Tag Archives: Singheshwar

सिंहेश्वर श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा- डीएम

देवाधिदेव महादेव के सिंहेश्वर स्थान में एक वर्ष पूर्व उत्साह के साथ तत्कालीन डायनेमिक डीएम मो.सोहैल द्वारा श्रावणी मेला का शुभारंभ किया गया था और आनेवाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व सुविधाएं दी गई थीं उनमें कुछ और विशेष करने हेतु सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सजे-धजे नवनिर्मित कार्यालय सभा भवन में डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक के बाद शिवगंगा एवं परिसर का परिभ्रमण भी किया गया।

बता दें कि डीएम ने विभिन्न विभागों (स्वास्थ्य, बिजली, पीएचईडी, परिवहन…… आदि) के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 2 महीनों (सावन-भादो) तक चलने वाला इतना बड़ा आयोजन बिना स्थानीय लोगों के सहयोग से सफल नहीं हो सकता ।

सर्वप्रथम न्यास समिति के सीनियर सदस्य डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने श्रावणी मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुरक्षा, साफ-सफाई, ठहराव व शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छ जल सहित रोशनी की सुविधा एवं अतिक्रमण मुक्त आवागमन (पेट्रोल पंप से मंदिर तक) आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर ठोस निर्णय लेने हेतु अनुरोध किया एवं स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं तथा कॉलेज के एनएसएस टीमों से भी सहयोग लेने हेतु निदेश देने की बातें कही।

न्यास समिति के सचिव डीडीसी मुकेश कुमार एवं एसडीएम वृंदालाल ने जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित गणमान्यों सहित स्थानीय थाना अध्यक्ष बीडी पंडित, बीडीओ अजीत कुमार, सीओ कृष्ण कुमार सिंह, एसडीपीओ वसी अहमद एवं ट्रस्ट के मेंबर सरोज सिंह, कन्हैया ठाकुर, संजीव ठाकुर, उपेंद्र रजक, व्यवस्थापक उदयकांत झा, लेखापाल मनोज ठाकुर, पूर्व उपप्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू झा, अशोक भगत आदि द्वारा प्राप्त जानकारियों, कठिनाइयों एवं दी जाने वाली सुविधाओं से आलाधिकारी द्वय डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी संजय कुमार को अवगत कराया। अधिकारी द्वय ने तत्काल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने हेतु 9 निर्देश जारी किए-

1. चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे पुलिस के जवान। 2. मजिस्ट्रेट की भी होगी तैनाती। 3. बिजली विभाग चिन्हित स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था करेगा। 4. पीएचईडी 15 चापाकल लगाएगा । 5. सीओ सावन से पूर्व अतिक्रमण हटाएंगे । 6. शिवगंगा सेेे मंदिर मुख्य द्वार तक बारिश व धूप से बचााव हेतु शेड निर्माण करेगी न्यास समिति । 7. शिवगंगा की साफ-सफाई एवं पानी में खतरे के निशान पर बैरीकेडिंग लगाने का काम न्यास करेगा । 8. सुरक्षा हेतु सभी सीसीटीवी कैमरा चालू रहेगा एवं   9.  स्काउट-गाइड एनसीसी एवं स्थानीय समाजसेवी युवा संगठन सहित सादे लिबास में मुस्तैद सिपाही सभी प्रशासन की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखेंगे ।

सम्बंधित खबरें


सिंहेश्वर महोत्सव का जानदार-शानदार समापन बना यादगार……!

