केवल 10 सेकंड काफी है कोरोनावायरस वेरिएंट से संक्रमित होने के लिए

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महामारी एवं संक्रमण रोग के विशेषज्ञ रमण गंगा खेड़कर ने कोरोनावायरस के डेल्टा प्लस को भी चिंता का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, क्योंकि यह वैरीअंट ऑफ कंसर्न है और डेल्टा प्लस को भी वैरीअंट ऑफ कंसर्न मानना होगा।

बता दें कि खेड़कर ने आगे यही कहा कि डेल्टा प्लस शरीर की एक कोशिका से दूसरी कोशिका में आसानी से जा सकता है। यदि डेल्टा प्लस हमारे मस्तिष्क में प्रवेश कर जाता है तो परिणाम कितने घातक होंगे उसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है।

जानिए कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित मरीज के साथ मात्र 10 सेकंड की नजदीकी भी आपको इसकी चपेट में ला सकती है। भारत में मिले इस डेल्टा वेरिएंट के पूर्व में दुनिया के 95 से अधिक देशों में बड़े पैमाने पर फैल जाने के कारण एक बार फिर से विश्व तालाबंदी की ओर बढ़ने लगा है।

चलते-चलते डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ सावधानी की अपील के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य विभाग ने यह दावा किया है कि यह संक्रमण इंडोर शॉपिंग मॉल में एक-दूसरे के पीछे चलने वाले लोगों के बीच लगभग 10 सेकंड की नजदीकी पर ही तेजी से फैल जाता है। मौके पर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने दुनिया के लोगों से विनम्र निवेदन करते हुए यही कहा है कि “दो गज दूरी, मास्क है जरूरी” को जीवन का कवच-कुंडल मानें।

सम्बंधित खबरें


कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों में आॅनलाइन शिक्षा का अनुभव खराब रहा

दुनिया के सर्वाधिक देशों में ऑनलाइन एजुकेशन का अनुभव खराब व अत्यंत निराशाजनक रहा है। दुनिया के जापान, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों में सौ के स्केल पर रिमोट लर्निंग के प्रभावी होने के अंक 33%, 46% और 49 % हैं तो भारत कहाँ होगा जहाँ शिक्षा पर रोज-रोज नये प्रयोग होते रहे हैं। जहां बच्चों को स्कूली शिक्षा की ओर आकर्षित करने के लिए मिडडे मील (मध्याह्न भोजन) योजना लागू की जाती है।

बता दें कि मैसाचुसेट्स टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की टीचिंग सिस्टम्स लैब के जस्टिन रिच यही बताते हैं कि कोरोना के कारण अमेरिका के अधिकतर परिवारों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई निराशाजनक रही।

यह भी जानिए कि कोरोना काल मे मार्च 2021 तक इंग्लैंड में प्राइमरी स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई आॅनलाइन के चलते कई महीने पिछड़ गए । नीदरलैंड से यही जानकारी दी गई कि कोरोना काल के पहले छह महीनों में रिमोट लर्निंग के आठ सप्ताहों में बच्चों ने कुछ भी नया नहीं सीखा है। कम पढ़े-लिखे माता-पिता ने बच्चों की सीखने की क्षमता 50% तक ही रही । कुछ लोग मानते हैं कि ऑनलाइन लर्निंग से कुछ होशियार छात्रों को फायदा हुआ है।

चलते-चलते यह जानिए कि समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि जहाँ उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन लर्निंग बेहतर साबित होगा, वहीं बच्चों को गुरु के साथ रहने पर ही बेहतर शिक्षा मिलेगी।

 

सम्बंधित खबरें


पेरिस में हो रहे आर्चरी वर्ल्ड कप में भारत को मिला तीन गोल्ड मेडल

पेरिस में चल रहे आर्चरी (तीरंदाजी) के वर्ल्ड कप स्टेज 3 टूर्नामेंट में भारत ने रविवार को 3 गोल्ड मेडल जीते । भारत के नाम अब तक 4 गोल्ड मेडल हो गये हैं।

