Bihar CM Nitish Kumar and Ministers Bijendra Yadav and Prof Chandrashekhar at Saharsa .

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुनने आयी जीविका से जुडी हजारों-हजार महिलाएं

कोसी प्रमंडलीय मुख्यालय के विकास भवन में कोसी के तीनों जिले मधेपुरा-सहरसा-सुपौल यानी इनमें से जुड़े मंत्रियों-जनप्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्षेत्र की समस्याएँ सुनी एवं तदनुरूप उपस्थित उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये |

जनप्रतिनिधियों ने बैजनाथपुर पेपर मिल, मत्स्यगंधा झील को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ एक एम्स निर्माण की भी मांग की | विपक्ष के जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि का मामला उठाया गया तो सी.एम. ने बैठक में मौजूद आई.जी. से मामले को गंभीरता से लेने की बात कही तथा दरभंगा पहुँचने से पहले कार्रवाई करने का निर्देश दिया |

जहाँ बैठक में उपस्थित मंत्रीत्रय विजेन्द्र प्र.यादव, प्रो.चन्द्रशेखर एवं डॉ.अब्दुल गफूर ने नीतीश सरकार की शराबबंदी जैसे कठोर निर्णय की सराहना की तथा जीविका से जुड़ी महिलाओं की भूमिकाओं की प्रशंसा की, वहीँ भाजपा के नीरज कुमार बबलू, विधान पार्षद नूतन सिंह एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रशासनिक शिथिलता एवं अस्पतालों में डाक्टरों की कमी की पूर्ति का मामला उठाया |

नयी सरकार के गठन के बाद पहली बार सहरसा पहुँचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोसी के तीनों जिले से आयी जीविका से जुडी महिलाओं को विस्तार से सम्बोधित किया | जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की |

बैठक में विधायक नरेन्द्र ना.यादव, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, निरंजन कुमार मेहता, रमेश ऋषिदेव, वीणा देवी, रघुनन्दन यादव, ललन सर्राफ, विजय कुमार वर्मा सहित मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, डीजीपी,……दरभंगा रेंज के आईजी सहित कई डी.एम, एस.पी एवं कमिश्नर व उच्चाधिकारियों मौजूद थे |

सम्बंधित खबरें