deputy cm tarkishore prasad

बिहार के विकास में 2022 तक के बजट में जुड़ रहे नए आयाम

बिहार विधानसभा में 4 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बजट पर बहस के दौरान डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि सूबे की सरकार सतत एवं समावेशी विकास की नीति पर चलकर राज्य के हर वर्ग का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में प्रतिवर्ष नए-नए आयाम जुड़ रहे हैं।

जानिए कि वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार विकास के छह सूत्रों पर काम कर रही है। वे हैं- शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि, आधारभूत संरचना तथा विभिन्न वर्गों का कल्याण।

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि कोरोना संकट के समाधान के बाद राज्य सरकार स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने में जुटी हुई है। यह भी कि चालू वित्त वर्ष की तुलना में 22% अधिक राशि दी गई है।

 

सम्बंधित खबरें