कोहरे के कारण बिहार में होती है प्रतिवर्ष हजारों मौतें

कोहरे के कारण देश भर में ट्रेनों को कम से कम 1 घंटे से अधिक का विलंब होता है। जाड़े के मौसम के दस्तक देने के साथ ही ट्रेनों एवं विमानों का विलंब होना शुरू हो जाता है। इंडियन रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने हेतु ट्रेनों में फाग सेफ्टी डिवाइसेज लगाया जाता है। रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक स्पेशल पेट्रोलिंग टीमें तैनात की जाती हैं।

बता दें कि कोहरे के कारण सूबे बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में हजारों जानें अकारण चली जाती हैं। वर्ष 2019 में कोहरे के कारण प्रदेश में 1884 लोगों की मौतें हुई थी। इस आंकड़े को देखते हुए नीतीश सरकार के परिवहन विभाग ने  एडवाइजरी जारी की है।

जानिए कि इस एडवाइजरी के जरिए सड़क के किनारों के मकानों तथा आसपास के पेड़ों पर ऑब्जेक्टिव हजार्ड्स मार्कर तथा रिफ्लेक्टिव टेप सघन रूप से लगाए जाएंगे। साथ ही आईआरसी 35 मानकों के अनुरूप रोड पर लेन मार्किंग पर विशेष ध्यान दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त आईआरसी 67 के अनुरूप सड़क सुरक्षा चिन्ह लगे तथा पूर्व में लगे हुए सड़क सुरक्षा चिन्हों की दोबारा मरम्मत भी हो। खासकर पुल-पुलियों के आसपास क्रैश बैरियर एवं ऑब्जेक्टिव मार्कर का सघन काम हो।

यह भी कि सरकार के परिवहन सचिव द्वारा सभी जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति को कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अत्यावश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया है।

चलते-चलते यह भी कि आम लोगों को चेतावनी के तौर पर कोहरे के दौरान क्या न करने को कहा गया है- 1. कभी भी सड़क पर वाहन खड़ा न करें। 2. वाहन की रफ्तार तेज न रखें। 3. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। 4.वाहन चलाते समय ड्राइवर से अनावश्यक बातें न करें। 5.संकरी पुलिया के आसपास ओवरटेक न करें। 6. नशा पान कर एवं क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं तथा 7.कोहरे को लेकर सभी प्रकार के वाहनों में रिफ्लेक्टर की जांच हो।

 

सम्बंधित खबरें