मधेपुरा का नाम रौशन करने वाली बेटी है- नृत्यांगना मासूम नव्या

मधेपुरा की इस मासूम बेटी नृत्यांगना मासूम नव्या द्वारा नृत्य को करियर के रूप में चयन करना नव्या के संकल्प एवं अलग सोच को दर्शाता है इसके लिए उस मासूम बेटी को समाज के साथ-साथ परिवार के कुछ लोगों के विरोध का भी सामना शुरुआती दिनों में करना पड़ा था।

बता दें कि 16 वर्षीय मासूम नव्या ने अपने मजबूत इरादों के चलते सामाजिक विरोध से कभी समझौता नहीं किया। अपनी बेजोड़ प्रतिभा की बदौलत मधेपुरा की इस बेटी ने राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना ली है और मुंबई…… पटना….. दिल्ली जैसे महानगरों में फिल्मी सितारों के साथ मंच साझा करती रही है तथा बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी होती रही है।

यह भी जानिए कि विगत 20 अक्टूबर को सूबे की राजधानी पटना में महाविजयादशमी के अवसर पर मशहूर कलाकारों के साथ मंच साझा करते हुए दर्शकों द्वारा जमकर सराही गई और भरपूर तालियां बटोरती रही मासूम नव्या। छोटे बड़े शहरों के मंचों से महानगर तक की सफर तय कर चुकी मासूम ने मधेपुरा अबतक को बताया कि माता किरण एवं पिताश्री मुकुंद सहित परिवार के सहयोग से ही आज उसका सपना साकार होने के कगार पर है।

जहां मासूम नव्या की हर उड़ान उसके चाहने वालों की है शान वहीं उसे हाल फिलहाल तमाम रियलिटी शोज को लांगते हुए नृत्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर तक बनानी है अपनी पहचान। नव्या नृत्य को ही अंततः अपना करियर बनाना चाहती है, इसलिए पढ़ाई से अधिक इसी क्षेत्र में वह कड़ी मेहनत कर रही है। भला क्यों नहीं घर में मां किरण के द्वारा चलाए जा रहे संगीत प्रशिक्षण केंद्र के कारण मासूम को बचपन से ही एक सुंदर माहौल मिलता रहा है।

सम्बंधित खबरें