GST bill in Sansad Bhawan

आज 12 बजे रात को संसद में बजेगा जीएसटी का घंटा !

जहाँ आजादी की उद्घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त, 1947 की आधी रात को ऐतिहासिक भाषण के साथ की थी वहीं आजाद भारत के सबसे बड़े टैक्स सुधार ‘जीएसटी’ (Goods & Services Tax) की शुरुआत आजादी की उद्घोषणा कार्यक्रम की तर्ज पर आज 30 जून की आधी रात को संसद के केन्द्रीय कक्ष में होगी |

बता दें कि स्वतंत्र भारत में पहली बार ऐसा होगा कि ‘जीएसटी’ जैसे कानून को लागू करने के लिए आधी रात (यानी 12 बजे रात) को संसद का विशेष संयुक्त सत्र बुलाया जायेगा और 11 बजे से सत्र शुरू होकर 12 बजते ही घंटा बजना शुरू हो होगा जो इस बात का गवाह बनकर रेखांकित करेगा कि भारत में दिनांक 1 जुलाई 2017 से जीएसटी का नया कानून आ गया है |

यह भी जान लें कि इस कानून ‘जीएसटी’ को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ही आधिकारिक रूप से लांच करेंगे और शनिवार यानी 1 जुलाई से यह कानून पूरे देशभर में लागू हो जायेगा- जो इनडायरेक्ट टैक्स के जरिये 2,000 अरब डॉलर से अधिक की अर्थव्यवस्था को नया रूप देगी |

ऐसे ऐतिहासिक मौके पर महामहिम राष्ट्रपति के आजू-बाजू में रहेंगे उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, स्पीकर सुमित्रा महाजन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित केंद्रीय मंत्रीमंडल के सभी मंत्रीगण, सांसदगण एवं कई राज्यों के मुख्यमंत्रीगण |

यह भी जानिये कि इस मौके पर जीएसटी परिषद के सभी सदस्य अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे | आधी रात के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बाबत देशवासियों के समक्ष अपनी बातें रखेंगे तथा सेंट्रल हॉल में उपस्थित गण्यमान्यों को जीएसटी से संबंधित दो छोटी फिल्में दिखायी जायेंगी जिसमें जीएसटी के प्रावधानों के साथ-साथ उसकी खूबियों को भी विस्तार से दर्शाया जायेगा |

इस फिल्म को नहीं देखनेवालों ने होंगे- कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुप्रीमो सहित सभी सांसदगण जिन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है | कुछ ने तो सरकार द्वारा जल्दबाजी दिखाये जाने के कारण बताया तो किसी ने कहा कि भाजपा द्वारा विपक्ष में रहने के दौरान इसी प्रणाली का जमकर विरोध किया गया था |

सम्बंधित खबरें