Singheshwar Mahotsav

सिंहेश्वर महोत्सव के अलावे मधेपुरा जिले में और दो महोत्सव

अब तक बिहार की नीतीश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा शिवरात्रि मेले के दौरान तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव का आयोजन विगत 5 वर्षों यानि 2014 से ही होता आ रहा है | पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले सिंहेश्वर महोत्सव में पाँच वर्षों से तकरीबन 15 लाख रुपये मिलता चला आ रहा है |

बता दें कि अब नीतीश सरकार के कला संस्कृति विभाग द्वारा जिले में दो और महोत्सवों के आयोजन की स्वीकृति हाल फिलहाल दे दी गई है | विभागीय मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने जिले में होने वाले मधेपुरा गोपाष्टमी महोत्सव के लिए 20 लाख एवं सिंहेश्वर मेला में होने वाले एक और महोत्सव के लिए 10 लाख यानी कुल 30 लाख रुपये की स्वीकृति दे दी है |

यह भी जानिए कि सूबे के कला संस्कृति विभाग द्वारा 2018-19 के सांस्कृतिक कैलेंडर में मधेपुरा के गोपाष्टमी महोत्सव एवं सिंहेश्वर मेला में एक और महोत्सव के आयोजन को भी शामिल कर लिया गया है |

चलते-चलते बता दें कि राज्य की सांस्कृतिक खूबियों को विकसित करने के लिए मधेपुरा में दो और महोत्सवों के आयोजन को स्वीकृति दी गई है |

सम्बंधित खबरें