जिला जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के मधेपुरा आगमन को लेकर तैयारी पर चर्चा की गई।
प्रवक्ता डॉ.नीरज कुमार, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नरेश पासवान ने संयुक्त रूप से बयान दिया कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष 18 दिसंबर को मधेपुरा आ रहे हैं। वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
यह भी कि बैठक में संगठन को सशक्त व धारदार बनाने पर चर्चा होगी। प्रदेश अध्यक्ष के साथ होने वाली बैठक में मधेपुरा व सुपौल सांसद, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव एवं डॉ.रमेश ऋषिदेव के अलावा पार्टी के तमाम वरीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।