Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri felicitating ExecutiveOfficer Tanya Kumari at Nagar Parishad Madhepura.

नगर परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता- तान्या कुमारी

मधेपुरा नगर परिषद के युवा कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी के कार्यकाल में मधेपुरा के चौक-चौराहों पर समाजवादी चिंतक भूपेंद्र नारायण मंडल, सामाजिक न्याय के पुरोधा बीपी मंडल, भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर, एवं जय हिंद सेनानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस आदि जैसी हस्तियों के स्मारकों को तिरंगे रोशनी से जगमगाये रखने एवं नगर परिषद को सजाने-संवारने के लिए नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी सहित शहर के सामाजिक कार्यकर्ता मो.शौकत अली ने अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ. सुरेश भूषण, अधिवक्ता मो.जाकिर, समाजसेवी योगेंद्र मंडल, जवाहर पासवान आदि की मौजूदगी में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ एवं पराधीन भारत में स्वाधीन सोच रखने वाले रासबिहारी लाल मंडल पर स्वरचित पुस्तक भेंट की। इस अवसर पर वार्ड पार्षदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित शहर के कई गणमान्यों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके ही कार्यकाल में नागरिक संसाधन व सुविधाओं का बोर्ड प्रत्येक चौक-चौराहे पर लगाया गया। कई रोड भी बनाए गए और अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।

शिक्षाविद् डॉ.मधेपुरी ने 26 वार्डों मे सड़कों पर बने भवनों को काले रंग से चिन्हित करने, चिल्ड्रन पार्क के सौंदर्यीकरण एवं सड़कों का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के निदेशानुसार करने की बात कही। वहीं समाज सेवी शौकत अली ने कहा कि सभी वार्ड में चिल्ड्रन पार्क हो, रोशनी हो और नाला बने। अंत में कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अपनी धरोहरों को तिरंगे रोशनी में जगमगाता देख मधेपुरा की आने वाली पीढ़ी गौरवान्वित होती रहेगी तथा उन्हें सहेजने की जरूरत भी महसूसती रहेगी।

 

सम्बंधित खबरें