All posts by AK Ray

पर्दे में रहने दो . . . . ! पर्दा ना उठाओ . . . . !!

कभी गरीबों का शिमला व दार्जिलिंग कहलानेवाला मधेपुरा अब यदाकदा राजस्थानी गर्मी का भी अहसास करा देता है | इस दौर से मधेपुरा का मौसम ही नहीं गुजर रहा बल्कि यहाँ की राजनीतिक गतिविधियों में भी स्पष्ट परिवर्तन व बदलाव नजर आने लगा है | जब मधेपुरा की विरासत रासबिहारी-शिवनंदन-भूपेन्द्र . . . की “होत” हुआ करती तबके दिनों में सभी समाजसेवियों की सही-सही पहचान होती | उन्हें भरपूर सामाजिक इज्जत व सम्मान दिया जाता | तब की राजनीतिक गतिविधियों में आज की तरह गर्मी नहीं हुआ करती | सारा वातावरण ठंडा-ठंडा, कूल-कूल हुआ करता | तब के नेतृत्व वैसों को ढूंढ-तलाशकर उम्मीदवार बनाते जो कार्यकर्ता कहीं दूर-दराज के गाँवों-कस्बों में, किसी अल्पसंख्यकों के टोले-टप्परों में या चटाई पर बैठकर किसी दलित बस्ती में – सामाजिक कुरीतियों से लड़ने हेतु योजना बना रहे होते, शिक्षा का अलख जगा रहे होते तथा लोगों को हक़ की खातिर लड़ने की ट्रेनिंग दे रहे होते |

परन्तु, आज मधेपुरा के मौसम के साथ-साथ राजनीतिक मौसम में भी काफी बदलाव आ गया है | चारों ओर गर्मी है और है गरमाहट | विधायकों का चुनाव सामने है | आचार संहिता झाँकने लगी है | कहीं मंत्री नरेन्द्र यादव तो कहीं प्रभारी भूपेन्द्र यादव का आगमन होने लगा है | उनके इर्द-गीर्द बैठनेवालों से सभी पैसेवाले रिश्ते जोड़ने लगे हैं | जिसने गाँव कभी देखा नहीं, जिन्हें किसानों की माली हालत का पता नहीं, फ़सल का ज्ञान नहीं, समस्याओं की जानकारी नहीं. . . . . वे सभी नया-नया कुर्ता-पायजामा सिलाने लगे हैं | इतना ही नहीं महीने दो महीने पहले कहीं और थे लेकिन आज कहीं और दिखने लगे हैं | तुर्रा तो यह है कि चलते-चलते रुक गये और बगल वाले के दरवाजे खटखटाने लगे हैं . . . . क्योंकि वहाँ एक पुराना गाना बज रहा होता है – मेरा घर खुला है, खुला ही रहेगा, तुम्हारे लिए . . . . . !

और जो बापू के गांवों के लोगों की सेवा में लगा है उन्हें वहीँ रहने दो . . . . वहीँ सो जाने दो और गाँधी के गाँवों में ही दफ़न हो जाने दो . . . . और आगे बहुत कुछ ….. लेकिन उन्हें … पर्दे में रहने दो . . . . पर्दा ना उठाओ !!

सम्बंधित खबरें


करें तस्वीरों में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के अंतिम दर्शन

president pranav mukherjee paying homage to bharat-ratna-dr-apj-kalam-mortal-2भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुख़र्जी भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर पर श्रधांजलि अर्पित करते हुए !
prime minister modi paying homage to dr kalam
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी नम आँखों से श्रधांजलि देते हुए !
bharat-ratna-dr-Sachin Tendulkar paying homage to apj-kalam-mortal-image-1
एक भारतरत्न दूसरे भारतरत्न के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए !
chief minister nitish kumar paying homage to bharat-ratna-dr-apj-kalam-mortal-image-4
मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने भी  भारतरत्न कलाम को श्रधासुमन अर्पित किया !
indian army giving guard of honour to Ex president kalam
सेना ने भारत रत्न डॉ. कलाम को गार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा !
last-journey-from-delhi-to-rameshwaram-apj-kalam-mortal-remains-8
तिरंगे में लिपटा हुआ भारत रत्न कलाम का पार्थिव शरीर रामेश्वरम की अंतिम  यात्रा पर , जहाँ उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा !

