वर्ष 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद द्वारा की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए फ्रांस की ‘एल्स्ट्राम’ कम्पनी के कंट्री हेड मिस्टर सल्होत्रा, प्रोजेक्ट हेड प्रीतम कुमार, मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी बी.राय, पी.वर्द्धराजन सहित अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को भूमिपूजन सहित प्रथम चरण में चार-दीवारी के साथ-साथ कॉलोनी निर्माण का कार्यारम्भ भी किया |
मौके पर उपस्थित सूबे के वरिष्ठ व अनुभवी ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव एवं जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल ने परियोजना के उप मुख्य अभियंता के.के. भार्गव से विमर्श के क्रम में कहा कि प्रथम चरण में आवासीय भवन निर्माण और बाद में तत्परता के साथ फैक्ट्री निर्माण पर फोकस किया जाय |
मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी बी.राय ने मधेपुरा अबतक को बताया कि जिलापदाधिकारी मो.सोहैल की टीम के प्रयास से ही इंजिन फैक्ट्री निर्माण का कार्य इतनी जल्दी आरम्भ हो रहा है | जमीन दाताओं की हर परेशानी को कैंप लगाकर दूर करनेवाले डी.एम. मो.सोहैल ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को कारखाना स्थल पर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि आपकी तत्परता से ही शीघ्रातिशीघ्र हर वर्ष 200 रेल विद्युत इंजिन निर्माण में सफलता मिलेगी |