दिल्ली के सैनिक फार्म में तेजस्वी-रसेल के परिणय का सादगी के साथ लालू परिवार की मौजूदगी में संपन्न हुआ समारोह। हिंदू विधि-विधान से संपन्न हुई दोनों की शादी। शादी की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर-वधू को बधाई व शुभकामनाएं दी।
बता दें कि सूबे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा समाचार पत्रों के माध्यम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिल्ली में परिणय सूत्र में बंधने की सूचना प्राप्त हुई है। मैं इस नव दंपति को सुखी जीवन एवं उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।