चार साल में तीन बच्चों को जन्म देने वाली ब्रिटेन की हेलेन अब टोक्यो में गोल्ड मेडल की हैट्रिक बनाएगी

दुनिया की नम्बर वन रोवर ब्रिटेन की हेलेन ग्लोवर टोक्यो ओलंपिक खेलों मे शिरकत करनेवाली पहली ब्रिटिश माँ हैं जिन्होंने 2016 में हुए रियो ओलंपिक के बाद लेखक स्टीफन जेम्स बैकशॉल से शादी कर ली और चार सालों में तीन बच्चों की माँ बन गई । उसका पहला बेटा दो साल का है।

बता दें कि हेलेन ने सर्व प्रथम 2 012 का ओलंपिक लंदन में, दूसरा 2016 में रियो डी जनेरियो ओलंपिक में दोनों बार गोल्ड मेडल जीती । अब तीन बच्चों की 35 वर्षीय माँ हेलेन कहती है कि तीसरी बार टोक्यो में मैं पिछले दोनों ओलंपिक से अधिक उत्साह के साथ महिलाओं की कॉक्सलेस जोड़ी स्पर्द्धा में तीसरा स्वर्ण पदक जीतने जा रही हूँ।

चलते-चलते यह भी जानिए कि हेलेन कल से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। हेलेन आत्मविश्वास के साथ कहती है कि इस ओलंपिक भागीदारी की हैट्रिक के साथ यहाँ मेरा गोल्ड मेडल हैट्रिक भी पूरा होगा |

 

सम्बंधित खबरें