प्रत्येक स्कूल के एक फोकल शिक्षक को सुरक्षित शनिवार के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षण दी जाएगी- सीएम

सूबे के सरकारी, प्राइवेट, मदरसा, संस्कृत, कस्तूरबा सहित सभी प्रकार के छोटे-बड़े विद्यालयों में बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देने का निश्चय बिहार सरकार ने किया है। जब स्कूल खुलेगा तब कोरोना महामारी को लेकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाली “सुरक्षित शनिवार” के तहत इस महामारी से बचाव की जानकारी दी जाएगी।

बता दें कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सहयोग से इसे अंजाम दिया जाएगा। सूबे के सभी स्कूलों में “सीएम सुरक्षा कार्यक्रम” के फोकल शिक्षक को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम आरंभ हो गया है।

जानें कि सुरक्षित शनिवार को पूर्व से ही बच्चों को विभिन्न आपदा की जानकारी दी जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने तो ‘आपदा सुरक्षा सप्ताह’ चलाने का निर्देश भी दिया था। पूर्व में बच्चों को भूकंप, अगलगी, लू, ठनका-वज्रपात सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों एवं महामारियों की जानकारी दी जाती थी। अब कोरोना संक्रमण तथा इसके विभिन्न रूपों की जानकारी एवं बचाव हेतु प्रत्येक स्कूल से एक-एक फोकल शिक्षक को इस प्रशिक्षण में शामिल किया जा रहा है।

चलते-चलते यह भी कि 31 मई से 20 जुलाई तक 12 जिलों के 13 हजार शिक्षकों का एक चरण में प्रशिक्षण होगा। पहले यह ट्रेनिंग तीन दिनों की होती थी, परंतु अब 13 सत्रों की होगी। इस ट्रेनिंग में अन्य आपदाओं के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के रोकथाम पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दी जाएगी।

 

सम्बंधित खबरें