बता दें कि दीपिका ने एक दिन में भारत को तीन गोल्ड मेडल दिलाए । दीपिका ने पहले पति अतनु दास के साथ मिलकर तीरंदाजी के मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा। साथ ही पति-पत्नी की जोड़ी ओलंपिक के लिए क्वालिफाई भी कर चुकी है तथा दोनों से प्रत्येक भारतीय टोकियो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

पुन: । दीपिका के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ने एक गोल्ड जीता। इस टीम में अंकिता  और कोमोलिका शामिल रही। टीम इवेंट में भारत ने मेक्सिको को पराजित कर गोल्ड जीता।

अंत में दीपिका ने व्यक्तिगत इवेंट में भी एक गोल्ड पर कब्जा कर लिया। इस बार दीपिका रूस की एलिना को शिकस्त दी। इस तरह एक दिन में ही तीन गोल्ड मेडल भारत के लिए जीतने वाली दीपिका से ओलम्पिक में भी ऐसे ही अद्भुत प्रदर्शन की उम्मीद हमें है।

चलते चलते यह भी जानिए कि एक दिन बाद यानि 30 जून को अतनु-दीपिका अपना प्रथम मैरिज एनिवर्सरी मगाएँगे और सभी भारतवासी यही कहेंगे—
“यह अतनु- दीपिका की जोड़ी एक दूसरे के लिए बनी है। ईश्वर इस जोड़ी को लम्बी आयु का वरदान दें।”

सम्बंधित खबरें


मानव मस्तिष्क में प्रतिदिन 50 हजार से अधिक विचार आते हैं– डाॅ.मधेपुरी

मानव मस्तिष्क सर्वाधिक ऊर्जा का उपयोग करता है। मस्तिष्क ऊर्जा को विचारों मे बदलता है। यही कारण है कि विचारों में हमारी बहुत सारी ऊर्जा खर्च होती है।

बता दें कि विचार सकारात्मक होंगे तो ऊर्जा सकारात्मक रूप धारण कर लेती है अन्यथा नकारात्मक हो जाती है। नकारात्मक सोच के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती जबकि सकारात्मकता के लिए हर दिन कोशिश करनी पड़ती है।

जानिए कि भौतिक शास्त्री डाॅ. भूपेंद्र  नारायण यादव मधेपुरी ने बच्चों से यही कहा कि भौतिक विज्ञान के अनुसार संसार में केवल दो ही तत्व हैं – एक है ऊर्जा दूसरा है पदार्थ । इन्हीं की अन्तः किया से  यह संसार बना है । नेपोलियन ने भी कहा था विचार वस्तु बन जाता है। आइन्सटीन ने तो सिद्धान्त ही दे दिया है।

चलते-चलते यह भी कि ऊर्जा समस्त प्राणियों में विद्यमान है जो सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार की होती है। ये परस्पर दो विरोधी शक्तियां हैं। ब्रह्माण्ड इन दोनों के मिश्रण से बना है जिसका संतुलन बनाए रखना अति आवश्यक है। असंतुलन से ही शरीर मे रोग उत्पन्न हो जाता है। पॉजिटिव एनर्जी ज्यादा होने से शरीर में लाभदायक रसायनों का स्राव ज्यादा होने लगता है जिससे शरीर की इम्युनिटी बढ़ने लगती है । और तभी हम किटाणुओं एवं वायरसों से लड़कर उन्हें परास्त कर देते हैं।

सम्बंधित खबरें


भारत अब डेल्टा प्लस वाले खतरे के घेरे में

भारत में अन्य कोरोना वायरसों से साठ प्रतिशत ज्यादा संक्रामक म्युटेंट  ‘ डेल्टा प्लस ‘ के लगभग 50 मामले पहचान लिए गए हैं। परन्तु, दवाओं से लेकर टीकों के साथ – साथ सतकर्ता के पैरामीटर्स के बारे में अभी भी वैज्ञानिक अंधेरे में है। इसका करण यही है कि डेल्टा प्लस बिलकुल नया म्युटेट है ।

