Tag Archives: SDM Sanjay Kumar Nirala

खुशहाल बिहार का वादा किया नीतीश कुमार ने

जानकारी के अभाव में लोग नारी को अबला कहते हैं और नारी सशक्तिकरण की चर्चा भी करते हैं | यूँ हर व्यक्ति को क्या चाहिए – शक्ति, विद्या और धन | इन तीनों के लिए हम पूजा करते हैं – माँ दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की | इतना ही नहीं, बिहार की बेटी ‘मैत्रैयी’ की ये पंक्तियाँ भारतीय चेतना का आलोक स्तम्भ और युग-युग तक प्रकाश स्तम्भ बना रहेगा –

तमसो मा ज्योतिर्गमय… असतो मा सद्गमय…!

पटना का एस.के.मेमोरियल हॉल ! वर्ष 2015, तारीख 9 जुलाई और दिन गुरुवार | भाषण समाप्त कर अपने सीट पर बैठने जा रहे थे नीतीश कुमार कि महिलाओं ने जोरदार आवाज लगाई – खुशहाल बिहार बनाने के लिए शराब पर प्रतिबंध लगाने हेतु कुछ तो करिये….| नीतीश ने तत्क्षण कहा कि अगली बार सरकार बनी तो शराब बंद कर देंगे……| उसी का परिणाम है कि एक अप्रैल 2016 से बिहार में, प्रथम चरण में, देशी शराब पूर्णतः बंद है |नीतीश एक बार जो ठान लेता है उसे पूरा करके ही रहता है | नीतीश का संकल्प है –

  • नशापान से अरे बिहारी, हमें दूर ही रहना है |
  • बहुरेंगे अब दिन बिहार के, हर बच्चे को पढ़ना है ||

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए मधेपुरा जिले के डी.एम. मो.सोहैल, एस.पी. विकास कुमार, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, एस.डी.एम. संजय कुमार निराला आदि सहित शहर के बुद्धिजीवियों ने जागरूकता रैली निकाली जो मेन रोड से होते हुए रासबिहारी उच्च वि. मैदान में पहुँची  | रैली को संबोधित करते हुए डी.एम. मो.सोहैल ने कहा कि 01 अप्रैल 2016 से पूरे बिहार में शराब बंदी लागू हो गयी है | शराब का सेवन करने वाला इंसान हैवान हो जाता है | शराब से शरीर नष्ट होने से साथ-साथ आत्मा भी पथ भ्रष्ट होने लगती है | डी.एम. ने परिवार के सदस्यों के सम्मान के लिए शराब से दूर रहने का संकल्प दिलाया |

एस.पी. विकास कुमार ने कहा कि आज से इस रैली मे शामिल सभी सज्जन शराब सेवन नहीं करने का संकल्प तो ले ही रहे हैं साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की सबों ने शपथ भी ली | सभी पदाधिकारियों सहित राजद नेता विजेंद्र प्रसाद यादव, जदयू नेता अनिल कुमार तथा काँग्रेसी नेता विष्णुदेव यादव विक्रम सहित शामिल शिक्षकों ने भी आजीवन शराब सेवन नहीं करने का संकल्प लिया |

सम्बंधित खबरें


सिंहेश्वर मेला को राजकीय मेला बनाने को संकल्पित दिखे डी.एम. मो.सोहैल

कोसी प्रमंडल के डी.आई.जी. चंद्रिका प्रसाद द्वारा डी.एम. मो.सोहैल, एस.पी. विकास कुमार, समाजसेवी डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी, मनीष सर्राफ, एस.डी.एम. संजय कुमार निराला, सदर डी.एस.पी, हरि प्रसाद टेकरीबाल आदि की उपस्थिति में पंडा-पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारोप्रांत ‘धन्यवाद’ गेट पर ‘गार्ड ऑफ आनर’ लेने के बाद रीबन काटकर मेला का उद्घाटन किया गया | स्काउट गाइड के बच्चे-बच्चियों के साथ आयुक्त जयकृष्ण यादव की अगुवाई में मेला मंच पर आयोजित समारोह की ओर अग्रसर होते रहे सभी अतिथिगण………|

DIG, DM, Dr. Madhepuri, SP, DDC, SDM inaugurating the Mela of Singheshwar.
DIG, DM, Dr. Madhepuri, SP, DDC, SDM inaugurating the Mela of Singheshwar.

