आज 1 जून, 2025 (रविवार) के प्रातः मधेपुरा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने तथा युवाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए सैकड़ों स्कूली बच्चे-बच्चियों को टीपी कॉलेजियेट के परिसर से ‘मेरा युवा भारत’ वाला बैज एवं ‘माय भारत’ अंकित सफेद टोपी के साथ “समर्थ युवा-सशक्त भारत” कार्यक्रम के तहत मधेपुरा के जाने-माने प्रखर समाजसेवी-साहित्यकार एवं बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी एवं विश्वविद्यालय के पूर्व एनएसएस पदाधिकारी डॉ.अभय कुमार के साथ-साथ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायतशासी संस्था “मेरा युवा भारत” की निदेशिका हुस्न जहां द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइकिल जुलूस को विदा किया गया। यह “समर्थ युवा-सशक्त भारत” साइकिल जागरूकता रैली भूपेंद्र चौक होते हुए थाना चौक होकर कर्पूरी चौक तक जाकर समाप्त हुआ।
भूपेंद्र चौक के पास साइकिल रैली को संबोधित करते हुए शिक्षाविद डॉ.मधेपुरी ने बच्चों से कहा कि महात्मा गांधी भी बचपन में बिना चैन वाली साइकिल को पैर के बल से चलाते थे और बापू ने हमें हेल्थ फिटनेस की सीख दी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हेल्थ फिटनेस एवं प्रदूषण मुक्त संसार बनाने के लिए आजकल साइकिल से जाकर ही सब्जियां खरीदते हैं। साइकिल रैली को पूर्व समन्वयक डॉ.अभय कुमार एवं मेरा युवा भारत की निदेशिका हुस्न जहां ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री ने 3 जून को मनाए जाने वाले विश्व साइकिल दिवस को “संडेज ऑन साइकिल” कर दिया है। इसीलिए इसे आज 1 जून (रविवार) को आयोजित किया गया।