जानिए कि इस नये म्युटेंट ‘डेल्टा प्लस’ के कारण ब्रिटेन एवं अमेरिका में तबाही चरम पर है। इसकी टेस्ट बहुत महंगी है। प्रति टेस्ट 10,000/- दस हजार रुपये लगते हैं। यही कारण है कि भारत में अब तक 40 हजार टेस्ट हो पाई है।

बता दें कि डेल्टा प्लस वायरस का कोई कारगर उपचार अब तक नहीं मिला है लिहाजा सामाजिक दूरी ही निदान बताया गया है। हाॅ ! इस दूरी के लिए पारामीटर्स क्या होंगे यह तय नहीं हो पाया है। क्योंकि पूर्व में वैज्ञानिक राय यही रही है कि नया म्युटेंट पहले वाले से कम घातक होता जाता है जो इस बार उल्टा हो रहा है। अब तो वैज्ञानिकों को यह भी सोचना और शोध कराना होगा कि कोरोना वायारस के लगातार बदलते स्वरूप पर रोक कैसे लगे  !

मौके पर समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने सबों से यही विनम्र अनुरोध किया है कि तब तक सभी “दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी ” को सख्ती से पालन करें और बार-बार हाथ धोते रहें जब तक प्रशासनिक स्तर पर और कोई दूसरा ऐलान नहीं हो ।

सम्बंधित खबरें


संगठन में महिलाओं को एक तिहाई से अधिक सीटें देने वाली देश की पहली पार्टी बनेगी जदयू

बिहार में शक्ति संपन्न तीन राजनीतिक पार्टियां क्रियाशील हैं- भाजपा, राजद और जदयू। गुरुवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अपनी राज्य कमेटी का ऐलान किया है। संख्या बल के हिसाब से यह राजद से बड़ी और भाजपा के करीब सी है। भाजपा में 448 प्रदेश पदाधिकारी हैं वहीं राजद में 391 तथा जदयू में 411 होगी।

बता दें कि नारी सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने प्रत्येक महकमे में 33% से अधिक सीटें महिलाओं को दी है। चाहे पंचायती राज हो, नौकरियां हों या डॉक्टरी व इंजीनियरिंग में एडमिशन ही क्यों ना हो। सहृदय होकर मातृशक्ति को अहमियत देते रहे हैं नीतीश कुमार।

बकौल शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी वह दिन दूर नहीं जब जदयू विधानसभा या प्रदेश के लोकसभा सीटों पर 33% महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर देश में नारियों को सम्मान देने वाली प्रथम राजनीतिक पार्टी बनकर तालियां बटोरी और लोग नीतीश कुमार को नारी सशक्तिकरण का जादूगर कहने लगेंगे। मौके पर समाजसेवी शिक्षाविद डॉ. (प्रो.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि वे उसी शुभ दिन के इंतजार में हैं……!

सम्बंधित खबरें


ब्रह्माकुमारी मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 56वीं पुण्यतिथि मनी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आदि पुरुष का लौकिक नाम ‘लेखराज कृपलानी’ और मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का लौकिक नाम ‘ओमराधे’ था। विश्व के 145 देशों में इसकी लगभग 10 हजार शाखाएं कार्यरत हैं जिनमें 10 लाख विद्यार्थी प्रतिदिन नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करते हैं। ये दोनों इस विश्वविद्यालय की अलौकिक नींव की दिव्य ईंट माने जाते हैं। ओमराधे को श्रद्धालुगण ‘मामा’ भी कहते हैं।

मधेपुरा में गुरुवार (24 जून) को राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी की अध्यक्षता में मामा जगदंबा सरस्वती की 56वीं पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। मामा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए दीदी रंजू ने कहा कि विद्या मानव की समस्त बौद्धिक शक्तियों को अनुशासित करती है।

Samajsevi- Shikshavid Dr.Bhupendra Madhepuri addressing devotees at Brahmakumari Ishwariya Viswavidyalaya at Madhepura.
Samajsevi- Shikshavid Dr.Bhupendra Madhepuri addressing devotees at Brahmakumari Ishwariya Viswavidyalaya, Madhepura.