तीन दिवसीय पाँचवे सिंहेश्वर महोत्सव-2018 के दूसरे दिन हुए कार्यक्रमों में “शिव और शक्ति” की महिमा के गीत प्रस्तुत करते हुए जहाँ मुंबई के सूफी गायक विनोद गवार की आवाज का जादू सर चढ़कर बोला और मंत्रमुग्ध होकर दर्शकों ने उनके शिव तांडव, राधा कृष्ण रासलीला एवं भस्मावतार आरती का भरपूर आनंद उठाया…… वहीं सजदा तेरा सजदा…… से लेकर…… बाबा भोलेनाथ को मनाऊँ कैसे…… आदि गीतों ने खूब तालियाँ बटोरी और संपूर्ण माहौल को भक्ति रस में डुबो दिया | साथ ही इलाहाबाद की झाँकी टीम एवं आसाम की बीहू नृत्य आकर्षण का मुख्य केन्द्र बना रहा |

Rising Star Playback Singer Amitabh Narayan along with Dr.Bhupendra Narayan Madhepuri , BDO Ajit Kumar and others at Singheshwar Mahotsav 2018.
Rising Star Playback Singer Amitabh Narayan along with Dr.Bhupendra Narayan Madhepuri , BDO Ajit Kumar and others at Singheshwar Mahotsav 2018.

समापन की शाम को युवा गायक अमिताभ नारायण एवं मैथिली ठाकुर की जोड़ी ने यादगार बना दिया | हिन्दी, मैथिली एवं भोजपुरी गीतों के जलवे पर थिरकने लगे युवावर्ग और झूमने लगे बच्चे…..! इस जोड़ी की दिलकश मखमली गायकी ने दर्शकों को खूब नचाया, गवाया और बाँध सा लिया | यह महफिल तब और दिलकश हो गयी जब अमिताभ ने मैथिली के संग सुर में सुर मिलाया |

बता दें कि दर्शकों से खचाखच भरे विशाल पंडाल में अमिताभ-मैथिली के स्वरों के साथ बच्चों की माताएं भी गाती हुई नजर आई | जहाँ मधुबनी-बेनीपट्टी की राइजिंग स्टार मैथिली ने ‘अंगनवा में भवनवा में….’ से लेकर ‘दिगम्बर खेले मसाने में होरी……’ पर दर्शकों को झुमाती रही वहीं प्लेबैक सिंगर मुजफ्फरपुर के इंडियन आइडल शो विजेता अमिताभ दर्शकों को भिन्न-भिन्न स्वाद के गानों के साथ झुमाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी……|

Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri , President Awardee Prof.Y.N.Yadav and DDC Mukesh Kumar giving momento to NDC Rajneesh Roy for the best arrangements of Singheshwar Mahotsav 2018.
Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri , President Awardee Prof.Y.N.Yadav and DDC Mukesh Kumar giving momento to NDC Rajneesh Roy for the best arrangements of Singheshwar Mahotsav 2018.

यह भी जानिये कि पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव- 2018 में पटना दूरदर्शन की रूपम त्रिविक्रम एवं भागलपुर आकाशवाणी के मिलिंद गुंजन ने मधेपुरा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बेहतरीन व्यवस्था की सराहना करते हुए तथा अपनी खूबसूरत कला एवं मधुर आवाज का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को राज्यस्तरीय प्रदर्शन जैसा आनन्द अंततक देते रहे |

जहाँ स्थानीय कलाकारों में स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय की हेमा के निर्देशन में बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी वहीं कलामंदिर, ओंकार म्यूजिक एवं सृजन दर्पण के निर्देशक विकास कुमार के ‘डोमकच’ के प्रदर्शन पर दर्शकों ने खूब तालियाँ बजायी |

अंत में सभी कलाकारों सहित राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत तबला वादक प्रो.योगेन्द्र नारायण यादव को प्रभारी डीएम सह डीडीसी मुकेश कुमार, एनडीसी रजनीश, समाजसेवी डॉ.मधेपुरी आदि ने सिंहेश्वर नाथ की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | बेहतरीन कार्यक्रम संयोजन के लिए एनडीसी रजनीश राय को भी समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी व डीडीसी द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर डॉ.मधेपुरी ने कहा- यह पाँचवाँ महोत्सव है | सर्वप्रथम 2014 में डीएम गोपाल मीणा के कार्यकाल में आयोजित हुआ था | तब से आजतक प्रत्येक वर्ष मुझे आने का अवसर मिलता रहा परन्तु इस बार की मंचीय व्यवस्था राज्य स्तरीय मंच जैसा महसूसता रहा हूँ | इसके लिए जिला प्रशासन की जितनी सराहना की जाय वह कम ही होगी |