सम्बंधित खबरें


सपने देखो जो नींद उड़ा दे – डॉ. मधेपुरी

हिन्दुस्तान” दैनिक के ब्यूरो चीफ अमिताभ की टीम के बांकुड़े हैं – मनीष सहाय, सुभाष सुमन, संजय परमार, देवेन्द्र कुमार आदि जिन्होंने एक सप्ताह से जिले के तेरहो प्रखंडों में जा-जाकर, कड़ी धुप में पसीना बहा-बहाकर, “हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2015” का भव्य एवं सफल आयोजन भू.ना.मंडल वि.वि. के आडिटोरियम में किया जिसमें मुख्य रूप से एस.पी. आशीष भारती, अद्यक्ष मंजू देवी, समाजसेवी डॉ. मधेपुरी , प्राचार्य द्वय डॉ.अशोक कुमार, डॉ. माधवेन्द्र झा, वि.वि. पदाधिकारीगण कुलसचिव डॉ. कुमारेश प्र. सिंह, सम्पदा पदाधकारी डॉ. शैलेन्द्र कुमार, कुलानुशासक डॉ. विश्वनाथ विवेका आदि का भरपूर सहयोग रहा | जिले के सभी प्रखंडो के बिहार एवं सी.बी.एस.सी. बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सैकड़ों प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इन्हीं हस्तियों ने मेडल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया और हौसला आफजाई की |

डॉ. मधेपुरी ने “हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2015” के अवसर पर समस्त उपस्थित प्रतिभावान जिज्ञासुओं से कहा कि हर किसी के अन्दर दैवीय शक्ति छिपी है | आप कभी निराश न हों | जी भर कर मेहनत करें और हौसलों को पंख लगावें जिसकी बदौलत आप उड़ान भरते रहेंगे | कोशिश करते रहें | प्रत्येक दिन नये तरीके से मंजिल पाने की कोशिश में लगे रहें | दुनिया में कोशिश का कोई विकल्प नहीं है |

डॉ मधेपुरी ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि बच्चों को बड़े-बड़े सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करें , परन्तु वो वाले सपने नहीं जो नींद में देखे जाते हैं बल्कि वैसे सपने जो नींद उड़ा दें |

बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा किया जाता रहा जो दिनभर दर्शकों को बांधे रहा | मानव जी की उद्दघोषणा और संजय परमार का धन्यवाद ज्ञापन भी लोगों को खूब भाया |

सम्बंधित खबरें


डॉ. मधेपुरी ने नीतीश सरकार को दिया साधुवाद और दे डाली एक सलाह…!

नीतीश सरकार द्वारा बिहार की महिलाओं के नाम से भूमि-भवन के अतिरिक्त अन्य चल-अचल संपत्ति के निबंधन में लगने वाले स्टाम्प व निबंधन शुल्क में 5% की छूट दिए जाने के फैसले का टी.एन.बी. ट्रस्ट , मधेपुरा के सचिव डॉ. मधेपुरी सहित सभी सदस्यों द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया एवं भूरि-भूरि प्रशंसा भी की गयी |

डॉ. मधेपुरी ने केबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में महिला सशक्तिकरण नीति 2015 के तहत सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने के बाबत नीतीश सरकार के सारे केबिनेट सदस्यों को मधेपुरा की जनता की ओर से साधुवाद देते हुए कहा कि हमलोग राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं के स्वामित्व व नियंत्रण में बढ़ोतरी होने वाले ऐसे प्रस्ताव का हृदय से बारम्बार सराहना करते हैं |

CM Nitish Kumar with his cabinet .
CM Nitish Kumar with his cabinet .

आप यह भी जानें कि जब नीतीश सरकार द्वारा बालिकाओं के बीच पोशाक एवं साइकिल वितरण योजनाओं का श्री गणेश किया गया था तो बिहार के गाँवों की बेटियों में गजब का उत्साह देखने को मिला था | खेत-खलिहान से गुजरते हुए उड़ते पंछियों की तरह कतारबद्ध होकर स्कूल जाती बच्चियों को देखकर समाज के हित चिंतकों का मन जिस तरह झूम उठा था उसी तरह इस योजना के लागू होने से पुनः बिहार के गाँवों की आधी आबादी जाग उठेगी और शेष के चेहरे खिल उठेंगे | जो महिला कभी शहर तक नहीं पहुँची थी वही अब रजिस्ट्री ऑफिस तक पहुंचेगी | जो कभी अपना नाम तक लेने में संकोच करती थी वही अब पति का नाम भी बेहिचक बताएगी |

