भले ही पूर्व मुख्यमंत्री व राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हो पर लालू-राबड़ी के लाल पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राजद को फिर से अपने पुराने तेवर में लाते दिख रहे हैं |
बीते बुधवार को तेजस्वी यादव ने अपनी डिग्री पर उठ रहे सवाल के बाबत कहा कि राजनीति में सिर्फ डिग्री ही कोई बड़ा पैमाना नहीं होता, बल्कि राजनीति के लिए संवेदना , साहस , संकल्प और सिद्धांत की जरुरत होती है | जो हमारे ही नहीं बल्कि राजद के भी प्रमुख स्तम्भ है |
और आगे अपनी बात पूरी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा की बात करते हैं तो मैं सी.एम. नीतीश कुमार को अंग्रेजी में डिबेट करने की खुली चुनौती देता हूँ | साथ ही बड़ी सरलता से उन्होंने यह भी कहा कि मैं एक नहीं दो-दो सीएम का बेटा हूँ | अगर मेरे माता-पिता चाहते तो नकली डिग्री मुझे भी दिला सकते थे लेकिन हम लोग स्मृति ईरानी जैसे नहीं हैं |
पूर्व उप-मुख्यमंत्री के इस ललकार भरे बयान से बिहार में शीत लहर के बाबजूद राजनितिक गलियारों में अब गरम हवा बहने लगी है |