाए तो पूरी पीढ़ी संभल जाएगी |
प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए सुलझे सोच के नेक इंसान एवं विद्यावान ब्यूरोचीफ रुपेश कुमार (प्रभात खबर) ने युवाओं को उदाहरण के साथ नशाविमुक्ति के बाबत ढेर सारी बातों को स्पष्ट करते हुए- आदत एवं लत में बारीक अंतर बताकर यही कहा कि युवाओं को राष्ट्रहित में दृढ़ संकल्पित होकर सदा के लिए नशे को ना कहना होगा |

वहीं साहित्यकार समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने विस्तार से महात्मा गांधी, अब्राहम लिंकन एवं भारत रत्न डॉ.कलाम की चर्चा करते हुए युवाओं से यही कहा कि नशा व्यक्ति की रचनात्मकता एवं संवेदनशीलता को तेजी से समाप्त करने लगती है | डॉ.मधेपुरी ने कहा कि युवा अपने अंदर काम करने की नशा को कायम रखे, ना कि नशे की गिरफ्त में आकर पतन की खाई की ओर कदम बढ़ाते चले …… |
कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षवर्धन सिंह राठौर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन गौतम कुमार ने | मौके पर सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, मेजर मो.अली, मनोज भटनागर, डॉ. मो.मुस्ताक अहमद, सुभाष चंद्रा, संदीप शांडिल्य, राहुल यादव, भगवान झा सहित अन्य माननीय अंत तक मौजूद रहे |