डॉ. मधेपुरी ने निज संवादाता से कहा कि सरकार यदि हस्ताक्षर करने वाली महिलाओं को 3% की और अतिरिक्त छूट देने की घोषणा तथा ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत शौचालय सहित घर की महिलाओं को 2% और स्पेशल छूट (मुखिया जी के प्रमाण-पत्र पर) देने की घोषणा कर दे तो निश्चय ही गाँधी-कस्तूरबा का गाँव शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण साक्षर होने के साथ-साथ शौचालययुक्त होने की दिशा में भी तेज कदम बढ़ायेगा |

मधेपुरा अबतक के अनुसार डॉ. मधेपुरी के ऐसे प्रस्तावों को यदि नीतीश सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर स्वीकार कर लिए जाँय तो निश्चय मानें कि चाँद जैसी शीतल ग्रामीण महिलायें तत्कालिक प्रभाव से ही जागरुकता की सीढियां चढ़ती हुई सूरज से ऊर्जा प्राप्त कर ऐसी बन जाएगी कि उन्हें घूरने से पहले ही सबकी नजरें झुक जाया करेंगी |

सम्बंधित खबरें


मधेपुरा में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई ईद

ईद एक अनूठा त्योहार है | यह किसी भी रूप में दुनियावी तौर-तरीकों से जुड़ा नहीं है | ईद एक पूर्ण अध्यात्मिक महत्व का पर्व है | यह ऐसा अदभुत पर्व है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह से यही इबादत करते हैं कि अल्लाहताला उन्हें आंतरिक ऊर्जा दे, शक्ति दे ताकि रमजान के पूरे महीने तक लोग उनकी इबादत करते रहें और अल्लाह के आदेशों को सिर आँखों पर रखें |

मधेपुरा में भी ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | सुबह से ही लोग मधेपुरा ईदगाह में जमा होने लगे | ईद के नवाज के बाद सभी एक-दूसरे से गले मिले, ईद मुबारक कहने लगे | क्या बच्चे ! क्या बूढ़े !! महिलायें भी खुशियों से घरों में झूम उठीं | उन्हें खुशियाँ इस बात की नहीं होती कि रमजान का महीना आज समाप्त हो गया बल्कि खुशियाँ इस बात की होती है कि पूरे महीने नियम के साथ इबादत पूरी कर ली |

Eid at Madhepura
Eid at Madhepura

खुशियों के ऐन मौके पर भारतरत्न डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की तरह गीता और कुरआन में समभाव रखनेवाले गाँधी-लोहिया-जयप्रकाश एवं भूपेन्द्र-भीम-कर्पूरी के शिष्यों में से मधेपुरा के सर्वाधिक शिष्यों ने आज दिल से दिल मिलाकर ईद मिलन किया | यूँ प्रत्येक वर्ष सांसद से लेकर विधायक तक, विधान परिषद से लेकर जिला परिषद व नगर परिषद सदस्य तक सदा ईद मिलन करते आ रहे हैं और आगे भी करते ही रहेंगे | लेकिन डॉ. मधेपुरी द्वारा मिलने का क्रिया-कलाप तो अद्वितीय  है, अदभुत है | यह भी जानें कि डॉ कलाम का उनपर अदभुत असर भी तो है | उनकी बातों को डॉ. मधेपुरी अपने ह्रदय में हमेशा प्रकाशवान बनाये रखते हैं | वह बात यही है – “ये आँखें दुनिया को दुबारा देख नहीं सकती , इसलिए तुम्हारे अन्दर जो बेहतरीन है वह दुनिया को देकर जाना | ”

रमजान से कुछ दिन पहले की बात है | डॉ. मधेपुरी अपने घनिष्ठ मित्र डॉ.शमशाद के प्रोस्टेट ऑपरेशन के दरमियान उन्हें देखने पटना पहुँच गये | खैरियत जानकर वापस आये ही थे कि चन्द दिनों के बाद ही वे गुजर गये | उनके जनाजे को मस्जित में उठाते वक़्त कन्धा देकर डॉ.मधेपुरी कब्रगाह तक गये | वहाँ घंटों ठहरे और अंतिम दर्शन भी किये | अन्त में मिट्टी देने के वक्त उनके नैयनों से आंसू भी टपक पड़े |

Dr Madhepuri greets at Eidgaah .
Dr Madhepuri greets at Eidgaah .

और आज रमजान के अंत में ईद के दिन ईदगाह जाकर अपने दूसरे मित्रों एवं दोस्त मोहम्मद यूनुस से गले मिलकर ईद मुबारक किया और अन्त में अपने पैतृक संस्था टी.पी.कालेज के अवकाश प्राप्त आदेशपाल हाजी मनीरुद्दीन से भी खलुस हृदय से गले मिलकर खूब ईद मुबारक किया तथा आजू-बाजू में खड़े ईद मिलन करनेवालों से यही कहा –

होली ईद मनाओ मिलकर, कभी रंग को भंग करो मत !

