भारत में समाजवाद को नया आयाम देने वाले डॉ.लोहिया के हमसफ़र, क्रांतिकारी विचारक व समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल की 114वीं जयंती आज जिले के हर कोने से लेकर प्रदेश की राजधानी के विभिन्न संस्थानों एवं संगठनों में तथा चौक-चौराहे पर भी श्रद्धा के साथ मनायी जा रही है | उनके नाम स्थापित भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU) के अंतर्गत प्रायः सभी महाविद्यालयों में आज उस समाजवादी चिंतक के जीवन दर्शन की विस्तृत चर्चाएं हो रही हैं |
मधेपुरा में उनकी जयंती समारोह का श्रीगणेश उनके नामवाले “ भूपेन्द्र चौक ” पर उनकी ही प्रतिमा के सामने, विभिन्न स्कूली बच्चे-बच्चियों द्वारा तख्तियों पर उनकी तस्वीरों एवं बैंड बाजे-गाजे के साथ प्रभात फेरियां पूरी करते हुए, उन्हीं के परमशिष्य डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी की अध्यक्षता में प्रातः 7:30 बजे से 9:00 बजे तक शहर के गणमान्यों के बीच उद्घाटनकर्ता के रूप में संस्थापक कुलपति व पूर्व सांसद डॉ.रमेन्द्र कुमार यादव रवि के कर कमलों द्वारा सर्वप्रथम माल्यार्पण से किया गया |
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता डॉ.रवि ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि भूपेन्द्र बाबू समाजवाद के सिद्धांतों को गढ़ते ही नहीं थे बल्कि उन्हें जीते थे और ताजिंदगी समाजवाद को ओढ़ते, पहनते और बिछाते भी रहे | उन्होंने यह भी कहा कि समाज की सोयी हुई चेतना को जगानेवाले एवं विभिन्न धर्मों एवं जातियों के बीच की दीवारों को तोड़नेवाले शूरमा थे भूपेन्द्र बाबू | मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो.श्यामल किशोर यादव, शिक्षक नेता परमेश्वरी प्रसाद यादव, डॉ.आलोक कुमार, समाजसेवी शौकत अली, डॉ.नीलाकांत, पूर्व कुलसचिव सचिंद्र महतो, संजय कुमार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित किया तथा सबों ने बच्चों को उनके जीवन से यही सीख लेने हेतु संदेश दिया कि बच्चे भी सामाजिक कुरीतियों को दूर करें तथा दबे-कुचले को ऊपर उठाने की कोशिश |
बता दें कि अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने यही कहा कि वे समाजवादी मनीषी के साथ बैलगाड़ी से रेलगाड़ी तक और सड़क से संसद भवन तक छाया की तरह साथ रहकर मात्र यही जान पाया कि उनका व्यक्तित्व आकाश से ऊंचा और समाजवादी विचार सागर से भी गहरा था | डॉ.मधेपुरी ने संक्षेप में डॉ.लोहिया की वाणी को उद्धृत किया-
“हे मधेपुरा-वासियो ! जानते हो मैं बार-बार मधेपुरा क्यों आता हूं ? बस इसीलिए कि मधेपुरा की धरती ने भूपेन्द्र नारायण मंडल जैसे समाजवादी को जन्म दिया है जो सदा निर्भीक होकर संसद में गरीबों की समस्याओं के लिए लड़ता है और भविष्य में भी लड़ता रहेगा………!”
और अन्त में यह भी बता दें कि इस ठंड में वसंत पंचमी के पूजनोत्सव के बावजूद इस जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले यू.के. इंटरनेशनल, तुलसी पब्लिक स्कूल, शांति आदर्श स्कूल एवं डॉ.मधेपुरी मार्ग स्थित “स्योर सक्सेस स्टडी कैंपस” के निदेशक आशीष मिश्रा सहित निदेशक त्रय को उद्घाटनकर्ता डॉ.रवि द्वारा पुरस्कृत किया गया | अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी गरीबों के हमदर्द समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र बाबू की आत्मा की संतुष्टि के लिए डॉ.मधेपुरी ने 3 निर्धन लोगों को वस्त्रदान किया | कार्यक्रम का संचालन स्काउट एंड गाइड के आयुक्त जय कृष्ण ने यादव तथा धन्यवाद ज्ञापित किया रंगकर्मी विकास कुमार ने |