यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया गया। कर्नाटक की केआर नंदिनी इस साल की टॉपर रहीं। दूसरे स्थान पर अनमोल शेर सिंह बेदी रहे, जबकि गोपाल कृष्ण रोनंकी को तीसरा स्थान मिला। चौथे नंबर पर फिर एक लड़की सौम्या पांडे ने बाजी मारी और टॉप फाइव में पांचवें पायदान पर अभिलाष मिश्रा रहे। टॉप 10 उम्मीदवारों में तीन और टॉप 25 में सात लड़कियां शामिल हैं।
यूपीएससी द्वारा जारी सफल उम्मीदवारों की सूची में इस साल कुल 1099 नाम हैं। इनमें 180 आईएएस, 150 आईपीएस और 45 आईएफएस के रूप में चयनित हुए हैं। गौरतलब है कि सफल उम्मीदवारों में 500 सामान्य वर्ग के, 347 ओबीसी, 163 एससी और 89 एसटी वर्ग के हैं। कुल चयनित उम्मीदवारों में 44 दिव्यांग श्रेणी के हैं।
प्रथम स्थान पर चयनित केआर नंदिनी ओबीसी वर्ग से आती हैं। उन्होंने वैकल्पिक विषय के तौर पर कन्नड़ साहित्य लिया था। वर्तमान में आईआरएस ऑफिसर नंदिनी का यह चौथा प्रयास था। बता दें कि पूर्व में उन्होंने बेंगलुरु के एमएस रमैया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री हासिल की थी। दिलचस्प संयोग है कि लड़कों में टॉपर और ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल करने वाले अनमोल शेर सिंह बेदी के पास भी बीई की डिग्री है। अनमोल ने बीआईटीएस, पिलानी से कम्प्यूटर साइंस में बीई किया है।
चलते-चलते बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा की लिखित परीक्षा पिछले साल दिसंबर में आयोजित की गई थी और इस साल मार्च से मई के बीच साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। इन्हीं के आधार पर ये परिणाम घोषित किए गए हैं। यह भी बताते चलें कि 220 उम्मीदवार अभी प्रतीक्षा सूची में हैं। सभी सफल उम्मीदवारों को ‘मधेपुरा अबतक’ की बधाई।