भारत की सुन्दरतम छवि को अरे बन्धु बदरंग करो मत !!

सम्बंधित खबरें


श्रमदीप मगर वह सर्वोत्तम जो फूल खिलाते रेतों में !!

मधेपुरा जिले के उत्तर-पूरब सीमा से सटा है अररिया जिला | वहाँ के नढ्की, तमघट्टी एवं पहुंसरा गाँव जो कल तक मधेपुरा जिले के टेंगराहा-सिकियाहा गाँव की तरह मिनी चम्बल के नाम से मशहूर था , वही आज सब्जी उत्पादन का केन्द्र बन गया है | जिस जमीन पर कभी बंदूकों की आवाज़ गूंजती थी वहीँ के खेतों में आज हरी-भरी सब्जियां लहलहा रही है | दर्जनों दिगभ्रमित युवक बन्दूक-गोली का परित्याग कर अपनी मिहनत की बदौलत सोना उपजा रहे हैं | भटक रहे युवाओं को राह दिखाने के लिए अपने श्रमदीप का प्रकाश फैला रहे हैं | एक हजार एकड़ जमीन में आधुनिक तरीके से सब्जी ही नहीं बल्कि मक्का-गेहूं, सूर्यमुखी, दलहन, तेलहन, आदि नगदी फसलों की खेती कर रिकॉर्ड उत्पादन कर रहे हैं |

455463952_640

रानीगंज दौरे के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिन मौसम उगाई गोभी की टोकरी भेंट किये जाने पर उन्होंने किसानों को सरकारी सहयोग का भरोसा दिया जिसके तहत मुख्य-सचिव ने दो-दो पोली हाउस बनवाकर बीज से पौधे उगाने में किसानों की मदद की |

sansad madhepura sharad yadav
Sansad Madhepura Sharad Yadav

काश ! राष्ट्रीय नेता शरद यादव यदि डॉ मधेपुरी की सलाह पर टेंगराहा के इर्द-गिर्द की हजारों एकड़ परती-परांट जमीन को सरकार के “बंजर भूमि सुधार आयोग” की टीम लाकर दिखा दिए होते तो आज वह बंजर भूमि भी सोना उगलता , जहाँ के दिगभ्रमित युवाओं द्वारा लोकनायक के समक्ष हथियार समर्पित किया जा चुका था |

अररिया के गांवों की समृद्धि के लिए धन्यवाद के पात्र हैं – शिक्षित बड़े किसान मलय कुमार सिंह , रामकुमार मेहता, शिवदयाल मेहता, जिनके श्रम के फलस्वरूप गाँव में शहर की सारी सुविधाएँ उपलब्ध होती जा रही है और साधुवाद के पात्र हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ! अररिया के गांवों के लोग अब गुनगुनाने लगे हैं –

कुछ दीप जलाते हैं छत पर ,

कुछ दीप जलाते खेतों में !

श्रमदीप मगर वह सर्वोत्तम ,

जो फूल खिलाते रेतों में !!

Dr. Madhepuri
Dr. Madhepuri

टेंगराहा के बाबत मधेपुरा अबतक द्वारा पूछे जाने पर डॉ मधेपुरी ने कहा कि मैं अभी भी पूर्णरुपेन आशावान हूँ कि कभी-न-कभी श्रमदीप के पुजारी टेंगराहा निवासी श्री दिगम्बर प्र. यादव (अवकाश प्राप्त कृषि पदाधकारी ,पूर्णिया सरकारी कृषि फार्म) जो बार-बार बिहार सरकार द्वारा पुरस्कृत होते रहे हैं – को एक-न-एक दिन “देवेन्द्र धाम ” से प्रेरणा मिलेगी और प्राचार्य श्यामल किशोर द्वारा स्थापित देवेन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय से दूर-दूर तक परती-परांट दिखने वाला वह वंजर भूमि आज नहीं तो कल, सब्जी उत्पादन केन्द्र बनने के साथ-साथ मक्का,गेहूं,सूर्यमुखी,दलहन-तेलहन आदि नकदी फसलों से लहलहा उठेगा और इस कारनामे को देखने के बहाने भी “देवेन्द्र धाम ” में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती चली जाएगी | कल्याणकारी शिव इलाके के लोगों का शोक हरण कर एक नया “अशोक नगर” स्थापित करेगा |

devendra dham tengraha
Devendra Dham Tengraha

 

सम्बंधित खबरें