Tag Archives: madheupra

नशा मुक्ति दिवस पर जाग उठा जज्बाती जिला मधेपुरा !

मधेपुरा जिला मुख्यालय सहित सभी सदर प्रखंडो एवं उदाकिसुनगंज अनुमंडल के आलमनगर, चौसा, पुरैनी, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा व अन्य प्रखंडों में नशामुक्ति दिवस (26 नवंबर) सर्वाधिक उत्साह एवं संकल्प के साथ सवेरे से देर शाम तक यानि दिनभर संकल्पित भाव के साथ मनाया गया |

शहर के उर्दू मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय से लेकर टी.पी.कॉलेजिएट, SNPM, रास बिहारी, केशव कन्या उच्च माध्यमिक +2 विद्यालयों सहित अन्य सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों- कौनवेटों के छात्र-छात्राओं द्वारा बी.एन.मंडल स्टेडियम से रंगारंग ‘नशा मुक्ति दिवस’ के बैनरों एवं नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई | स्कूली बच्चों ने ‘नशा मुक्ति अभियान’ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा शहर के बी.पी.मंडल चौक, भूपेन्द्र चौक, मस्जिद चौक, थाना चौक, शिवनंदन चौक, सुभाष चौक, कर्पूरी चौक का भ्रमण करते हुए नशा के खिलाफ नारे लगा-लगाकर लोगों को जागरुक किया |

बता दें कि समाजसेवी साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी सहित पदाधिकारियों एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजय कुमार निराला, डीएसपी रहमत अली, शौकत अली, नरेश पासवान, अशोक चौधरी आदि की उपस्थिति में जिले के उच्चाधिकारी द्वय डीएम मो.सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी को रवाना किया |

DM Md.Sohail showing green flag to the students at B.N. Mandal Stadium Madhepura.
DM Md.Sohail showing green flag to the students at B.N. Mandal Stadium Madhepura.

फिर दिन में जिला उत्पाद विभाग के अधीक्षक शैलेन्द्र मिश्रा एवं उत्पाद निरीक्षक राजू मिश्रा की देख-रेख में स्थानीय भूपेन्द्र कला भवन में ‘नशामुक्ति से संबंधित विषयों’ पर आधारित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय आये प्रतियोगियों क्रमशः निशा कुमारी- आनंद कुमार- कुशल आनंद एवं रूमा कुमारी- आनंद कुमार- मो.मौशिम जिया को डीएम मो.सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने पुरस्कृत किया |

यह भी जानिये कि कार्यक्रम के दौरान टीवी के जरिये जिले के वरीय पदाधिकारियों सहित शहर के गणमान्यों ने सीएम, डिप्टी सीएम एवं मुख्यसचिव आदि के सारगर्भित भाषणों को सुना और बाद में मधेपुरा के डायनेमिक डीएम मो.सोहैल (भा.प्र.से.) ने अपने संबोधन में यही कहा-

‘नशामुक्ति से समाज में अमन शांति व स्थिरता कायम होने के साथ-साथ विकास का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है | नशा मुक्ति से बहुत बड़े पैमाने पर सामाजिक बदलाव हुए हैं- शराब में खर्च होने वाली राशि अब घर-परिवार संभालने में और बच्चे-बच्चियों की शिक्षा पर खर्च होने लगे हैं, जो सूबे के लिए सुखद संकेत है…….!’

इसके अलावे एसपी विकास कुमार ने जहां यह कहा कि शराबबंदी सहित अन्य नशा पर अंकुश लगने से अब रोड दुर्घटनाओं के साथ-साथ अपराधों की दर में कमी आई है वहीं एसडीएम संजय कुमार निराला ने अपने संबोधन में यही कहा कि नशामुक्त समाज बनाने में सरकार ही नहीं आम लोगों का सहयोग भी जरूरी है | इस अवसर पर डीडीसी, एएसपी, उत्पाद अधीक्षक, डीपीआरओ सहित अन्य समाजसेवियों ने भी अपने-अपने विचार रखे |

अंत में शाम 5:00 बजे से भूपेन्द्र कला भवन मंच से कला जत्था एवं स्थानीय कलाकारों सहित नवाचार रंगमंडल के अमित अंशु, सुनीत साना सहित सभी कलाकारों द्वारा ‘बदल रहा है बिहार’ पर दी गई प्रस्तुति आरंभ से समापन तक तालियाँ बटोरती रही और डीएम, एसपी सहित सभी उच्चाधिकारियों व गणमान्यों द्वारा अंत तक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया जाता रहा |

सम्बंधित खबरें


पी.जी. शिक्षक भी हड़ताल पर जाने को विवश  !

भू.ना.मंडल वि.वि. के पी.जी. शिक्षकों की कलम बन्द एक दिवसीय हड़ताल दिनांक 7-अगस्त (शुक्रवार) को होगी | मंडल वि.वि. के दर्ज़नों स्नातकोत्तर विभागों के तमाम शिक्षकों ने अखिल भारतीय वि.वि. एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित बैठक में ए.आई.फुक्टा के आह्वान पर सात अगस्त को कलम बन्द हड़ताल पर जाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया है |

यद्यपि शिक्षक को समाज का सृजनहार ही नहीं बल्कि रक्षक और रखवाला भी कहा जाता है, फिर भी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने एवं उनकी समस्याओं के निदान पर नजर रखने की चेष्टा न तो केन्द्र सरकार कर रही है और न राज्यसरकार |

Dr. Naresh Kumar , Mahasachiv Vishwavidyalaya Sangh and Senate Member BNMU
Dr. Naresh Kumar , Mahasachiv Vishwavidyalaya Sangh and Senate Member BNMU

फिलहाल यह एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल सातवें वेतन पुनरीक्षण आयोग के गठन एवं शिक्षकों की अन्य समस्याओं के प्रति केन्द्र सरकार के मानव संसाधन विभाग की उदासीन रवैये के खिलाफ मनोविज्ञान विभाग के डॉ.कैलाश प्रसाद यादव की अद्यक्षता में की गयी जिसमें सभी विषयों के पी.जी. शिक्षकों के वि.वि. संघ के महासचिव एवं सीनेट सदस्य डॉ. नरेश कुमार के पुरजोर समर्थन को सभी शिक्षक बन्धु महसूसते रहे |

बैठक में वि.वि. के सभी विभागों के शिक्षकों की उपस्थिति बनी रही जिसमें मुख्यरूप से मौजूद रहे- रसायन विभाग के डॉ.कौशलेन्द्र कुमार, वाणिज्य के डॉ.ओमप्रकाश चौधरी, वनस्पति के डॉ. बलराम सिंह, हिन्दी के डॉ.सिद्देश्वर काश्यप एवं दर्शनशास्त्र के डॉ.अनिल कुमार आदि |

सम्बंधित खबरें