समारोह के उद्घाटनकर्ता समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने अपने उद्घाटन भाषण में राजा राममोहन राय को संदर्भित करते हुए कहा कि मातेश्वरी जगदंबा भी नारी जागरण के साथ-साथ नारी शिक्षा को लेकर उसी तरह प्रताड़ित होती रहीं जैसे सती प्रथा को लेकर राजा राममोहन राय। उपस्थित मातृशक्ति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मां की वाणी में वह ताकत है जिसे भगवान स्वरूप डॉक्टर भी नहीं दे सकते। डॉ.मधेपुरी ने ढेर सारे उदाहरणों के साथ ब्रह्मा कुमारी रंजू दीदी, दुर्गा दीदी, वीणा-मौसम दीदी व अन्य को संदर्भित करते हुए विभिन्न प्रखंडों से आए हुए श्रद्धालुओं से कहा कि ब्रह्मा बाबा के इस केंद्र पर आकर आप अपनी देह को देवालय और घर को शिवालय बना लें, तभी आप सुखमय जीवन जी सकेंगे।

ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सफल सहयोगी विनय वर्धन उर्फ खोखा बाबू, बैजनाथ बाबू, विजय वर्धन, बीके सतीश, शिवनाथ आदि ने श्रद्धालुओं से आप बीती बातें शेयर करते हुए कहा कि रंजू दीदी के नेतृत्व में ब्रम्हाकुमारियों की टीम कारागृहों में जा-जाकर कैदियों के विचारों को सकारात्मक बनाकर समाज को लाभान्वित करने में सतत प्रयत्नशील रहती है।

Dr.Bhupendra Madhepuri, BK Ranju Didi and others paying homage to Mateshwari Jagadamba Saraswati.
Dr.Bhupendra Madhepuri, BK Ranju Didi and others paying homage to Mateshwari Jagadamba Saraswati.

कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धालुओं के साथ डॉ.मधेपुरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। फिर मातेश्वरी जगदंबा की तस्वीर पर राजयोगिनी रंजू दीदी और डाॅ.मधेपुरी ने माल्यार्पण किया और बारी-बारी से डॉ.एनके निराला, ललन मुखिया व ज्योतिष रानी जैसे सभी श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। समापन के बाद श्रद्धायुक्त प्रसाद ग्रहण करके ही सबों ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी रंजू दीदी से घर जाने की स्वीकृति प्राप्त की।

सम्बंधित खबरें


नीतीश सरकार अगले छह महीने में छह करोड़ लोगो को करायेगी टीकाकरण

कोरोना को पराजित करने को संकल्पित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीकाकरण के महाभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की चर्चा की जा रही है। ऐसे में टीकाकरण ही बचाव है। सिर्फ एक टीका नहीं बल्कि टोके की दोनों डोज लेना “टीकाकरण” है।

बकौल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में प्रतिदिन छह हजार से अधिक केन्द्रों पर तीन लाख तीस हजार लोगों को टीका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आबादी के लिहाज से यह राज्य देश में तीसरे जबकि कोरोना संक्रमण के मामले में 21वें नम्बर पर है। ऐसा इसलिए कि शुरू से ही काम हुआ है और लोगों को जागरूक किया गया है। कोरोना के बाबत केन्द्र के निर्णयों का राज्य द्वारा तेजी से क्रियान्वयन भी तो किया गया है।

चलते-चलते यह भी कि टीकाकरण को गति मिले इसके लिए कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को एक डोज लेने के बाद ही फिक्सड डिपोजिट पर 0.3 प्रतिशत व्याज वृद्धि देने के एलान किया है। समाज सेवी डॉ. भूपेन्द्र ना. यादव मधेपुरी ने इस प्रकार के एलान हेतु यूको बैंक एवं सेन्ट्रेल बैंक औफ इंडिया को धन्यवाद किया है तथा अन्य बैंकों से भी इस दिशा मे अन्य लुभावने एलान हेतु अनुरोध किया है। ऐसा करने से जल्द ही कोरोगा मुक्त बिहार बनेगा।

