जदयू कार्यकर्ता सीएम के विकास कार्यों की चर्चा गांवों-कस्बों तक ले जाएं- गुड्डी देवी

जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक 17 अक्टूबर को जिला अध्यक्ष मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं आलमनगर के लोकप्रिय विधायक नरेंद्र नारायण यादव, समाजसेवी-साहित्यकार व जदयू के वरिष्ठ मार्गदर्शक प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी शिव कुमार यादव, प्रदेश सचिव संगठन प्रभारी इंजीनियर उमेश मंडल, डॉ.रतनदीप, डॉ.नीरज कुमार, किशोर सिंह, लोकसभा प्रभारी भगवान बाबू, जनार्दन राय, सीताराम पंडित, गोवर्धन मेहता, राजेश्वर राय, सुरेंद्र यादव सहित दूर-दूर से आए प्रखंड अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने उद्गार व्यक्त करते हुए यही कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की चर्चा गांव के जन-जन तक पहुंचाकर हम संगठन को मजबूत करेंगे और अगले चुनाव में सेंचुरी के पार विधायक बनाने में कामयाब होंगे।

बता दें कि पार्टी को मजबूती देने वाले विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत कर जिले के चारो सीट जदयू को दिलाना हमारा संकल्प हो। पंचायत चुनाव के बाद सभी प्रखंडों में कार्यक्रम रखने का निर्णय भी लिया गया। सदर अनुमंडल में 15 नवंबर के बाद से एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल में 15 दिसंबर के बाद से ही प्रखंड स्तरीय बैठक बुलाने पर सहमति बनी। डॉ.शिव कुमार एवं इंजीनियर उमेश ने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की विस्तार से चर्चा की।

शिक्षाविद् डॉ.मधेपुरी ने समाजवादी चिंतक भूपेद्र नारायण मंडल एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा बीपी मंडल को संदर्भित करते हुए कहा कि नेता के दिल में कार्यकर्ताओं के लिए जगह होने से संगठन पहाड़ की तरह अडिग रहता है, मजबूत रहता है। प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल एवं डॉ. रतन दीप ने भी पार्टी की मजबूती पर बल दिया।

प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जनार्दन राय, लाल बहादुर, प्रभु नारायण मेहता, रतन यादव, राजीव कुमार एवं देव नारायण यादव ने संगठन के प्रति विचार व्यक्त करते किया। कमल मुखी देवी, हरिमोहन विश्वास, आशीष यादव, कार्तिक कुमार राजनीति साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच संचालन वरीय कार्यकर्ता युगल पटेल ने किया और दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेश पासवान ने कार्यक्रम की सफलता हेतु शुरू से अंत तक सहयोग करते देखे गए।

सम्बंधित खबरें