मेला मंच पर दीप प्रज्जवलित करने के बाद अतिथियों का स्वागत करते हुए सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने यही उद्गार व्यक्त किया- परमात्मा शिव के ‘दिव्य अवतरण’ की रात्रि ही तो है- शिवरात्रि | यह महापर्व भगवान शिव के निराकार से साकार रूप में आने की मंगल सूचना है | शिव के आभामंडल में करोड़ों देवगण समा जाते हैं इसलिए इन्हें देवों के देव ‘महादेव’ कहा जाता है | यही कारण है कि भारतरत्न डॉ.कलाम से लेकर मधेपुरा के डायनेमिक डी.एम. मो. सोहैल तक शिव-पार्वती की जयकारा करते देखे गये | डॉ.मधेपुरी ने मेले में स्वच्छता एवं सुरक्षा कायम रखने के लिए पब्लिक एवं पुलिस की सजगता पर बल दिया |

Audience attending the inaugural ceremony of Singheshwar Mela.
Audience attending the inaugural ceremony of Singheshwar Mela.

उद्घाटन भाषण में डी.आई.जी. चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि सिंहेश्वर स्थान बिहार का देवघर है | डी.एम. मो.सोहैल ने बाबा का जयकारा लगाने के बाद कहा कि सिंहेश्वर मेला को राजकीय मेला बनाने के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी गयी है | डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार एवं एस.डी.एम. संजय कुमार निराला ने कहा कि अगले वर्ष मेला में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी |

From L to R - DIG Chandrika Prasad, Dr. Madhepuri, SP Vikas Kumar, DM Md. Sohail, SDM Sanjay Kumar Nirala enjoying coconut water in Mela campus after inauguration of Coconut Stall.
From L to R – DIG Chandrika Prasad, Dr. Madhepuri, SP Vikas Kumar, DM Md. Sohail, SDM Sanjay Kumar Nirala enjoying coconut water in Mela campus after inauguration of Coconut Stall.

इस मेला उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष डी.एम. मो.सोहैल ने की | मंच संचालन स्काऊट गाइड के आयुक्त जयकृष्ण यादव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन एस.डी.एम. संजय कुमार निराला ने |

लगे हाथ केन्द्र सरकार, बिहार सरकार एवं अनेकानेक एन.जी.ओ. द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी एवं स्टालों- बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिला की देखरेख, आपदा प्रबन्धन, कृषि प्रदर्शनी, नारियल बोर्ड प्रदर्शनी….. आदि का उद्घाटन कहीं डी.आई.जी. तो कहीं डी.एम. या फिर कहीं एस.पी. द्वारा किया जाता रहा |

शाम में शिव-विवाह में सम्मिलित बारातियों का नजारा दर्शनीय रहा | चतुर्दिक हर्षोल्लास के साथ वासन्ती वातावरण अबीर-गुलाल से लाल हो गया |

सम्बंधित खबरें


एक शाम : शहीदों के नाम

बिहार सरकार के अपर पुलिस महानिदेशक के निदेश पर सम्पूर्ण प्रदेश में पुलिस-पब्लिक रिलेशन बढ़ाने के लिए पुलिस सप्ताह (22-27 फरवरी) मनाने का संकल्प लिया गया था | पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर सम्बन्धों की  शुरुआत करने हेतु वृक्षारोपण, मैराथन दौड़, फुटबाल मैच, वाँलीबॉल, कबड्डी, ट्रैफिक जागरूकता………….एवं महाविद्यालयों – विश्वविद्यालयों के छात्रों के बीच पुलिस-पब्लिक बेहतर सम्बन्धों के बाबत वाद-विवाद प्रतियोगिता, बाल कलाकारों द्वारा पेंटिंग के साथ-साथ देशभक्त शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों के वेस्ट परफार्मरों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु जिले के डायनेमिक डी.एम. मो.सोहैल, अनुभवी एस.पी. विकास कुमार, आलराउंडर ए.एस.पी. राजेश कुमार, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला, एवं समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी सहित शहर के सर्वाधिक सूधी श्रोतागण ने स्थानीय बी.एन.मंडल स्टेडियम में “एक शाम : शहीदों के नाम”का भरपूर आनन्द उठाया |

From L to R Dr.Madhepuri, S.P Vikas Kumar, D.M Md.Sohail, D.D.C Mithilesh Kumar, SDM Sanjay Kumar Nirala, ASP Rajesh Kumar along with Citizen of Madhepura enjoying " Ek Sham : Shahidon Ke Naam".
From L to R Dr.Madhepuri, S.P Vikas Kumar, D.M Md.Sohail, D.D.C Mithilesh Kumar, SDM Sanjay Kumar Nirala, ASP Rajesh Kumar along with Citizen of Madhepura enjoying ” Ek Sham : Shahidon Ke Naam”.