सम्बंधित खबरें


बिहार में 23 जून से 6 जुलाई तक रहेगा अनलॉक- 3

कोरोना के कारण  राज्य में 22 जून तक अनलॉक-2 लगाया गया है । नीतीश  सरकार ने मंत्रियों एवं आलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर तथा जिलों से फीडबैक लेने के बाद यह तय किया कि अनलॉक-3 में सारी पाबंदियों को एक साथ हटाया जाना उचित नहीं होगा |
बता दें कि अनलॉक-3 में दुकानें और प्रतिष्ठानें शाम 6 बजे की जगह अब 7 बजे तक खुली रहेंगी । नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाकर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रखा गया है ।
जानिए, प्रतिदिन खुलने वाली दुकानें होंगी – राशन, फल सब्जी, माँस-मछली, दूध, पीडीएस आदि खाद्य सामग्रियों सहित कृषि संबन्धित दुकानें । शेष दुकानें पूर्व की भाँति एक दिन बीच कर (ऍलटरनेट डे) खुलेंगी। कौन सी दुकानें किस-किस दिन खुलेंगी, यह जिलाधिकारी तय करेंगे।
चलते- चलते यह भी जानिए कि सरकारी एवं निजी कार्यालय कल से यानि 23 जून से पूरी क्षमता के साथ शाम 5 बजे तक काम करेगा । पार्क व उद्यान सुबह 6 से 12 बजे तक ही खुलेंगे । परन्तु, स्कूल- कॉलेज,सिनेमा हॉल-मॉल एवं धार्मिक स्थल ,जिम, क्लब, स्टेडियम पूर्व की भाँति बंद रहेगा | सारी परीक्षाएं भी बंद रहेंगी । सभी प्रकार के आयोजन भी प्रतिबन्धित रहेंगे। फिर भी शादी  व श्राद्ध में 25-25 व्यक्तियों की अनुमति होगी। सभी माल  वाहनों का परिचालन पूर्व की भाँति जारी रहेगा । बैंकिंग व मीडिया के काम पर रोक नहीं रहेगा । पेट्रोलियम, कोल्डस्टोरेज तथा वेयरहाउसिंग की सेवाएं जारी रहेंगी ।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यदि बिहार वासियों का सहयोग मिलेगा तो कोरोना मुक्त बिहार बनेगा। सर्वप्रथम सीएम ने ही ट्यूट कर सबों को अनलॉक-3 की जानकारी दी ।

सम्बंधित खबरें


समग्र स्वास्थ्य का विज्ञान है योग- डॉ.मधेपुरी

कोरोना से पूर्व दुनिया के लोगों ने यह मान लिया था कि स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी है भौतिक संपदा, जिसके माध्यम से स्वास्थ्य को पुन: हासिल किया जा सकता है। परन्तु, कोरोना काल में यह भ्रम पूरी तरह खंडित हो गया ! स्वास्थ्य की आधुनिक अवधारणा के अनुसार इसे “शारीरिक और मानसिक” दो खंडों में बांटा गया है। परन्तु, योग वह विज्ञान है जिसके माध्यम से समग्र स्वास्थ्य की प्राप्ति की जा सकती है।
ये बातें कोरोना लाकडाउन के दरमियान वर्ष के सबसे बड़े दिन यानी 21 जून को दीर्घ जीवन प्राप्त करने हेतु अपने वृंदावन निवास में 7वें अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाते हुए शिक्षाविद डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि पचहत्तर  वर्षीय डॉ. मधेपुरी जैसे बूढ़े जवान ने कोरोना काल में योग के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य प्राप्त कर लिया है। वही योग जो भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है। आज मानव मस्तिष्क एवं शरीर की एकता का प्रतीक बन गया है योग।

डॉ. मधेपुरी ने यह भी कहा कि योग में जिम की तरह शरीर को मजबूती एवं मस्तिष्क को शक्ति प्रदान करने वाले आसनों की कमी नहीं। परन्तु, योग से काया तब निरोग होती है जब आप नियमित रूप से योग करते हैं। रोजाना योग करने से आपके शरीर, मन व मस्तिष्क को मिलेंगे भरपूर फायदे और भारत को मिलेगी विश्वभर में अन्तर्राष्ट्रीय पहचान ।

सम्बंधित खबरें