जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कोसी अंचल के तीन दिवसीय दौरे के दरमियान 18 दिसंबर को सर्वप्रथम बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद व प्रखर साहित्यकार रह चुके डॉ.रमेन्द्र कुमार यादव रवि तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ.मीरा कुमारी के मधेपुरा स्थित ‘चतरा कोठी’ आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जहां उनका स्वागत दिवंगत दंपति के पुत्रों जदयू जिला उपाध्यक्ष डॉ.रत्नदीप, जदयू मीडिया सेल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप एवं उनके परिजनों व गणमान्यों ने किया।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि डॉ.रवि ना केवल राजनीति के क्षेत्र की बड़ी हस्ती थे, बल्कि उन्होंने शिक्षा, साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी तथा राष्ट्रीय स्तर की पहचान भी बनाई। उनके साथ विधायक व पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, विधायक निरंजन मेहता, पूर्व मंत्री डॉ.रमेश ऋषिदेव प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, जिला अध्यक्षा मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी की पूरी टीम साथ-साथ चलती रही।
भूपेन्द्र नारायण मंडल स्मृति कला भवन में आयोजित जिला कार्यकर्ता संवाद की अध्यक्षता कर रही जिला अध्यक्षा गुड्डी देवी ने सभी अतिथियों सहित प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का भव्य स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा संगठन को मजबूत करने के निर्देशों के कार्यान्वयन को लेकर जिला अध्यक्षा गुड्डी देवी ने उनसे मांग की कि बिहार के उन सभी जिलों की महिला अध्यक्षों को एक-एक चार पहिया वाहन दिए जाएं।
अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी कार्यकर्ता को एकजुट होकर सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही 20 सूत्री समेत सभी कमेटियों का गठन कर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।
जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने पार्टी व संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचार व सुझाव रखा। जिले के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता सहित पार्टी के मार्गदर्शक आदि ने भी उद्गार व्यक्त किया। आरंभ में प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री व विधायक नरेंद्र नारायण यादव, विधायक निरंजन मेहता, पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव, वरिष्ठ नेता डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मीडिया सेल डॉ.अमरदीप, संगठन प्रभारी डॉ.शिव कुमार यादव, प्रभारी भगवान चौधरी, जिला प्रवक्ता डॉ.नीरज कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. विजेंद्र नारायण यादव, प्राचार्य सत्यजीत यादव, नेत्री बुलबुल सिंह, नरेश पासवान, अशोक चौधरी, आशीष कुमार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। महेंद्र पटेल ने मंच संचालन किया।