इसके पहले दीप प्रज्जवलित कर डी.एम. मो.सोहैल सहित अन्य सभी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा डी.एम. ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर सम्बन्ध स्थापित होने के दूरगामी अच्छे परिणाम सामने आयेंगे | एस.पी. विकास कुमार ने स्कूली बच्चों-शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों के सहयोग की सराहना की |

डॉ.मधेपुरी ने विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुल्यांकन किया जिसके आधार पर तुलसी पब्लिक स्कूल द्वारा प्रस्तुत ‘लोकगीत सेमा चकेवा’ प्रथम, हॉली क्रॉस द्वितीय एवं जितेन्द्र पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया | डॉ.मधेपुरी ने मोहन शकुन्तला स्कूल, माया विद्या निकेतन, दार्जीलिंग पब्लिक स्कूल की भी काफी सराहना की | उन्होंने कहा कि परिमल संगीत केंद्र की प्रस्तुति, रोशन कुमार की गज़ल-गायकी तथा शशिप्रभा की- ‘ऐ मेरे वतन के लोगों………..’ की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया |

Thana Adhyaksh Madhepura Manish Kumar & Bharrahi, Ghailadh......thanadhyaksh receiving Certificate of Excellence given by DGP through Dr.Madhepuri, SP, DDC, ASP in Samapan Samaroh at B.N Mandal Stadium Madhepura
Thana Adhyaksh Madhepura Manish Kumar & Bharrahi, Ghailadh……thanadhyaksh receiving Certificate of Excellence given by DGP through Dr.Madhepuri, SP, DDC, ASP in Samapan Samaroh at B.N Mandal Stadium Madhepura

जिले के आधे दर्जन पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों को एस.पी. विकास कुमार, डी.डी.सी. मिथिलेश कुमार एवं समाजसेवी डॉ.मधेपुरी ने सम्मानित किया और विशेष रूप से डी.जी.पी. द्वारा प्रेषित प्रशस्तिपत्र देकर पुनः सम्मानित किया गया- ए.एस.पी. राजेश कुमार के नेतृत्व में कुख्यात अपराधी को पकड़ने वाले जाँबाज थानाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रसुंजय कुमार एवं अमर कुमार व अभिषेक कुमार को संयुक्त रूप से डॉ.मधेपुरी, एस.पी. एवं डी.डी.सी. द्वारा |

आई.जी. द्वारा पुरस्कृत मधेपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, ए.एस.आई. अशोक कुमार साह, कमांडो हेड विपिन कुमार, उदयशंकर, वकील, अभिमन्यु, अजय, मनोज, नीतीश एवं धर्मेन्द्र को भी सम्मानित किया गया | हेड कमांडो विपिन को सम्मानित करते समय दर्शकों द्वारा भी जोरदार तालियों से इनको सम्मान दिया गया |

अन्त में अपने आशीर्वचन युक्त सम्बोधन द्वारा डॉ.मधेपुरी ने राम-रावण संवाद को दर्शकों के समक्ष रखा- रावण कहता है- हे राम ! मैं तुमसे अधिक बलवान हूँ, धनवान हूँ,………….., सब कुछ में आगे रहते हुए भी युद्ध में इसलिए तुमसे हार गया कि तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ था और मेरा भाई मुझसे अलग……… ! और यह सुनाते हुए डॉ.मधेपुरी ने कहा कि यदि पुलिस-पब्लिक एक साथ मिलकर चले तो भारत का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता चाहे वह कितना ही बड़ा आतंकवादी क्यों न हो !

इस जानदार-शानदार “एक शाम : शहीदों के नाम” कार्यक्रम की अध्यक्षता आलराउंडर ए.एस.पी. राजेश कुमार ने की और मंच संचालन ‘राष्ट्रीय वक्ता’ हर्षवर्धन सिंह राठौर, ख्यात इप्टाकर्मी सुभाष चंद्रा एवं जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया |

सम्बंधित खबरें