सम्बंधित खबरें


सिंहेश्वर में शीघ्र बनेगा फ्लाईओवर 

मधेपुरा जिला के बाबा सिंहेश्वर नाथ का प्रसिद्ध मंदिर सिंहेश्वर बाजार से होकर गुजरने वाली एनएच 106 से मात्र 50 मीटर की दूरी पर अवस्थित है | अब देवाधिदेव महादेव की नगरी सिंहेश्वर में साल में दो बार एक-एक महीना का मेला लगना है- एक शिवरात्रि में और दूसरा श्रावणी मेला सावन में | सावन में एक माह के मेले की प्रथम घोषणा शिवरात्रि मेला उद्घाटन के दिन जिले के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल ने इसी बार की है |

यह भी जानिए कि सघन बाजार और घनी आबादी के कारण प्रतिदिन बाजार स्थित 700-800 मीटर लगभग की लंबाई वाली एनएच 106 का क्षेत्र जाम से बुरी तरह जूझता रहता है | इस हालत में निर्बाध एवं सुगम परिवहन व्यवस्था बिना फोर लेन फ्लाईओवर ब्रिज के संभव नहीं हो सकता है |

बता दें कि डीएम मो.सोहैल ने इस कठिनाई से लोगों को मुक्ति दिलाने हेतु विश्व बैंक के प्रतिनिधियों से बातें की और मधेपुरा अबतक को बताया कि नारियल बोर्ड से दुर्गा चौक तक 1200 मीटर के फोरलेन फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण हेतु केंद्र सरकार व विश्व बैंक को प्रस्ताव भेजा गया है जिसके लिए 119.22 करोड़ की लागत का एस्टीमेट भी संलग्न किया गया है | डीएम ने आम लोगों को प्रतिदिन हो रही कठिनाइयों की चर्चा करते हुए इसे 2017-18 की कार्य योजना में शामिल करने हेतु पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से विशेष पहल की है ताकि जाम से जूझ रहे लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके | उक्त प्राक्कलित राशि का पीपीआर दो प्रतियों में भेजा गया है ताकि एनएच 106 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण की योजना में ही चालू वित्तीय वर्ष में जोड़ने के लिए भारत सरकार व विश्व बैंक से शीघ्रातिशीघ्र पहलकर जनसुविधा मुहैया कराई जा सके |

सम्बंधित खबरें


महादेव की नगरी सिंहेश्वर में सर्वधर्म महासम्मेलन का त्रिदिवसीय महाप्रवचन

अखिल भारतीय सर्वधर्म महासम्मेलन का त्रिदिवसीय महाप्रवचन आगामी 26 से 28 फरवरी तक सिंहेश्वर स्थित मवेशी हाट मैंदान में होने जा रहा है | इस महासम्मेलन की तैयारी आरम्भ कर दी गई है |

महासम्मेलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह भूपेन्द्र ना.मंडल विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र के वरीय प्राध्यापक डॉ.अनिल कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि यह महासम्मेलन महर्षि मेंहीं गुरुधाम के संस्थाप्रधान स्वामी विमलानंद महाराज की देख-रेख व निर्देशन में आयोजित होगी |

श्री कुमार ने कहा कि इस सर्वधर्म महासम्मेलन में देश के विभिन्न सम्प्रदायों के धर्मवक्ता, मौलवी, पादरी, दार्शनिक, सामाजिक चिन्तक, विचारक एवं विभिन्न विषयों के विद्वानों  का महासंगम होगा | उन्होंने कहा कि इस त्रिदिवसीय महासम्मेलन में विशेषकर धर्म के स्वरुप एवं अवधारणा पर चर्चाएँ होगी | समयानुसार प्रातः काल में भजन-कीर्तन, स्तुति-प्रार्थना आदि भी समायोजित किये जायेंगे |

सम्बंधित खबरें